WhatsApp DP कौन-कौन देखता है? कैसे Check करें? whatsapp ki dp kisne dekha kaise check kare

WhatsApp DP कौन-कौन देखता है? कैसे Check करें? whatsapp ki dp kisne dekha kaise check kare

आज हर इंसान WhatsApp का उपयोग करता है। WhatsApp में हम Status डालते हैं, Messages करते हैं और अपनी DP (Display Picture/प्रोफाइल फोटो) भी लगाते रहते हैं। whatsapp ki dp kisne dekha kaise check kare बहुत बार हमारे दिमाग में सवाल भी आता है – “क्या पता मेरी DP किस-किस ने देखी होगी?”

मगर दोस्तो असली हकीकत तो यह है कि WhatsApp Officially ऐसा कोई भी Feature अभी तक नहीं दिया है जिससे हम और आप सीधा देख सकें कि किसने आपकी अथवा हमारी DP (Profile Photo) देखी है।

यदि फिर भी आपको इस टॉपिक को Detail में समझना हैं।

WhatsApp DP देखने के लिए Privacy Settings open करें।

WhatsApp में हम और आप अपनी whatsapp की DP किसे दिखाना चाहते हैं, यह हमारे ऊपर पूरी तरह से Control में होता है।

1. Everyone (सभीको)

मित्रों यदि आप यह Option चुनते हैं तो हो सकता है आपके Contact List में हो या न हो, मगर कोई भी आपकी DP देख सकता है।

2. My Contacts (सिर्फ Contacts को)

दोस्तों यह Option चुनने पर केवल मात्र वही लोग आपकी DP देख पाएंगे जिन लोगों के मोबाइल Numbers आपके Phone में Save हैं।

3. My Contacts Except… (कुछ Contacts छोड़कर)

इस Option से अलग आप चाहें तो कुछ खास अपने लोगों को अपनी whatsapp DP देखने से रोक सकते हैं उन्हें मना कर सकते हैं।

4. Nobody (कोई नहीं)

दोस्तों यदि आप यह Option चुन लेते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी whatsapp DP को नहीं देख पाएगा।

Setting को बदलने के लिए यह करें :
WhatsApp → Settings → Privacy → Profile Photo

क्या WhatsApp में DP Viewer Check करने का Option है या नहीं है?

जवाब है – बिल्कुल भी नहीं।
दोस्तों यदि WhatsApp आपके Status Viewers को दिखाता है लेकिन WhatsApp DP देखने वालों की List नहीं दिखाता क्या है इसका कारण।

दोस्तों इसका मुख्य कारण है Privacy Policy

  • WhatsApp End-to-End Encryption का option भी देता है।
  • दोस्तों किसी की wtsp DP देखना Private Action गलत माना जाता है।
  • यही वजह से WhatsApp इसे DP को Track या Show नहीं करता, नहीं दिखाता है।

क्या Third-Party Apps से पता लगाया जा सकता है?

Google Play Store और Internet पर ऐसे बहुत सारे Apps मिलते हैं जो दावा तो करते हैं –
“WhatsApp DP Viewer Check करें, कौन आपकी DP देखता है पता करें।”

लेकिन हकीकत सच्चाई कुछ इस प्रकार है:

  • ये Apps बिल्कुल Fake गलत होते हैं।
  • ये आपकी Contact List, Photos और Messages चोरी कर सकते हैं डेटा बेच सकते हैं, सावधान रहें सतर्क रहें।
  • Mobile को Slow भी कर सकते हैं और Hack होने का पूरा खतरा बना देते हैं।

इसलिए ऐसे Apps कभी भी Install न करें Download न करें।

WhatsApp DP की Privacy को बढ़ाने सुरक्षित करने के लिए Tips

  1. Privacy Settings में “My Contacts” या “My Contacts Except…” का इस्तेमाल या उपयोग जरूर करें।
  2. अजनबी Ankown Numbers को जरूर Block कर देंगे।
  3. Wtsp की DP में Personal या Banking Related Photo बिल्कुल भी न लगाएँ।
  4. इस तरह के सभी Fake Apps से बचें जो wtsp DP Viewer बताने का दावा करते हैं।
  5. WhatsApp को Regular Update करके Install करें जिससे आपके मोबाइल की Security बेहतर बनी रहे।

FAQs – WhatsApp DP से जुड़े हुए जरूरी सवाल और उनके जवाब।

Q1. क्या WhatsApp Status की तरह wtsp की DP Viewers देख सकते हैं क्या?
बिल्कुल भी नहीं, WhatsApp केवल मात्र Status Viewers ही दिखाता है, whatsapp की DP Viewers नहीं।

Q2. क्या कोई भी Third-Party App सच में ही wtsp DP Viewers दिखा सकती है?
बिल्कुल भी नहीं, ये सिर्फ Scam होते हैं। WhatsApp ऐसी कोई भी जानकारी किसी App को बिल्कुल भी show नहीं करता है।

Q3. अगर मैं किसी की wtsp DP बार-बार देखूँ तो क्या उन्हें पता चले सकता है क्या?
बिल्कुल भी नहीं, उन्हें किसी भी प्रकार का Notification जानकारी अथवा Alert मैसेज नहीं जाएगा।

Q4. अगर किसी ने अपनी wtsp की DP फोटो हटा दी है तो इसका मतलब क्या है?
हो सकता है शायद उसने Privacy “Nobody” पर क्लिक कर ली हो या आपको Block ही कर दिया हो, शायद।

दोस्तों, WhatsApp में कोई भी ऐसा Feature अभी तक नहीं आया है जिससे हम और आप जान सकें कि आपकी wtsp की DP की फोटो किसने देखी।

  • आप सिर्फ केवल यह Control कर सकते हैं कि आप आपकी DP कौन देखे और कौन नहीं देखे।
  • किसी भी Third-Party App पर भरोसा भूलकर भी न करें क्योंकि वे सभी Fake और Unsafe Apps होती हैं।
  • अपनी मोबाइल की Privacy Safe रखने के लिए WhatsApp Settings सही तरीके से Manage करें।

इसलिए दोस्तों अगली बार आपसे जब कोई भी पूछे “WhatsApp DP Viewer कैसे देखें?” तो यह बात याद रखना – इसका कोई Direct तरीका बिल्कुल भी नहीं है।

Leave a Comment