नमस्कार दोस्तों यदि आप सर्च कर रहे हो train ticket booking onlinee तो आपने सही पोस्ट ओपन किया है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देने वाले हैं ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए क्या करना पड़ता है? तो अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हो और आपको नहीं पता ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए क्या करना पड़ता है? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए पोस्ट पसंद आए अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि और भी लोग इस पोस्ट का लाभ ले सकें ऐसे ही जानकारी की वीडियो यूट्यूब पर देखने के लिए हमारे चैनल Gautam Technical Point पर जाएं।
Mobile se train ticket book kaise kare| train ticket booking online
दोस्तों ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC ACCOUNT CREATE करना होता है, उसके बाद आप घर बैठे रेलवे टिकट कितने दिन पहले बुक किया जा सकता है? कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक कैसे करें। ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको 4 चरणों से होकर गुजरना पड़ता है जो कि आप नीचे विस्तार से पढ और समझ सकते हैं। रेलवे टिकट बुक करने के लिए कौन सा ऐप?
इसे भी पढ़ें:
> Airte सिम की Call History PDF डाउनलोड करें|
> मैप में अपना घर HD में देखें।
> मोबाइल को fast चार्ज कैसे करें।
> Incoming call की 3 खूफिया सैटिंग्स आपको पता है क्या।
> दूसरे का फोन काल अपने मोबाइल पर सुनें। >आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें PDF
मोबाइल से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC पर Account बना लेना है जिसके बाद आपको IRCTC की तरफ से एक USERNAME और Password दिया जाता है, उसी से आप अपना ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। Train ticket book kaise kare app
सर्वप्रथम IRCTC APP डाउनलोड कर लें उसके बाद USERNAME PASSWORD डालकर Login कर लें, Login करने के बाद क्या करेंगे। ट्रेन का टिकट बुक करना है
1. Train Ticket वाले विकल्प पर क्लिक करें।
2. From पर क्लिक करके यात्रा शुरू करने का स्टेशन नाम डालें । टिकट बुक करने की वेबसाइट
3. To पर क्लिक करके उस स्टेशन का नाम डालें जहां आप जाना चाहते हैं, गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
4. उदाहरण – Allhabad To Delhi
5. Class पर क्लिक करके अपनी पसंदीदा Class चुने जिसमें आप यात्रा करना चाहते हैं। गूगल पर से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें
जैसे, SL (Seeper Class), 3AC, 2AC, 1AC
6. कैलेंडर पर क्लिक करके यात्रा की तारीख डालें। टिकट बुक करने की वेबसाइट
7. Search Train पर क्लिक करें। Train ticket book kaise kare online
8. अब उन सभी ट्रेनों की सूची पूरी जानकारी के साथ दिखाई देंगी जैसे Train नंबर, ट्रेन का नाम, ट्रेन का किराया, कौन कौन से दिन चलती है, आदि।
9. Passenger Details पर क्लिक करके यात्रा करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी डालें। train ka ticket kaise book kare mobile se
जैसे यात्री का नाम, उम्र, महिला अथवा पुरुष, सीट Preference पर क्लिक करके चाहे तो बता सकते हैं कि आपको कौन सीट चाहिए जैसे साईड की सीट, बीच की सीट , ऊपर की सीट आदि फिर Add पर क्लिक कर दें।
10. 1 ही टिकट में कई लोगों का नाम डालने के लिए Add New पर क्लिक करके और यात्री का नाम डाल सकते हैं।मोबाइल से टिकट कैसे बुक करें
11. Preview Details पर क्लिक करके पूरी जानकारी चेक कर लें यदि सभी जानकारी सही डाली है तो Captcha Code डालकर Proceed To Pay पर क्लिक करें। मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन
12. अब आप यहां क ई तरह से पेमेंट कर सकते हैं और फिर टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे UPi , Internet Banking, Wallet, आदि। ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
13. आप चाहे तो Wallet से पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि वो बहुत आसान रहता है और यदि कभी टिकट कैंसल हो गई तो उसका रिफंड आपके वालेट में ऐड हो जाता है।mobile se online ticket kaise book kare
14. उसके लिए पहले आपको Wallet में पैसा ऐड करना पड़ता है। मोबाइल ट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइन
15. अब आप वालेट पर क्लिक करके पेमेंट कर सकते हैं आपके IRCTC में रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा जिसको डालने के बाद पेमेंट प्रोसेसर पूरा होते ही ट्रेन टिकट डाउनलोड कर सकते हैं और रेलवे आपके Gmail पर भी टिकट भेज देता है चाहे तो वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं। mobile se train ka ticket kaise book karen
उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट mobile se train ticket book kaise kare पसंद आई होगी कृपया इस पोस्ट को व्हाट्सएप एवं फेसबुक पर शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग जान सके Train Ticket book kaise kare