irctc account kaise banaye in hindi : यदि आप सर्च कर रहे हो irctc account kaise banaye तो आपने सही पोस्ट ओपन किया है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं कि irctc account kaise banaye तो अगर यह पोस्ट आपको पसंद आती हैं तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करें जिससे और भी लोग जान सके irctc account kaise banaye और इस पोस्ट का लाभ उठा सकें एवं इसी तरह की जानकारी की वीडियो यूट्यूब पर देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Gautam Technical Point पर जाएं जहां पर इसी तरह की बहुत सारी वीडियो पहले से ही डाली जा चुकी हैं।
क्या है IRCTC |
IRCTC का Full Form (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन होता है, भारतीय रेलवे ने IRCTC के नाम से Website और App बनाया हुआ है जहां से आप घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए लम्बी लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा, ट्रेन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट या ऐप पर अकाउंट बनाना पड़ता है इसके बाद आप घर बैठे आसानी पूर्वक ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और उसे टिकट पर यात्रा कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं, irctc account create new account online
इसे भी पढ़ें:
> Airte सिम की Call History PDF डाउनलोड करें|
> मैप में अपना घर HD में देखें।
> मोबाइल को fast चार्ज कैसे करें।
> Incoming call की 3 खूफिया सैटिंग्स आपको पता है क्या।
> दूसरे का फोन काल अपने मोबाइल पर सुनें। >आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें PDF
IRCTC Account कैसे बनाएं 2023 | IRCTC Account Kaise Banaye
दोस्तों irctc पर अकाउंट बनाने के लिए आप दो तरीके से अकाउंट बना सकते हैं पहले है IRCTC Rail Connect ऐप के जरिए और दूसरा है www.irctc.co.in पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं तो इस पोस्ट में हमने आपको irctc app से Account बनाना बताया है, तो आइए जानते हैं कि irctc id kaise banaye in hindi.
Step #1. IRCTC RAIL ऐप Install करें।
सर्वप्रथम Play Store पर जाकर irctc rail connect ऐप डाउनलोड करके Install करें और ओपन करके जो भी परमिशन मांगे उसे Allow कर देना है। irctc.co.in registration
Step #2. Login पर क्लिक करके Register करें।
होम पेज पर आने के बाद लोगों पर क्लिक करें उसके बाद नीचे रजिस्टर पर क्लिक करके अकाउंट बनाना है। IRCTC ka user ID
Step #3. User Registration में Details डालें।
इस पेज में मांगे गए सभी जानकारी सही-सही भरे जैसा कि नीचे हमने विस्तार से बताया हुआ है।
• Mobile Number : वही मोबाइल नंबर दे जो मोबाइल नंबर चालू स्थिति में हो क्योंकि उस नंबर को ओटीपी OTP के जरिए वेरीफाई किया जाता है। irctc account create kaise kare 2023
• Gmail ID : एक जीमेल आईडी देनी है जिस पर कभी टिकट बुक करने पर टिकिट पीडीएफ फाइल में आपको भेजी जाती है और कभी आपका अकाउंट फॉरवर्ड करना हुआ हूं तो भी जीमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है इसलिए एक जीमेल आईडी देना भी अति आवश्यक है। irctc id kaise banaye
• Username : टिकट बुक करने के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है तो यहां पर वही username बनाना है जो आपने पहले कभी नहीं बनाया हो। irctc ki id kaise banaye
• Password : एक मजबूत पासवर्ड बनाएं जिसके बारे में हर कोई सोच न सके जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहे।
जैसे ( कोई नाम, स्थान का नाम, जन्म तिथि नंबर और सिमबल के साथ)–Kanpur63#
• Confirm Password : जो पासवर्ड आपने ऊपर डाला हुआ है वहीं पासवर्ड को दोबारा नीचे वाले बाक्स में डालें।
• First Name : अपने नाम का पहला शब्द जैसे मेरा नाम अरूण कुमार गौतम है तो First Name में अपना नाम डालें।
• Middle Name : अपने नाम का दूसरा शब्द चाहे तो डालें अथवा छोड़ भी सकते हैं यह वैकल्पिक है।
• Last Name : अपने नाम का अन्तिम शब्द डालें अथवा छोड़ सकते हैं यह भी वैकल्पिक है।
• जन्म तिथि : कैलेंडर पर क्लिक करके अपनी जन्मतिथि डालें। irctc account create kaise kare
• Gender : यहां पर आप अपना Gender का चुनाव करें महिला अथवा पुरुष जो भी हैं।
• Nationality : इस विकल्प में आप अपनी राष्ट्रीयता का चुनाव करें आप भारतीय है ।
• Security Question : इस पर क्लिक करके किसी एक Question का चुनाव करें ( यह क्या है: भविष्य में कभी आप Username अथवा Password भूल गए तो रिकवरी में यह पूछा जाता है क्योंकि यह Question और Answer केवल आपको पता है तो जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपका अकाउंट हैक नहीं कर सकता। irctc username kaise banaye
• Accupatio : यह भी वैकल्पिक है चाहे तो जानकारी भरे अथवा छोड़ सकते हैं ।
• Marital status : यह भी वैकल्पिक है भरे अथवा छोड़ दें कोई परेशानी वाली बात नहीं है।
• Next : ऊपर की सभी जानकारी सही सही भरने के बाद Next पर क्लिक करें।
Step #4. Address Details भरें।
यहां पर आप अपना पूरा पता डालें जो आपके आधार कार्ड पर दिया रहता है पिन कोड के साथ में, डरे नहीं irctc पर आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
> Residence Address : आप अपना पूरा पता डालें।
> Copy Residenc Office address : इस बाक्स पर टिक मार्क कर के रखना है वरना आफिस का पता अलग से डालना पड़ेगा, चाहे तो अनटिक रखकर आफिस का पता डाल सकते हैं। irctc par new account kaise banaye
> Street : इसमें आप अपना गांव मोहल्ला या आप शहर से विलांग करते हैं, तो गली सोसायटी का नाम मकान नंबर डालें।
> Area : यहां पर आप अपना area ग्राम सभा, सोसायटी डाल सकते हैं।
> Select Country : यहां पर क्लिक करके अपने देश का नाम पर क्लिक करें भारत India.
> Pin Code : यह कोड आपके आधार कार्ड के पीछे दिया रहता है उसे डालें 6 अंक का रहता है।
> Select City : यहां पर आप अपना जिला District अथवा City का नाम डाल सकते हैं।
अब आप Post office पर सिलेक्ट करने के बाद Register पर क्लिक करें लो आपका irctc account बन कर तैयार हो गया है अब आपके Screen पर Congratulations का एक मैसेज आ गया होगा।
Step #5. Mobile & Gmail Verification करें।
रूको भाई अभी भागों मत अभी मोबाइल नंबर और Gmail ID को वेरीफाई करना बाकी है इसके लिए Ok पर क्लिक करें irctc ka username kaise banaye
Login ID , username और पासवर्ड डालें अब यहां पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर अलग-अलग OTP आया होगा , OTP डालकर वेरीफाई करें।
Step #6. Irctc Login पिन बनाएं।
मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद Congratulations का मैसेज होगा उसके ठीक नीचे ok पर क्लिक करें।
> Enter Pin : यहां 4 अंक का कोई भी एक पिन डालें और उसे याद रखें लागिन करते समय यह पिन मांगता है तब लागिन होता है।
> Confirm Pin : वही Pin दोबारा से यहां डालें और Submit कर दें।
यदि Pin Generate करने का आप्शन नहीं आ रहा है तो Username और पासवर्ड डालकर लागिन करें Login पिन Generate का विकल्प आ जाएगा।
IRCTC पर Account कैसे बनाएं विडियो देखें।
FAQ : IRCTC से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले Questions
Question 1. irctc id kaise banaye in hindi.
Answer: irctc पर 2 तरीके से अकाउंट बना सकते हैं 1. IRCTC RAIL CONNECT APP के जरिए और दूसरा www.irctc.co.in पर जाकर आसानी पूर्वक अकाउंट बना सकते है जिसके लिए आपके पास चालू स्थिति में एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।
Question 2. Mobile Se Train Ticket book कैसे करें।
Answer : Username और पासवर्ड डालकर लागिन करें train वाले विकल्प पर क्लिक करें From पर प्रारंभिक यात्रा स्टेशन का नाम और To पर जहां जाना है, स्टेशन का नाम डाल कर सर्च करें।
Conclusion
यह पोस्ट Irctc account kaise banaye के बारे में लिखा गया है , उम्मीद करता हूं कि आप को पोस्ट पसंद आई होगी कृपया पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को whatsapp फेसबुक पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस पोस्ट का लाभ ले सकें।