दोस्तों आज के जमाने में हर किसी के पास एक से बढ़कर एक फोन है आज देखा जाए तो हर फैमिली मेंबर के पास एक मोबाइल है, फिर चाहे वह सस्ता हो या महंगा दोस्तों आज के इस मोबाइल के जमाने में कौन सा मोबाइल खरीदे जिससे मोबाइल का बैटरी जल्दी डाउ़न हो जाता है कुछ समझ में नहीं आता है, बैटरी जल्दी चार्ज करने की सेटिंग हिंदी में जाने के लिए इस पोस्ट में बने रहे।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें?
मोबाइल Slow चार्ज क्यों होता है?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बता दिया है कि मोबाइल कंपनी अपनी तरफ से मोबाइल में सेटिंग दिए रहती है फास्ट चार्जिंग के लिए लेकिन हम आपको पता नहीं रहता है तो आज की टिप्स और ट्रिक्स में आपको बताने वाला हूं मोबाइल की फास्ट चार्जिंग सेटिंग चालू कैसे करें।
मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज कैसे करें?
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मोबाइल जल्दी चार्ज कैसे करें अगर आपके मोबाइल में सेटिंग नहीं है तो मैं आपको लास्ट में बताने वाला हूं कि आपके मोबाइल में सेटिंग कैसे चालू होगी।
Samsung के मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें?
मित्रों अगर आपके पास कोई भी Samsung का मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल में यह सेटिंग कर लें जिससे आपका Samsung का मोबाइल फास्ट चार्ज होने लगेगा।
1. आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
2. Battery and device care की सेटिंग पर क्लिक करें।
3. अब आप यहां बैटरी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
4. More battery के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. यहां आपको फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलेगा उसे On कर दें।
6. इन सभी सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको कुछ बातों को ध्यान रखना है जो कि हमने नीचे बताया हुआ है।
7. आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए WiFi, blutooth, internet data सब कुछ पूरी तरह से बंद रखें।
8. अगर आप अपने मोबाइल फोन को Flight Mode पर लगाकर चार्ज करते हैं, तो इससे आपका मोबाइल जल्दी चार्ज होता है।
तो दोस्तों अगर आपके पास Samsung का मोबाइल है और आप उसे फास्ट चार्ज करना चाहते तो आप इन सभी सेटिंग कर लेना है और हमारे द्वारा बताए गए सभी निर्देशों का पालन करना है।
Realme के मोबाइल को फास्ट चार्ज कैसे करें ?
अगर आपके पास Realme का फोन है, और आप उसे फास्ट चार्ज करना चाहते हैं तो नीचे बताएं गए सेटिंग कर लें।
1. सर्वप्रथम फोन की सेटिंग में जाएं।
2. अब battery की सेटिंग पर क्लिक करें।
3. इसके बाद more battery setting पर क्लिक करें।
4. यहां पर आपको देखने को मिलता है optimise night charging.
5. इस सेटिंग को On कर दें।
6. इन सभी सेटिंग को कर लेने के बाद नीचे बताए गए नियमों का पालन करें।
7. मोबाइल फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए Wi-Fi bluetooth internet data, इन सभी को पूरी तरह बंद रखें।
8. अगर आप मोबाइल को Flight Mode पर लगाकर चार्ज करते हैं, तो मोबाइल आपका जल्दी चार्ज होता है।
किसी भी अन्य फोन को जल्दी चार्ज कैसे करें ?
अगर आपके पास किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन आया और आप उसे पास चार्ज करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए सेटिंग को ऑन करें।
अगर यहां सेटिंग आपको मोबाइल में है तो ठीक नहीं तो आप नीचे बताए गए ऐप को डाउनलोड कर ले जिससे आपका मोबाइल फास्ट चार्ज होने लगेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें
App को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप ही साहेब का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको मोबाइल की चार्जिंग फास्ट हो जाता है यानी आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते हैं। इस ऐप को 10M लोगों ने डाउनलोड किया है 4.2 की rating इस पर।
मोबाइल फास्ट चार्ज करने वाला App को मोबाइल में सेटिंग कैसे करें।
1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस ऐप को Download कर लेना है फिर Install कर लेना है।
2. App को सभी परमिशन देने के बाद ऐप को ओपन करें।
3. दोस्तों आप अपने मोबाइल को जब भी चार्जिंग में लगा है तो इस ऐप को ओपन कर ले।
4. App ओपन करने के बाद App को optimise पर क्लिक करके छोड़ दें।
5. अब आप इसका रिजल्ट देख करके चौक जायेंगे।
तो कुछ ऐसे करें मोबाइल को फास्ट चार्ज।
दोस्तों मैंने आपको बताया मोबाइल की सेटिंग फोन करके और ऐप की मदद से आप अपने मोबाइल को फास्ट चार्ज कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यार आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमें सोशल मीडिया पर फालो और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।