अधिकतर लोग यही समझते हैं कि Gmail और Email एक ही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, Email और Gmail में बहुत से अंतर होते हैं, जिनके बारे में अक्सर लोगों को नहीं मालूम नहीं होता है और कुछ लोग Email ID बना तो लेते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि Email क्या होता है, और Email बनाने के बाद वे लोग अपना Password भी भूल जाते हैं। लेकिन Email और Gmail बिल्कुल भी एक समान नहीं होते हैं, और Email और Gmail के बीच का अंतर समझना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज के समय में Email एवं Gmail दोनों ही चीजों की लोगों को जरूरत पड़ती है, क्योंकि आज का यह युग Digital युग है और Email और Gmail का use भी अक्सर सभी जगह किया जा रहा है तो चलिए जानते हैं। Email और Gmail में क्या अंतर है। email aur Gmail me kya fark hai
यदि Email की बात किया जाए तो Email का Full Form Electronic mail होता है, और Email का उपयोग Videos Photo, Documents, PDF जैसी चीजें बिल्कुल मुफ्त में किसी को भी भेजा जा सकता है, लेकिन इस सब के लिए आपके पास Email ID होनी अतिआवश्यक है, और यह सब Process करने के लिए प्राप्त करने वाले और Sender दोनों के पास ही Internet होना आवश्यक है, क्योंकि यह Internet के माध्यम से ही भेजा और प्राप्त किया जाता हैं। email aur Gmail me kya fark hai
वहीं यदि हम Gmail की बात करें तो Gmail सिर्फ Mail भेजने का काम करता है, क्योंकि यह Google का Product है, और Email एक Electronic mail System होता है, Gmail का काम होता है केवल Services को Provide कराना और Email का काम होता है, Mail भेजना, उदाहरण के तौर पर देखे अगर किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को Mail भेजा है और @ के बाद जो भी नाम रहता है, वह Email Provider का नाम होता है जैसे:- @hotmail.com, @gmail.com, @yahoo.com, यह जितने भी हैं इन सभी में @ के बाद नाम आता है और @ से पहले आने वाला नाम Username कहा जाता है, यह जरूरी नहीं कि User हमेशा अपने naam से ही Gmail बनाए वह अपने हिसाब से अपना Username Select भी कर सकता है।
Email भेजने का काम केवल गूगल ही नहीं बल्कि बहुत से कंपनियां भी करती हैं, Gmail किसी भी कंपनी से आप दूसरी कंपनी तक आसानी से भेज सकते हैं।
तो जानिए Email क्या है?
Email यह, एक Electronic System है जिसे हम Electronic चीजों से मिलाकर कर सकते हैं, Mail को हम किसी भी Electronic चीज जैसे Computer, Mobile, Laptop का उपयोग करके Email कर सकते हैं, और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Email में किस लिए लगाया जाता है ईमेल में इसलिए लगाया जाता है क्योंकि Mail को भेजने के लिए Electronic उपकरण का उपयोग होता है, और इसे हम Electronic mail भी कहते हैं।
इसे भी पढ़ें:
घर बैठे पैसे कमाने के 25 तरीके
Email का उपयोग अक्सर सभी लोग अपने Message को दूसरे तक पहुंचाने के लिए करते हैं, Email बहुत ज्यादा तेज होता है, यह कुछ Second के अन्दर ही Receiver के पास पहुंच जाता है, और Email का उपयोग अक्सर सभी लोग Message भेजने के लिए ही किया करते हैं, ठीक वैसे ही जैसे पुराने जमाने के लोग डाकघर जाकर अपनी चिट्ठी को लेकर दूसरे तक भेजते थे लेकिन अब Technology Development हो गया है, इस वजह से Email चल गया है, और Email के द्वारा आसानी से अपने Message को दूसरे तक पहुंचाया जा सकता है, और पहुंचाया जा रहा है।
Gmail क्या होता है?
अभी तक हमने आपको Email के बारे में बताया लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा कि Gmail क्या होता है, Email एक तरह का Service Provider है, जोकि Email भेजने की सुविधा देता है जैसे कि अगर आपके पास किसी की Service ही नहीं होगी तो आप उस Products का उपयोग कैसे कर सकते हैं, ठीक इसी तरह से Email के साथ भी Gmail एक Mail Provider करने वाली Company है, जोकि Free में Digital Store को भेजती है और Receive करती है, एवं यह Google की एक कंपनी है जो कि 1 अप्रैल 2004 में लांच किया गया था तथा अब सभी लोग अधिकतर Gmail का इस्तेमाल करते हैं।
क्या होता है? Email Address
Email Adress एक Virtual ID होती है एवं यह सभी Email Address Users के पास उपलब्ध होती है, Email Adress का उपयोग Letter की तरह किया जाता है, जोकि कुछ ही Second में दूसरे तक पहुंच जाता है, जैसे कि पहले जब हम Letter लिखते थे तो उस पर अपना Adress भी डालते थे ताकि Receiver को पता चल सके कि किसने Message भेजा होगा, ठीक इसी तरह से Email Adress भी Receiver को पता चल सके कि किसके द्वारा mail आई है इसलिए प्राप्त करा जाता है।
अगर Internet पर इस तरह से Search करते हैं कि मेरी Gmail Id क्या है, तो आपको इसमें कोई भी उत्तर Answer नहीं मिलेगा क्योंकि Gmail Id नहीं होती है, यह एक Service होती है जो कि अलग-अलग तरह की होती है, और अधिकतर User Gmail Service का ही उपयोग करते हैं, जैसे कि हमने आपको पहले भी बता दिया था जो कि Last में @ gmail.com लगता है, वह Gmail एक गूगल का Service है और जैसे कि company Provider का नाम @ के बाद लगता है, जैसे yahoo.com यानी यह Service Yahoo का होगा , और Email Virtual Id होती है ,जिसे Message आदान और प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है।
मेरी Email Id क्या है?
अगर आप अपनी Email Id पता करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपने Gmail App को Open करना होगा।
इसके बाद अगर आपका एक से अधिक Gmail Account है तो आपको Side Top में Profile का Icon दिखाई देगा उस पर Click करना होगा, इसमें आपको Email Id का पता चल जाएगा।
यदि आपका एक ही Account है तो उसके लिए आप App को Open करने के बाद + Icon पर Click करें जोकि Right Site में नीचे की तरफ दिया गया होता है।
+ Button पर Click करने के बाद आपको Email Id दिखाई देगी।
इसके अलावा Play Store पर भी आप Youtube के जरिए अपनी Email Id का Adress पता लगा सकते हैं।
यह तो था Gmail के द्वारा अपनी Id पता करने का तरीका लेकिन इसके अलावा भी और तरीके है, जिससे आप अपनी Email Id पता लगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Step By Step।
सबसे पहले आप अपने Phone की Setting को Open करें।
इसके बाद आपको User & Account पर Click करना होता है।
आप Google पर Click करें।
Google पर Click करने के बाद आपने Email Id Create किया होंगा वह सारी आपको दिखाई देंगी।
अगर आपकी अक्सर एक से ज्यादा Email Id होती है, तो आप हमेशा Email Id भूल जाते होंगे, आपको अपनी Email Id Internet पर Search करने की जरूरत नहीं पड़ेगी उम्मीद करते हूं, कि अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि आप अपनी Email Id कैसे पता लगा सकते हैं, तो अगर आपको भी अपनी Email Id पता करना है, तो हमारे इस पोस्ट द्वारा दिए गए तरीकों को अपनाएं और अपनी Email Id का आसानीपूर्वक से पता करें और आप यह भी जान गए होंगे कि Email और Gmail में क्या Difference अंतर होता है, अगर आपको हमारे इस पोस्ट द्वारा दी गई जानकारी पसंद आए तो इसे आगे भी शेयर जरूर करें।