Zomato क्या है, Zomato मे जॉब कैसे पाए, Zomato में क्या करना पड़ता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जोमैटो से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे आपको और गूगल करना नहीं पड़ेगा। तो आइए जानते हैं जोमैटो से संबंधित पूरी जानकारी।
दोस्तो यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जरूर जाएं लिंक नीचे मिल जाएंगा।
Zomato में डिलिवरी बॉय की जाब कैसे पाएं ?
दोस्तों डिलीवरी की जाब पाना बहुत ही आसान हैं डिलीवरी बाय की जोब ज्वाइन करने से पहले आपको पता करना हमको की आपके शहर में जोमैटो चल रहा है कि नहीं उसके बाद आपको इसमें ज्वाइन करना बहुत ही आसान हो जाएगा और आप घर बैठे यानी अपने शहर में एक अच्छा इनका जनरेट कर सकते हैं।
बताए गए डिलीवरी ग्वार के अनुसार देखा जाए तो एक व्यक्ति जोमैटो में इतनी कमाई कर सकता है जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण आराम से कर सके।
इसे भी पढ़ें : –
ये हैं भारत के 10 खुखांर कमांडो
यदि आप जोमैटो ज्वाइन करना चाहते हैं उसके लिए आपको कुछ बातें ध्यान रखना है जैसे :-
आप 10वी कक्षा पास हो
आपको थोड़ी अंग्रेजी आती हो जिससे आप कोई भी पता या दुकान का नाम पढ सके।
आपके पास एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन होना चाहिए जिस पर आपको आर्डर आता है।
आपके पास एक बाइक या एक साइकल होना चाहिए
यदि आपके पास बाइक है तो आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना अति आवश्यक है।
Zomato में डिलीवरी का काम कैसे करते हैं : –
आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है जब आप App को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेंगे तो वहां पर आपको पूरी ट्रेनिंग वीडियो में बताई गई है आप उसे अच्छे से देख लेंगे और ट्रेनिंग को पूरा कर लेंगे।
Zomato की सैलरी कैसे और कब मिलती है ?
जोमैटो ब्वॉय की सैलरी प्रत्येक बुधवार को उसके बैंक अकाउंट में आ जाती है। जिसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल देना पड़ता है।
आइए जान लेते हैं जोमैटो ज्वाइन कैसे करें?
यदि आप जोमैटो ज्वाइन करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए लिंक यहां पर क्लिक करके इस फार्म को फ्लिप कर देंजिसमें अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर जिससे ZOMATO ज्वाइन करना चाहते हैं, जिस शहर में जाब करना चाहते हैं उस शहर का नाम, जाब टाइम फुल टाइम/ पार्ट टाइम।और उसके बाद 12 घंटों के अंदर आपके नंबर पर जोमैटो डिलीवरी जाब करने वाला ऐप आपके पास आ जाएगा जो की Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। आप Zomato app में रजिस्टर कर लेंगे और अपने जाब को स्टार्ट कर सकते हैं।
Zomato app में रजिस्टर कैसे करें ?
(1.) आपका हमेशा चलने वाला मोबाइल नंबर,
आपका नाम, आपका पूरा पता, आपके माता-पिता का पूरा नाम, नोमिनी नाम,
(2.) कागज़ात :- आपका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक डिटैल, ड्राइविंग लाइसेंस ( यदि बाइक हो तब )
(3.) आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक/ चेक बुक को अपलोड करें आगे-पीछे दोनों तरफ का।
सारी जानकारी भर देने के 48 घंटों के अंदर आपकी आईडी चालू हो जाएगी।
यदि यह पोस्टट आपको पसंद आए हो तो अपने दोस्तोंं के साथ शेयर जरूर करें और अगर आप इसी से रिलेटेड विडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर विसिट जरूर करें।