WhatsApp 5 Best Secret tricks. मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों मैं अरुण कुमार गौतम आज फिर हाजिर हुआ हूं एक नई टिप्स और ट्रिक्स के साथ जिसमें मैं आपको बताऊंगा WhatsApp 5 secret tips. के बारे में जो अभी तक आपको किसी ने नहीं बताया होगा और ना ही आप लोगों में से किसी ने सुना होगा। मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

 

तो अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को शेयर करेंगे जिससे क्या होगा कि उन्हें भी जानकारी मिल सकेगी।

 

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि किसी का मोबाइल नंबर बिना सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कर पाएं वह भी बिना किसी ऐप के।

 

और क्या आपने कल भी ऐसा ट्राई किया है कि व्हाट्सएप पर आप इमोजी किसी को भेजते हैं दुआ इमोजी फ्लोटिंग करता हुआ जाए नहीं ना।

 

 

तो पढ़ना इस पोस्ट को लास्ट तक क्यों कि यह पोस्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है।

 

Trick No. 1 : पढ़े हुए मैसेज का हरा न होना।

 

दोस्तों हम में से बहुत सारे दोस्त ऐसे हैं जो अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में read receive के बटन को बंद करके रखते हैं उनके लिए है और अगर आपको नहीं पता है एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं। WhatsApp read receive setting क्या होता है तो मैं बता देता हूं,जब हम किसी व्यक्ति को मैसेज करते हैं तो हमारे मैसेज पर सही ✓ ✓ का निशान लग जाता है। WhatsApp tricks status

 

लेकिन जब सामने वाला हमारे मैसेज को पढ़ लेता है तो हमारे व्हाट्सएप में यही सही का निशान नीला हो जाता है जिससे हमें पता चल जाता कि सामने वाले ने हमारे मैसेज को पढ़ लिया है और इसी को कहते हैं read receive setting .

10 WhatsApp tricks

 

तो जिन भाइयों ने अपने read receive मैसेज को ऑफ करके रखा है। उनको मैं बता देना चाहता हूं कि अगर सामने वाले ने आपको वॉइस मैसेज भेज दिया तो आपका या read receive setting काम नहीं करेगा एक मोबाइल पर दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

 

आपका मैसेज हरा हो जाएगा जिससे सामने वाले को पता चल जाएगा कि आपने उसका मैसेज पढ़ लिया है।तो कौन सी ट्रिक है जिससे आप मैसेज हो या वॉइस मैसेज कुछ भी भेजेंगे तो रीड रिसिप्ट नीला नहीं होगा यानी सामने वाले को पता नहीं चलेगा।कि आपने उसके मैसेज को पढ़ लिया है।

एक नंबर से दो मोबाइल में व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

 

इस ट्रिक के लिए आप यहां पर क्लिक करके  चित्र में दिखाया गया चे सार नीचे वाले हरे रंग में जो ऐप दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल कर लेंगे  इस ऐप को इंस्टॉल कर लेंगे इंस्टॉल करने के बाद।

 

 

जब आपके पास कोई वॉइस मैसेज आता है तो उसको प्ले ना करे।उस पर थोड़ा देर टैप करके उस वॉइस मैसेज को अपने इंस्टॉल किए हुए ऐप पर शेयर कर देना और वहां से वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं । WhatsApp tricks typing और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज सुन लिया।तो है ना बेहतरीन ट्रिक।

 

Trick No. 2 : Text मैसेज को बड़ा और स्टाइलिश करके भेजना।

दोस्तों यह वाली जो ट्रिक हैं इससे आप अगर अपने फ्रेंड को कोई भी मैसेज लिखकर भेजते हो तो कुछ

इस तरह  का Text सामने वाले को दिखाईं देगा।
अगर आप इस तरह से मैसेज भेजते हो अपने फ्रेंड को तो आपसे इसका तरीका जरूर पूछेगा।इस ट्रिक को यूज करने के बाद आप अपने मैसेज में बड़े इमोजीस मूवी साउंड के साथ भेज पाएंगे। WhatsApp secret chatting.
और जो आप टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं उसे आप अलग-अलग फोंट में कलर फुल टेक्स्ट भेज पाएंगे।
मगर इस ट्रिक को यूज करने के लिए आप अपने नॉर्मल कीबोर्ड का यूज नहीं कर सकते इसके लिए आपको अलग से एक कीबोर्ड इंस्टॉल करना पड़ेगा जो कि आप यहां पर क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं और सब सेटिंग कर लेने के बाद आप अपने व्हाट्सएप में जाएंगे और जो भी टेक्स्ट मैसेज भेजेंगे आपको पहले से ज्यादा बेहतर नजर आएगा।
Trick No. 3 : Enter  बटन को Send बटन कैसे बनाएं।

 

दोस्तों सेंड वाला बटन आपने देखा होगा ऊपर होता है लेकिन क्या हो जब वह इंटर की जगह पर हो क्योंकि अक्सर क्या होता है कि जब आप किसी को जल्दी-जल्दी मैसेज करते हैं।
यानी
आप जल्दी मैसेज करते हैं तो आपको सेंड बटन दबाने में प्रॉब्लम होती है अगर आप इंटर बटन को ही सेंड बटन बना दिया जाए तो कैसा होगा आप मैसेज टाइप करेंगे इंटर बटन दबा देंगे मैसेज आपका सेंड हो जाएगा।
इसके लिए आपको क्या करना है जाना अपने व्हाट्सएप सेटिंग में वहां पर आपको चैट ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है फिर आपको Enter is send बटन को ऑन कर देना है।
अब आपका इंटर बटन सेंड बटन बन चुका है।
Trick No. 4 : नंबर बिना सेव किए व्हाट्सएप कैसे करें।
 
 
दोस्तों यह ट्रिक बहुत सारे दोस्त जानना चाहते हैं जो गूगल में हमेशा सर्च करते रहते हैं कि बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप मैसेज कैसे करें।
तो यह ट्रिक स्पेशल आपके लिए हैं दोस्तों इस ट्रिक से हैं आप किसी भी नंबर को बिना मोबाइल में सेव किए उस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज कर पाएंगे। WhatsApp tricks in hindi.जिसके लिए आपको गूगल में जाना है और वहां पर टाइप करना है।
https://wa.me/+91( मोबाइल नंबर ) 
जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
उसके बाद यहां आपके व्हाट्सएप पर भेज देगा और वहां पर आप जो मैसेज चाहे वह टाइप करके सामने वाले को भेज सकते हैं।
Trick No. 5 : एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं।

 

दोस्तों अगर आप सर्च कर रहे हैं कि मोबाइल में दो व्हाट्सएप कैसे चलाएं पांचवी ट्रैक में मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूं इसके लिए आपको कोई दूसरा ऐप इंस्टॉल नहीं करना है जो मैं तरीका बता रहा हूं। WhatsApp tricks
 
 आप 2 सेकंड में व्हाट्सएप को इंस्टॉल कर लोगे इसके लिए कोई ऐप नहीं स्टॉल करना है आपके पास जो व्हाट्सएप है उसी का क्लोन बना लेना है यानी डबल कर लेना है तो कैसे करना है चलिए मैं बताता हूं आपको चले जाना है अपने मोबाइल के सेटिंग में। WhatsApp tricks and tips.
वहां ऊपर सर्च बार में टाइप करें clone app / Double app आप दोनों में से कोई भी एक सर्च कर लेना है। WhatsApp tricks 2021 जो भी आपके मोबाइल में मिले उस पर टिक कर देना है उसके बाद आपको व्हाट्सएप दिखाई देगा वहां पर ऑन कर देना है।आपके मोबाइल में देखेंगे तो दो व्हाट्सएप दिखाई देंगे वहां पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर के सेंड व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपके यहां पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करेंगे।

Leave a comment