शेयर मार्केट किसे कहते हैं और यह काम कैसे करता है? What is share Market.
Hello friends मेरा नाम अरुण कुमार गौतम ” है और आज हम आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ बेसिक जानकारी देने वाले है जैसे शेयर मार्केट क्या है , शेयर मार्केट काम कैसे करता है, शेयर मार्केट से लोग पैसे कैसे कमाते हैं। share market kya hai
सारी जानकारी आपको इस Articles में पढ़ने को मिलने वाली है , एक Request है अगर यह पोस्ट आपको पसन्द आये तो दोस्तों को शेयर जरुर करें जिससे उन्हें भी जानकारी मिल सके stock market for beginners
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पैसा कोन नहीं कमाना चाहता है पैसा हर इंसान की जरूरत को पूरा करने में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। stock market kya hai
अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपने किसी भी सपने आसानी से पूरा कर सकते हर वो सुख खरीदा जा सकता है जो पैसे से मिलता है।
अगर आपके पास पैसा नहीं है तो सपना, सपना ही रह जाता है मगर कभी पूरा नहीं होता है।
आपने यह कहावत तो सुना होगा कि “जेब में पैसा है तो लोग कहेंगे कैसा है” आपके पास पैसा है तभी आपकी इज्जत होती हैं , आपके पास पैसा है तो रिस्तेदार, दोस्त घर बार सबकुछ आपके पास है। share market for beginners
पैसा नहीं तो कुछ नहीं।
पैसा कमाने के लिए कोई नौकरी करता है कोई Business करता है और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने पैसे दांव पर लगा कर अधिक पैसे कमाते हैं। what is share market
मगर ये लोग अधिक पैसे कहां दाव पर लगाकर पैसा कमाते हैं पहला तो है जुआ जिसे सट्टेबाजी भी कहते हैं मगर वहां 98% फेल होतै है शायद ही कोई पैसा कमा पाता है। share market basics for beginners
दूसरी जगह है शेयर मार्केट यहां पर लोग पैसा कैसे कमाया कर ते है इस पोस्ट में विस्तार से जानने वाले है।
Note: यह आर्टिकल जानकारी मात्र के लिए लिखा गया है यहां किसी को पैसे लगाने की कोई सलाह नहीं दी गई है।
अगर आप कहीं भी पैसा लगाते हैं Invest करते हैं तो उसके जिम्मेदार आप खुद है। stock market in hindi
शेयर बाजार क्या है? what is stock market
अगर शाब्दिक अर्थ में कहा जाए तो शेयर मार्केट किसी सूचीबद्ध कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदने और बेचने की जगह है। जहां पर बहुत से companies के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं यह एक ऐसी जगह हैं जहां पर कुछ लोग या तो बहुत सारे पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवां देते हैं। share market kaise sikhe
शेयर का मतलब देखा जाए तो हिस्सा होता है share बाजार वह जगह है जहां पर हम खरीदते या बेचते हैं।India भारत में ऐसे दो प्रमुख जगह है जहां पर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं share market crash
1. Bombay stock exchange ( BSE)
2. National stock exchange ( NSE)
Share शेयर खरीदना किसे कहते हैं ? share kya hota hai
शेयर खरीदे का मतलब क्या है ?
मान लो NSE या BSE में सूचीबद्ध किसी Companies ने 5 लाख शेयर जारी किया है निकाला है। share market kya hota hai
आप उस कम्पनी के नियम के अनुसार जितने शेयर खरीद लेते हैं तो आपका उतने हिस्से का उस कम्पनी में मालिकाना हक हो गया।जिसका मतलब यह है कि उस कम्पनी को Future भविष्य में मुनाफा होता है तो आपके लगाए हुए पैसे से दुगुना तिगुना या और अधिक पैसा आपको मिलेगा।
अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसा नही मिलने वाला है आपको पूरी तरह से नुकसान होने वाला है। share market me paise kaise lagaye
जितना आसान यहां पैसे कमाना है उतना ही आसान है यहां पर पैसों को गंवाना।क्योंकि Stock Market में उतार चढाव कभी भी होते रहते हैं। share market kya hai kaise invest kare
Example: मान लो आपने किसी कम्पनी के शेयर बहुत ही कम दाम में मिल रहे थे जो कि 50 रुपए/शेयर थे।
आपने 50 रुपए के price पर 1000 शेयर खरीदे और 6 माह या 1 साल बाद उस कम्पनी का मुनाफा इतना हुआ कि 50 रुपए का शेयर 150 पर पहुंच गया । stock market news
अब आपका मुनाफा हुआ 50×1000= 50,000 रूपए आपने लगाए थे। अब150×1000=1,50,000 आपको मिला तो 1,50,000-50,000= 1 लाख रुपए आपका मुनाफा हुआ है।आप अपने हिस्से का शेयर जब भी चाहें किसी को भी बेच सकते हैं।शेयर बाजार ( stock market ) में शेयर खरीदने या बेचने के लिए आपको Broker की मदद लेनी होती है । stock market crash
ब्रोकर अपने ग्राहकों के शेयर को बेचने अथवा खरीदने में आपकी मदद करता है जिसके बदले में वह आपसे कमीशन चार्ज लेता है।किसी Listed Companies के शेयरों का मूल्य BSE/NSE में दर्ज होता है सभी सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता बढ़ता क्षबथबज रहता है ।
सभी stock exchange BSE/NSE का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) के हाथों में होता है।SEBi की अनुमति के बाद ही कोई कम्पनी stock market शेयर बाजार में List होकर अपना प्रारम्भिक निर्गम इश्यू ( IPO) जारी कर सकती हैं। share market news
हर तिमाही छमाही या yearly आधार पर companies मुनाफा कमाने पर profit members को लाभांश देती हैं कम्पनी के गतिविधियों की जानकारी SEBI और BSE/ NSE की website पर भी उपलब्ध होती है। share market live
कोई भी Company BSE/NSE में कैसे लिस्ट होती है?
शेयर बाजार stock market में लिस्ट होने के लिए किसी भी Company को शेयर बाजार के साथ लिखित समझौता करना पड़ता है इसके बाद कम्पनी पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपने सभी दस्तावेज को जमा करती है।
SEBI के जांच में सूचना सही होने और सभी शर्तों के पूरा करते ही Company BSE NSE में लिस्ट हो जाती है।
इसके बाद Company अपने movement की जानकारी stock exchange को देती रहती है।इनमें खासतौर पर ऐसी जानकारी शामिल होती है जिससे निवेशकों के हित प्रभावित होते हो।
Stock Market में पैसे कब Invest करें।
आपको अभी तक कुछ हद तक शेयर बाजार के बारे में पता चल गया होगा जिस तरह गाड़ी हाइवे पर चलाने से पहले उसे सीखना पड़ता है कि स्टेरिंग क्या है गेर क्या है ऐ फंगसन काम कैसे करते हैं ।
अगर हमे नहीं मालूम और हम गाड़ी सीधा रोड पर चलाने लगे तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि कितना समय तक हम सेफ रहे। ठीक उसी तरह से शेयर बाजार में पैसे Invest करने से पहले आपको इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करनी बहुत जरूरी है।
पैसे invest करने से पहले आपको जानकारी जुटानी चाहिए कि पैसे कब और किस कम्पनी के शेयर में लगाया जाना चाहिए जहां हमारा पैसा निकले न तो ठूबे भी नहीं।
इन सब चीजों का पता लगाएं ज्ञान इकठ्ठा करे उसके बाद ही शेयर बाजार में पैसे लगाए।
शेयर बाजार में कौन सी कम्पनी के शेयर के भाव बढ़ या घट रहे हैं ये जानकारी पाने के लिए आप न्यूज पेपर या NDTV चैनल को देख सकते हैं। जगह बहुत ही Risk से भरी हुई होती हैं ।इसलिए यहां तभी निवेश करना चाहिए जब आपकी आर्थिक स्थिति ठीक हो ताकि जब आपको घाटा हो तो उस घाटे से ज्यादा फर्क न पड़े।
आप चाहें तो शेयर मार्केट में शुरुआत में थोड़े पैसे से निवेश करें। जिससे भविष्य में आपको किसी बड़े नुकसान का सामना न करना पड़े। जैसे जैसे इस फील्ड में आपकी जानकारी बढ़ती जाएगी वैसे वैसे अपने निवेश को बड़ा सकते हैं। शेयर बाजार में पैसे लगाने से पहले इस मार्केट के अधिक जानकारी रख ले।
कई बार ऐसा होता है कि कुछ कम्पनी fraod होती है और आप ऐसी कम्पनी के शेयर खरीकर उसमें पैसे लगाते है तो
ऐसी कम्पनी सबके पैसे लेकर भाग जाती है और आपके invest किए गए उस कम्पनी में पैसे ठूब जाते है।
इसलिए किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले उस कम्पनी के Background के Details को अच्छे से पता करें कि कम्पनी कितने पुरानी है क्या करती हैं मार्केट को उसपर विश्वास है कि नहीं आदि।
Share Market में पैसे कैसे लगाएं।
Share Market में पैसे लगाने अथवा शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक Demate account खुलवाना पड़ेगा। अगरआप शेयर में पैसे लगाने जा रहे हैं तो आपके पास एक Demate account होना बहुत जरूरी है ।यह Demate account ठीक आपके बैंक अकाउंट की तरह ही होता है यहां आपके पैसे और शेयर को रखा जाता है।
अब बात आती है Demate account कहा खुलवाया जाता है ।
अगर आप शेयर बाजार में पैसे लगाना चाहते हैं तो आप Discount Broker Zerodha पे अपना Demate account open करवा सकते हैं यह भारत का नंबर 1 Discount Broker है।
Zerodha के साथ Demate account open करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप Direct Zerodha की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
वहां अपना मोबाइल नंबर और Gmail ID से Sign up कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :
1 पहला तरीका :आप किसी Broker Company के पास जाकर Demate account open करवा सकते हैं, क्योकि कम्पनी को मुनाफा होने के बाद आपके हिस्से के सारे पैसे आपके Demate account में ही भेजे जाते हैं फिर वहां से आपके बैंक अकाउंट में आते हैं।मतलब शेयर खरीदे कै लिए पहले आपके बैंक अकाउंट से पैसे को आपके Demate account में भेजना पड़ता है फिर वहां से आप शेयरों में पैसे लगाने के लिए तैयार होते हैं।
2. दूसरा तरीका :दूसरा तरीका है कि आप किसी भी बैंक में जाकर Demate account open करवा सकते हैं।लेकिन अगर Broker के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाते है तो ज्यादा अच्छा रहता है क्योंकि एक तो आपको अच्छा स्पोर्ट्स मिलेगा दूसरा आपको वो आपके बजट के हिसाब से अच्छी कम्पनी suggest करते हैं। जहां आप अपने पैसे आसानी से लगा सकते हैं ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं। अगर यह पोस्ट पसंद आई हो तो दोस्तों को शेयर जरुर करे जिससे उन्हें भी शेयर मार्केट क्या है जान सके।
Disclaimer :
यहां पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी कम्पनी में पैसे निवेश करने की सलाह नहीं दी गई है यह पोस्ट केवल knowledge जानकारी मात्र के लिए लिखा गया है।
कि शेयर बाजार क्या है कैसे काम करता है आदि।
अगर कोई व्यक्ति किसी भी कम्पनी में पैसे निवेश करता है तो यह उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।