UP SI Question Paper 2021 pdf Download in Hindi. upsi question paper 2021 ( पार्ट – 1 )

 upsi question paper 27 Nov 2021 3rd shipft.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now



1. “थोथा चना बाजे घना”-इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?

(A) बुद्धिमान को सर्वत्र विजय हासिल होती हैं
(B) थोथे को चना पसंद है
(C) ना पूरी होने वाली आसाम
(D) अल्प बुद्धि वाला अधिक डींग मारता है ✓


2. नौवां विश्व हिंदी सम्मेलन कहां संपन्न हुआ था?

(A) नई दिल्ली ( भारत )
(B) पोर्ट लुई ( मारिशस )
(C) पोर्ट ऑफ स्पेन ( त्रिनिदाद )
(D) जोहान्सबर्ग ( दक्षिण अफ्रीका) ✓

UP SI Question Paper 2021 pdf Download in Hindi. 

3. “आदि” का विलोम शब्द कौन सा है ?
(A) आयादि
(B) अंत ✓
(C) व्यादि
(D) आद्द

 

4. सही वर्तनी वाला शब्द कौन सा है ?
(A) उपदेस
(B) उप्पदेश
(C) उपदेष
(D) उपदेश ✓

 

5. ग्, ज्, छ्, च्,ट्, – इनमें से तालव्य घोष महाप्राण कितने हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0    ✓

 



6. “आपको शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले।” – यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A)  संकेतवाचक वाक्य
(B) निषेधवाचक वाक्य
(C) प्रश्नवाचक वाकय
(D) इच्छावाचक वाक्य ✓

 

7. कौन – सी भाषा मागधी अपभ्रंश से निकली हैं ?
(A)  राजस्थानी
(B) पंजाबी
(C) मैथिली ✓
(D) गुजराती

 

8. “आज दूधवाला बहुत देर से आया है।” – इस वाक्य में ‘बहुत’ किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) गुणवाचक विषेशण
(B) सार्वनामिक विषेशण
(C) परिणाम वाचक विशेषण ✓
(D) संख्यावाचक विशेषण

upsi 12 November 2021 paper pdf

9. ” हैदराबाद किस राज्य में है ?” – यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) संकेतवाचक वाक्य
(B) विधानवाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) प्रश्नवाचक वाक्य ✓

 

10. ‘ब्रह्रार्षि’ का संधि – विच्छेद कौन – सा है ?
(A) ब्रह्मा + ऋषि
(B) ब्रह्मा + रुषि
(C) ब्रह्म + ऋषि   ✓
(D) ब्रह्मा + रुषी

upsi question paper 2021



11. हास्य रस का स्थाई भाव कौन – सा होता है ?
(A) हास्य  ✓
(B) रति
(C) शोक
(D) निर्वेद

 

12. “मंत्री जी ने पर्याप्त समय दिया है।” – इस वाक्य में किस प्रकार के क्रियाविशेषण का प्रयोग हुआ है ?
(A) परिणाम वाचक ✓
(B) स्थान वाचक
(C) रीतिवाचक
(D) कालवाचक

 

13. ‘झरना’ के रचनाकार कौन हैं ?
(A) अज्ञेय
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(C)  जयशंकर प्रसाद   ✓
(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र

 

14. सूरीनाम, मॉरीशस, गुयाना में बोली जाने वाली बोली कौन – सी है ?
(A) भोजपुरी ✓
(B) गढ़वाली
(C) ब्रज
(D) राजस्थानी

upsi paper 2021 pdf

15. ‘स्वाभिमान’ शब्द में कौन – सा उपसर्ग है ?
(A) स्व
(B) स्वाभि
(C) अभि
(D) मान

UPSI Question paper 2021 pdf download



16. पुष्टि मार्ग के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) वल्लभाचार्य
(B) सूरदास
(C) कृष्णदास
(D) रामानुजाचार्य

 

17. ‘सौभाग्य’ शब्द का तद्भव रूप कौन – सा है ?
(A) सुहाग
(B) शोभन
(C) सौमिलन
(D) सोलह

 

18 to 19.
अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनें :-
मंदाकिनी का 98 प्रतिशत भाग तारों से बना है । शेष 2 प्रतिशत में अंतर – नक्षत्रीय यह खगोलीय गैस और बहुत ही अधिक घने रूप में छायी धूल है। तारों के बीच का सामान्य गैस घनत्व- प्रति घन सेंटीमीटर हाइड्रोजन अणु का लगभग दसवां हिस्सा है। तारे गुच्छों का निर्माण करते हैं। खगोल में ऐसे तारे अपवाद हैं जो अलग-थलग अकेले पड़े हो। ऐसे तारों की संख्या 25 प्रतिशत से अधिक नहीं हैं ।si paper 2021 paper 2 युग्म तारे ( तारों के जोड़े ) लगभग 33 प्रतिशत हैं। शेष सभी तारे बहुसंख्यक हैं। हमारे नेत्रों से जो तारे एक दिखालाई पड़ते हैं वे दूरबीन से देखने पर युग्म तारे नजर आते हैं । ये युग्म नक्षत्र गुरुत्वाकर्षण के एक ही उभयनिष्ठ केंद्र के चारों ओर घूमते हैं। ये एक दूसरे के परिभ्रमण कक्षा में एक साल से लेकर हजारों साल की लंबी अवधि तक पाए जाते हैं  UP SI question paper 2021 pdf download in hindi

 जब नक्षत्र में हाइड्रोजन कम हो जाती हैं तो इसका बाहरी क्षेत्र फूलने लगता है और वह लाल हो जाता है। यह तारों की आयु की पहली निशानी है। ऐसे तारों को ‘रक्त दानव’ कहते हैं। हमारा तारा, सूर्य, आगामी 5 अरब वर्षों में ऐसा ही रक्त दानव बन जाएगा – ऐसी संभावना है। प्रकाश की चमक की मात्रा में कम ज्यादा होने वाले तारों को चिरकांति तारे कहते हैं।

18. मंदाकिनी का कितना प्रतिशत भाग तारों से बना है ?
(A) 100
(B) 20
(C) 2
(D) 98 ✓

 

19. प्रकाश की चमक की मात्रा में कम ज्यादा होने वाले तारों को क्या कहते हैं ?

(A) अभिनव तारे
(B) चिरकांति तारे ✓
(C) मंदाकिनी
(D) रक्तदानव

upsi question paper 2021.

20. कबूल में अलग-थलग अकेले पड़े तारों का कितना प्रतिशत है ?

(A) 98 प्रतिशत
(B) 2 प्रतिशत
(C) 25 प्रतिशत ✓
(D) 50 प्रतिशत

 



21. ‘जिसका कोई शत्रु पैदा ना हुआ हो’ इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन – सा है?
(A) अजातशत्रु
(B) उद्भूत
(C) आजन्म शत्रु
(D) जातशत्रु

 

22. इनमें से कौन सा शब्द ‘संपर्क’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) मिलन
(B) भेट
(C) इश्क✓
(D) संयोग

 

23. “इस करुणा कलित हृदय में, अब विकल रागिनी बजती” – इस पंक्ति में ‘करुणा – कलित’ अभिव्यक्ति में कौन – सा अलंकार है ?

(A) लाटानुप्रास अलंकार
(B) श्रुत्यानुप्रास अलंकार
(C) छेकानुप्रास अलंकार ✓
(D) अंत्यानुप्रास अलंकार

 

24.” लव कुश का भाई है।” – इस वाक्य में कौन – सा कारक है?

(A) संप्रदान कारक
(B) अपादान कारक
(C) करण कारक
(D) संबंध कारक✓

 

25. ‘गाड़ीवाला’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है?
(A) ला
(B) वाला✓
(C) आला
(D) गाड़ी

si question paper 2021 pdf download in hindi



26. सही वर्तनी वाला शब्द कौन – सा है?
(A) अभाव✓
(B) अबाव
(C) अभ्भाव
(D) अभाब

 

27. “काव्य आत्मा के संकल्पनात्मक अनुभूति हैं…” – यह उक्ति किस रचनाकार की है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) अज्ञेय
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(D) जय शंकर प्रसाद

 

28. विद्यापति किससे संबंधित कवि हैं?
(A) मराठी
(B) बघेली
(C) मगही
(D) मैथिली ✓

 

29. रुद्र संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) विष्णु सोनी ✓
(B) रामानुजाचार्य
(C) माध्वाचार्य
(D) वल्लभाचार्य

 

30. ‘अग्नेयास्त्र’ का सही संधि विच्छेद कौन – सा है ?
(A) अग्नेयास + त्र
(B) आग्ने + यास्त्र
(C) आग्नेय + अस्त्र ✓
(D) आग + नेयास्त्र

upsi question paper 2021 Hindi.

 



31. इनमें से कौन – सा शब्द ‘फल’ शब्द का अर्थ नहीं है ?

(A) लाभ
(B) संतान
(C) परिणाम
(D) पंख ✓
 
32. “Inclusive(इंक्ल्यूसिव) ‘ का हिंदी पर्याय कौन- सा है?
(A) प्रासंगिक
(B) प्रोत्साहन
(C) अनुचित
(D) समावेशी ✓
 
33. “आपका सेवा-निवृत्त जीवन  आनंदमय हो।”- यह किस प्रकार का वाक्य है?
(A) विधानवाचक वाक्य
(B) इच्छावाचक वाक्य✓
(C) निषेधवाचक वाक्य
(D) संकेतवाचक वाक्य
 
34. ‘वार खाली जाना’- मुहावरे का अर्थ क्या है?
(A) जंगल में खो जाना
(B) आक्रमण करना
(C) रूठना
(D) युक्ति का सफल ना होना✓
 
35. जयशंकर प्रसाद की प्रथम कहानी कौन-सी है?
(A) ग्राम✓
(B) प्रतिध्वनि
(C) आंधी
(D) आकाशदीप
 

 



36. “दाम सारे काम”- इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है?

(A) शत्रु का उपकार करना
(B) सांस रुकने की चिंता होना
(C) दूसरे के धन का फायदा उठाना
(D) पैसा सब काम करता है✓
upsi hindi questions.
 
37. “आप पड़े तो मैं लिखूं।”- इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
(A) अपूर्ण वर्तमान
(B) हेतुहेतुमद् भविष्यति✓
(C) हेतुहेतुमद्भूत
(D) सामान्य वर्तमान
up si question paper pdf
38. इनमें स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है?
(A) कष्ट
(B) श्रम
(C) कृषि ✓
(D) कार्य
 
39. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(A) विभाग✓
(B) वीभाग
(C) विभाघ
(D) विभग
 

 



40. किस कृति के लिए निर्मल वर्मा को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(A) परिंदे
(B) कौवे और काला पानी✓
(C) लाल टीन की छत
(D) रात का रिपोर्टर
इसे भी पढ़ें : UPSI QUESTION PAPER PART – 2 MATHMATICS.

Leave a comment