बिजनेस Ideas : small business ideas दोस्तों आज के इस समय में हर इंसान चाहता है कि अपना Business शुरू करके मुनाफा कमाया जाए। अगर आप भी इन्हीं लोगों में ऐसे ही एक व्यक्ति हैं और कोई बिजनेस आइडिया सोच रहे हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको पांच तरह के बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं। इन सभी बिजनेसेज आइडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप सब को किसी भी बिजनेस में ₹100000 से ज्यादा की लागत लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, और यहां पर आप हर महीने ₹30 हजार से ₹40 हजार रुपए तक की कमाई भी बहुत ही आराम से कर सकते हैं। business ideas
तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बिजनेस आइडियाज बताने वाले हैं, जिनमें आप दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। low investment business ideas
इसे भी पढ़ें: ड्राइविंग लाइसेंस मोबाइल से बनाएं
मिनी Businesses Ideas
सामान्य तौर पर, अधिक पैसे नहीं होने के कारण कुछ लोग बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम जो जानकारी आपको दे रहे हैं, उसमें आप बहुत कम लागत में ही बिजनेस शुरू करके बहुत अच्छे पैसे कमाने में सफल हो जाएंगे। road side business ideas
Car वाशिंग सर्विस
ऑटोमोबाइल सेक्टर के बढ़ते हुए सेगमेंट को देखकर अब आप भी इस सेक्टर का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप car washing business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको कार वॉशिंग करने के हर प्रकार के इक्विपमेंट और केमिकल्स खरीदने होंगे। जिसके लिए ₹30 हजार से लेकर ₹40 हजार रूपए तक का इन्वेस्टमेंट पर्याप्त होता है। आपके लोकेशन पर एक्सटीरियर वॉश, इंटीरियर क्लीनिंग, पॉलिशिंग जैसी तमाम सर्विस देकर आप रोज का ₹1 हजार से ₹1500 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। unique business ideas
रिचार्ज और बिल पेमेंट सर्विसेज
रिचार्ज और बिल पेमेंट की जरूरत तो आज हर जगह होती ही है। यदि आपके आसपास के लोकेशन में कोई भी अच्छी रिचार्ज और बिल पेमेंट सर्विसेज नहीं है, तो आप इसे शुरू कर सकते हैं। 30 हजार रूपए से 35 हजार रुपए की लागत लगाकर आप कंप्यूटर, स्मार्टफोन और प्रिंटर की व्यवस्था कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपनी दुकान में मोबाइल रिचार्ज, गैस पेमेंट, पानी का बिल, बिजली का बिल जमा करने की सर्विस दे सकते हैं। इसके माध्यम से आपको हर ट्रांजैक्शन पर 10 रूपए से लेकर 50 रूपए तक का मुनाफा होता है। यदि आपके एरिया लोकेशन में अच्छी खासी जनसंख्या है, तो आपको हर महीने ₹30 हजार से ₹50 हजार की कमाई हो जाएगी। new business ideas 2024
Online कोर्स और कोचिंग
आजकल हर कोई ऑनलाइन पढ़ाई करना पसंद करता है। ऐसे में अब आप भी चाहें तो ऑनलाइन टीचिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप खुद अच्छे पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, तो अपनी नॉलेज जानकारी को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और एक बेसिक से सेटअप की जरूरत होती है। आप विभिन्न प्रकार क्लास के सब्जेक्ट, स्किल डेवलपमेंट, करियर काउंसलिंग या फिर कंप्यूटर से संबंधित किसी कोर्स की कोचिंग ऑनलाइन दे सकते हैं बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इस काम को करके आप आराम से ₹1 हजार से 2000 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं। Creative business ideasb usiness
टिफिन सर्विस देना
घर का बना स्वादिष्ट खाना हर किसी को बहुत ही पसंद आता है। जो स्टूडेंट्स घर से बाहर रहते हैं या जो फिर लोग घर से बाहर रहकर नौकरी करते हैं, वे लोग टिफिन सर्विस के माध्यम से खाना खाना पसंद करते हैं। यदि आपको भी घर के जैसा खाना लोगों को खिलाना पसंद है, तो अब आप टिफिन सर्विसेज शुरू कर सकते हैं। शुरु शुरु में आप छोटे स्तर से अपना काम शुरू कर सकते हैं। जब धीरे-धीरे आपके कस्टमर बढ़ने लग जाएं, तो फिर आप अपना बिजनेस भी बढ़ा सकते हैं। एक टिफिन से आपको रोजाना ₹30 से लेकर ₹50 तक की कमाई आराम से होती है। मान लो यदि आपके पास 100 कस्टमर हो जाते हैं, तो आप 3 हजार रूपए से लेकर ₹5000 रूपए तक की कमाई कर सकते हैं।
मोबाइल एक्सेसरीज शॉप
हर किसी व्यक्ति के हाथ में एक मोबाइल होता है और उसे मोबाइल को सपोर्ट करने के लिए बहुत सारी एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है, जैसे कि एयरफोन, मोबाइल चार्जर, मोबाइल कवर, स्क्रीन गार्ड ग्लास आदि। आप लगभग ₹30000 से लेकर ₹40000 की कुल लागत में यह सभी सामग्री खरीद कर एक छोटी सी दुकान शुरूआत कर सकते हैं। आप आराम से इस दुकान के माध्यम से 20 हजार रूपए से ₹50 हजार रुपए की कमाई करने में कामयाब हो सकते हैं।