नमस्कार दोस्तों मैं अरुण कुमार गौतम आज के इस नई पोस्ट में एक नई जानकारी लेकर आया हूं नेटवर्क मार्केटिंग क्या है, Network marketing kise kehte hai, नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाएं।
तो दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब मैं इस पोस्ट में देने वाला हूं, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब आसान शब्दों में मिल जाएंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानने के लिए आप को कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।
आपसे अनुरोध है यह पोस्ट पसंद आए तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। तो आइए जान लेते हैं नेटवर्क मार्केटिंग क्या है।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या है : दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग क्या है यह समझने से पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि मार्केटिंग क्या है तो दोस्तों मैं बता दूं आपको मार्केटिंग दो प्रकार की होती है।
1 Traditional Marketing
2. Network marketing / Direct Marketing
अब आप सोच रहे होंगे कि आप ऐसी मार्केटिंग हैं और यह मार्केटिंग किसे कहते हैं इन सब के लाभ या नुकसान क्या है मैं आपको विस्तार से पूरी जानकारी दूंगा उसके बदले में आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना है आपको नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सभी प्रकार के सवाल डॉट्स खत्म हो जाएंगे कुछ नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के चलते नेटवर्क मार्केटिंग बदनाम होती जा रही हैं जबकि अगर हर व्यक्ति ईमानदारी से काम करें तो हर कोई अच्छा पैसा कमा सकता है और आसानी से अमीर बन सकता है तो आइए जान लेते हैं दोनों मार्केटिंग के बारे में।
1. Traditional Marketing : इस मार्केटिंग के अंतर्गत कम्पनी का कोई भी प्रोडक्ट ग्राहक तक पहुंचते-पहुंचते कम्पनी के निकले दाम price का दस गुना महंगी पड़ जाती है इस मार्केटिंग से कम्पनी अपने प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए कई बिचौलियों मैं अपना पैसा खर्च करती हैं और जिसका पूरा भुगतान ग्राहक करता है इसका मैं आपको नीचे प्रमाण भी दूंगा लोग कहते हैं कस्टमर ( कस्ट + मर )
यानी कस्ट करके मरना। आपने कभी सोचा है की नहाने का 10 रुपए का साबुन कंपनी से बनकर कितने रुपए का निकला होगा, नहीं सोचा ना,
जैसे : कम्पनी से निकला साबुन 1 रुपए का, 2 रुपए किसी हीरो हीरोइन के जरिए उसका प्रचार करने में खर्च आ गया,यह साबुन कंपनी से अब निकला ₹4 का राज्य में – 5, जिला – 6 रुपए, होल सेलर 7 रुपए, रीटेलर -8 रूपए दुकान दार 9 रुपए ग्राहक 10 रुपए कहने का मतलब दोस्तों यह साबुन दुकानदार तक पहुंचते-पहुंचते ₹10 का हो जाता है अब आप सोचिए ग्राहक से ऊपर जितना पैसा खर्चा हुआ है उन सभी पैसों का भुगतान किसने किया और कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं यहां सभी भुगतान ग्राहक ने किया जिसकी कीमत ₹10 है। तो यह है Traditional Marketing जिसे हम हिंदी में परंपरागत बाजार बोलते हैं।
2. Network marketing /Direct Marketing : इस मार्केट के जरिए कंपनी अपने सामान या प्रोडक्ट को ग्राहकों तक सीधा पहुंचाती है जिसमें ग्राहक प्रोडक्ट या सामान को सीधे कंपनी से खरीदता है अब इसमें क्या फायदा है आइए जान लेते हैं इसमें बिचोली जितने थे उनका कोई काम नहीं है इस बाजार के तहत कंपनी का प्रचार प्रसार की तेजी के साथ होता है, जैसे : कंपनी से 1 रुपए का निकला सामान ग्राहक को 5 या ₹6 में मिल जाता है और बाकी का बच्चा पैसा दो लोगों में बांट दिया जाता है और वह 2 लोग होते हैं एक तो खुद ग्राहक और दूसरा उसका अपलाइन जिसने उसे उस कंपनी तक पहुंचाया है। अब आप सोचिए और कमेंट करके जरूर बताइएगा कौन सा मार्केटिंग आपको बेहतर है।
नेटवर्क मार्केटिंग काम कैसे करती है : देखा जाए तो सभी कंपनियों के प्लान अलग-अलग होते हैं लेकिन उन सभी का एक ही मोटिव होता है कस्टमर को कैशबैक देना और कस्टमर को कंपनी में लाने वाले को रिवार्ड्स देना जैसे : मान लो आप किसी दुकान पर से एक सेट कपड़ा लेकर आए और वह कपड़ा आपके आस पड़ोस के लोगों या आपके 10 दोस्तों को कपड़े की क्वालिटी और कीमत पसंद आई और वह आपसे दुकान का पता पूछ कर उस दुकान से सामान या कपड़ा खरीदते हैं तो क्या दुकानदार आपको कोई कमीशन देता है, नहीं देता ना, मगर नेटवर्क मार्केटिंग का यही सिस्टम है आप जितने लोगों को कंपनी से सामान खरिदवाते लाते हैं उन सभी प्रोडक्ट पर आपको कमीशन मिलता है आप उस कम्पनी में एक ही बार कस्टमर को लेकर के जाते हैं और लाइफटाइम कंपनी की टर्म एंड कंडीशन के अनुसार आपको कमीशन मिलता रहता है।
नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कब : कहां और किसने की : सन 1930 में अमेरिका के एक महान रासायनज्ञ जिनका नाम ” कार्ल रेनबार्ग” ने नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत की । खाने में आहार पूर्वक किस तरह हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं पहली बार कार्ल रेनबार्ग ने बताया । जिसके तहत कैलिफोर्निया विटामिन नाम की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की शुरुआत हुई किसी कंपनी को 1939 में कैलिफोर्निया का नाम बदलकर न्यूट्रालाइट रखा गया ।
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत : हमारे देश में 1995 में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत हुई और इस समय नेटवर्क मार्केटिंग बहुत ही तेजी के साथ बढ़ती जा रही हैं अब यहां सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नहीं रहेगी बल्कि एक इंडस्ट्री बन चुकी है भारत सरकार ने 12 सितंबर 2016 को अपने गाइडलाइंस जारी किए जिसके तहत या नेटवर्क मार्केटिंग और स्पीड पकड़ लिया है FICCI और KPMG भारत की संस्था के रिपोर्ट के अनुसार यह डायरेक्टर सेलिंग नेटवर्क मार्केटिंग 2025 में 625 बिलियन यानी 62500 करोड़ की यह इंडस्ट्री हो जाएगी।
नेटवर्क मार्केटिंग के 11 महत्वपूर्ण भायदे : दोस्तों हम नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा तो कमाते ही हैं उसके साथ साथ अब नीचे हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के 11 महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताने वाले हैं।
1. समय का प्रबंधन : दोस्तों देखा जाए दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण और कीमती चीज समय होता है ।
नेटवर्क मार्केटिंग जॉइन करने के बाद हमें समय का उपयोग करना सिखाया जाता है यहां हम समय का सदुपयोग करना सीख जाते हैं हम अपना अधिकतम समय बेकार की चीजों में नष्ट कर देते हैं जैसे मोबाइल टीवी गेम्स फालतू की गपशप आदि में हमारा समय नष्ट हो जाता है और यही समय हम कहां पर उपयोग करें हम नेटवर्क मार्केटिंग में सीखते हैं यहां पर हम अपनी आदतों को बदलना सीखते हैं या बदलना पड़ता है हमारे भारत के महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम जी ने कहा है ।
हम अपने भविष्य को नहीं बदल सकते, लेकिन हम अपनी आदतों को बदल सकते हैं।
और वह बदली हुई आदतें हमारा भविष्य बदल देगी।
2. साकारात्मक सोच का निर्माण : नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद यहां से हमारी सकारात्मक सोच का निर्माण हो जाता है। जिसके कारण हम किसी भी चीज को सकारात्मक नजरिए से देखते हैं। चाहे वह काम दुनिया के लिए असंभव ही हो।
3. व्यक्तित्व विकास का निर्माण : नेटवर्क मार्केटिंग में आने के बाद हमें यहां पर वहां सभी चीजें सीखने को मिलती हैं जो बाहर किया किसी कॉलेज स्कूल में सायद ही सीखने को मिले यहां पर हम एक टीम का निर्माण करते हैं जिसके तहत हमारे अंदर एक लीडरशिप का अनुभूति होती हैं। यहां पर हम अपने समय का गुणा करना जानते हैं। इतना ही नहीं हम यहां पर पब्लिक स्पीकिंग भी सीख जाते हैं जो कि बाहर लाखों रुपए देकर भी नहीं सीख सकते।
4. बात चीत करने की कला : आप किसी भी व्यक्ति से अपने बातों को प्रभावपूर्ण कैसे रख सकते हैं अभी हम नेटवर्क मार्केटिंग में सीखते हैं जो कि आपको जीवन भर काम आता है।
5. लोक व्यवहार करना : एक ऐसी स्किल भी होती है सीखने को मिलती हैं, यह स्किल अापके जीवन भर काम आती है यह स्किल आपके व्यहारिक व्यक्ति बन जाता है।
6. निष्क्रिय आय क्या है : आय दो प्रकार की होती है 1. निष्क्रिय आय निष्क्रिय आय में जब तक हम काम करते हैं तब तक पैसे आते हैं लेकिन 2. सक्रिय आय मैं हम काम करें या ना करें पैसे आते रहते हैं तो हमारा नेटवर्क मार्केटिंग कुछ इसी प्रकार का है जब हम टीम बना लेते हैं तो हमें काम नहीं करना पड़ता है हमारी टीम काम करती हैं अपने लिए लेकिन वास्तव में वह इनडायरेक्टली हमारे लिए काम करती हैं। जिस प्रकार एक कंपनी के कर्मचारी काम करते हैं अपने लिए लेकिन कंपनी के मालिक को भी उससे एक बहुत बड़ा फायदा होता है। यह एक सक्रिय आय है।
7. दूसरों की मदद करना : इस काम में आपको सभी लोग मदद करने वाले रहते हैं जबकि बाहरी दुनिया में हर कोई आपकी टांग खींचने में लगा रहता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में लोग एक दूसरे की मदद करते हुए आगे बढ़ते हैं।
8. आर्थिक आजादी का स्रोत : इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको आर्थिक आजादी मिल जाती हैं। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति 5 से 6 साल मेहनत और लगन से काम करके आर्थिक आजादी पा सकता है और वह मनचाहे पैसे भी कमा सकता है। यहां आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना कमाना चाहते हैं।
9. समय आजादी : नेटवर्क मार्केटिंग में कैसा बिजनेस है जिसमें आपको समय की भरपूर आजादी होती है इसमें आप चाहे कहीं घूमने जाइए या कहीं टूर पर जाइए आप के काम पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं होता है यानी आपके पैसे आते रहते हैं।
10. मान सम्मान पाना : नेटवर्क मार्केटिंग में मान सम्मान इतना ज्यादा मिलता है आप के नेता और अभिनेता को भी नहीं मिलता होगा आप जहां भी जाते हैं लोग लाइन लगा कर के आप के साथ फोटो लेने के लिए ऑटोग्राफ लेने के लिए और आपसे इंस्पायर होने के लिए लाइन में लगे रहते हैं। और हर वह नेटवर्क आपकी तरह बनने की चाहत रखता है।
11. अच्छे लोगों से दोस्ती होना : नेटवर्क मार्केटिंग में कैसा बिजनेस है जहां पर आप रोजाना एक नए लोगों से मिलते हैं और आपकी उनसे दोस्ती होती हैं जिन्हें आप शायद जानते भी नहीं होंगे ।
कार्य के लिए असीमित क्षेत्र :
इस बिजनेस को खुले बाजार में कहीं भी कर सकते हैं अगर आप कहीं पार्टी में गए हैं तो वहां भी आप इस काम को बखूबी कर सकते हैं वही आप किसी और काम में जाते हैं तो अपनी दुकान लेकर कहीं टहल नहीं सकते आप चाहे सफर में हूं या कहीं भी बस में ट्रेन में हवाई जहाज में आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।