मोबाइल चोरी होने पर ये 4 काम कर लिया तो आपका मोबाइल जरूर मिलेगा। Imei नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

Hello दोस्तों मैं अरुण कुमार गौतम आपका स्वागत करता हूं आज की नई पोस्ट में आज मैं आपके लिए कुछ बेहतरीन ट्रिक्स और टिप्स लेकर के आया हूं इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपका फोन गुम हो गया है या चोरी हो गया है।

 

 

 

तो आपको सबसे पहले कुछ काम करना बहुत ही जरूरी होता है तो काम क्या है मैं ऐसे पोस्ट में बताने वाला हूं अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए हेल्पफुल लगे तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले और अगर आप इसी तरह की टेक्निकल वीडियोस देखना पसंद करते हैं।तो हमारे YouTube चैनल Gautam Technical point  को यहां पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

 

दोस्तों जब हमारा फोन चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है तो सबसे पहले आपको उन सभी जगहों पर जाकर के चेक करना है जहां जहां आप गए थे दिन भर में और अच्छे से ढूंढना है अगर फिर भी नहीं मिलता है मोबाइल खो गया कैसे ढूंढे हिंदी में। तब आपको पैनिक नहीं होना है घबराना नहीं है हममें से ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं जब हमारा फोन खो जाता है तो हम में से ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं तो सबसे पहले आपको घबराना नहीं है और अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना है कि आपका फोन कैसे मिले।

 

बहुत सारे लोग सोचते हैं भाई फोन चोरी हो गया जाने दो दूसरा फोन खरीद लेंगे दोस्तों अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि फोन चोरी हो जाने पर हम दूसरा मोबाइल निकलवा लेंगे तो आप बहुत गलत सोच रहे हैं क्योंकि फोन चोरी हो जाने के बाद आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं इसलिए मोबाइल निकलवाने की जहां तक बात है मोबाइल चोरी हो गया क्या करें? मोबाइल निकलवा लीजिए बाकी जो फोन आपका चोरी हुआ है उस फोन को आपको ब्लॉक करवाना है तो आप कैसे होगा मैं आपको बताता हूं।

 

1. Don’t panic : दोस्तों अक्सर हम में से बहुत सारे लोग फोन चोरी हो जाने पर घबरा जाते हैं तो आपको घबराना नहीं है क्योंकि अगर आप घबरा जाते हैं मोबाइल चोरी की शिकायत तो आपको जो कुछ याद भी रहता है  वह भी आप भूल जाते हैं तो इसलिए आपको बिल्कुल भी घबराना नहीं है।

दोस्तों आपको घबराना नहीं है आपको हर उस जगह पर जाकर चेक करना है जहां जहां आप लास्ट टाइम गए थे हो सकता है आपका फोन कहां पड़ा हो तो आपको घबराना नहीं है उसके बाद आपको उस नंबर पर फोन करना है और देखना है कि आज अगर उस पर घंटी जाती है। मोबाइल चोरी हो गया कैसे ढूंढे ?  तो आपका फोन चालू है और आपको उन्होंने जगह पर जाकर चेक करना जहां आप लास्ट टाइम गए थे और यदि आपका फोन बंद आ रहा है स्विच ऑफ आ रहा है तो आप समझ लीजिए कि आपका फोन चोरी हो गया है या किसी ने चोरी कर लिया है।

 

2. सिम को ब्लॉक करना : जी हां दोस्तों हममें से अधिकतर लोग सिम को ब्लॉक कर आना भूल जाते हैं या फिर ब्लॉक कर आते ही नहीं है सोचते हैं IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे ? कि दूसरा मोबाइल कर लेंगे तो दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना क्योंकि अगर आपने सिम को ब्लॉक नहीं करवाया तो हो सकता है कि आप बहुत बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं जैसे कि मैं इसलिए बता रहा हूं क्योंकि आपका मोबाइल आज के जमाने में कहीं ना कहीं किसी न किसी सोशल मीडिया या फिर आपके किसी पर्सनल बैंक अकाउंट मैं लगा रहता है आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर आपका मोबाइल नंबर ऐड होता है। मोबाइल खो गया कैसे मिलेगा ?  तो इसलिए आपको अपना सिम नंबर बंद करवा देना है जब आपका फोन चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो आप ऐसे होगा मैं आपको बताता हूं।

दोस्तों जिस भी कंपनी का सिम यूज करते हैं उस कंपनी का ऑपरेटर को आप कॉल करेंगे और अपना सिम नंबर को बंद करवा लेंगे उसके बाद अगला स्टेप क्या मैं आपको बताता हूं।

 

3. Find my Divic/ Find My : आपका चोरी हुआ मोबाइल एंड्राइड मोबाइल है तो आपको find my device उपयोग करना है अगर आपका फोन iOS है तो आपको Find My उपयोग करना है ।

दोस्तों इनकी मदद से आप अपने फोन को लाक कर सकते हो अपने फोन की लोकेशन ट्रेस कर सकते हो फोन को ब्लॉक कर सकते हो यह सब कैसे होगा मैं आपको बताता हूं। मोबाइल ढूंढने वाला ऐप ?

अगर आपका मोबाइल एंड्राइड फोन है तो आपको अपने गूगल में जाना है और वहां पर सर्च करना है find my device और यदि आपका फोन iOS फोन आया तो आपको i claud सर्च करना है और सर्च करने के बाद आपके सामने जो भी पहला लिंक आता है उस पर क्लिक कर देना है।

 

एंड्राइड मोबाइल में आपको find my device सर्च करना आपके सामने इस तरह की स्क्रीन नजर आएगी आपको यहां पहले लिंक पर क्लिक कर देना है।

 

जब आप पहले लिंक पर क्लिक करते हैं और Sign in करने के बाद आपके सामने इस तरह की स्क्रीन नजर आते हैं जहां पर आपको आपकी चोरी हुई मोबाइल में कौन सी सिम लगी है किस कंपनी की वह भी दिखाएगा और आपकी मोबाइल कितना पर्सेंट चार्ज है। स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे।
 वह भी दिखाएगा यहां से आप अपने मोबाइल में Ring कर सकते हैं घंटी बजा सकते हैं या आप चाहें तो अपने मोबाइल को लॉक कर सकते हैं या फिर आपके मोबाइल का जो भी डाटा है उसे इरेज कर सकते हैं जिसे आप के फोटोस ईमेल आईडी और बहुत सारी चीजें आप डिलीट कर सकते हैं।
अगर यह सब करने के बावजूद भी आपको फोन नहीं मिलता है तो समझ लीजिए आपका फोन अब नहीं मिल सकता इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने फोन को ऐसे ही छोड़ दें आपको अपने IMEI नंबर को ब्लॉक कर देना है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं क्योंकि जिसने भी आपका मोबाइल चोरी किया है वह आपके मोबाइल में कोई अदर सिम डाल कर के आप के फोन को मिस यूज़ कर सकता है इसके लिए आपको IMEI नंबर को ब्लॉक करा देना है जिससे क्या होगा कि आपके चोरी हुए मोबाइल में कोई भी सिम कार्ड काम नहीं करेगा वह फोन केवल बच्चों के खेलने का खिलौना
4. IMEI नंबर बंद कराना : जब आपका फोन ना मिले आपको लगेगी अब मेरा फोन नहीं मिलेगा तब आपको फोन को ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए आपको अपने IMEI नंबर को बंद करा देना है।
 जिससे क्या हुआ कि आप की चोरी हुई मोबाइल में कोई और सिम काम नहीं करेगी ।
IMEI नंबर को ब्लॉक कराने के लिए आपको दोस्तों यह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं जिसके लिए आपको गूगल में CEIR.GOV.IN पर जाना है।  यह वेबसाइट टेलीकॉम डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट है जिस पर आप अपने मोबाइल का IMEI number ब्लॉक कर सकते हैं।
जब आप साइट को ओपन करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन नजर आती है ना।

 

यहां पर आपको नीचे लाल रंग में एक फोन का आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करना है यहां पर जैसे आपके लिए करते हैं एक फार्म ओपन हो जाएगा mera mobile chori ho gaya hai kaise milega. जिसको आपको फिल अप करना है उस फॉर्म को फिल अप करने से पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर मोबाइल का एक रिपोर्ट दर्ज करवाना है और रिपोर्टिंग संख्या नोट कर लेना है वह संख्या आपको यहां पर ओम में डालना पड़ेगा।
आप यह फॉर्म को पूरी तरह से भर लेंगे उसके बाद नीचे सबमिट बटन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर देंगे कंपनी ऑपरेटर चेक करेगी चेक करने के बाद आपके IMEI number को ब्लॉक कर देगी। Bina sim ka mobile Kaise dhundhe.
तो दोस्तों यह थे वह 4 काम जो आपको मोबाइल चोरी हो जाने के बाद तुरंत कर लेना चाहिए।
जिससे कि आप किसी मुसीबत में फंसने से बच सकते हैं।
 अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो और लगे की यह दूसरों को भी लाभ दे सकता है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

Leave a comment