नमस्कार दोस्तो क्या आप भी Android मोबाइल उपयोग करते हैं लेकिन डर लगा रहता है कि कहीं आपका मोबाइल भविष्य में चोरी ना हो जाए तो आप अगर इस डर को दूर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े कोई भी आपका मोबाइल चोरी करने पर सबसे पहले मोबाइल को switch off कर देता है जिससे आप कुछ भी नहीं कर पाते इस पोस्ट में मैंने कुछ सेटिंग बताई हुई है अगर आप अपने मोबाइल में ऑन कर देते हैं, तो भविष्य में कभी आपका फोन चोरी हो जाता है। मोबाइल चोर को कैसे पकड़े।
इसे भी पढ़ें :
> मैप में अपना घर HD में देखें।
> मोबाइल को fast चार्ज कैसे करें।
> Incoming call की 3 खूफिया सैटिंग्स आपको पता है क्या।
> दूसरे का फोन काल अपने मोबाइल पर सुनें।
> आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें PDF
तो आपका मोबाइल कोई चोर चुरा कर भाग नहीं सकता है क्योंकि चोर मोबाइल को switch off कर देगा मोबाइल की स्क्रीन switch off जैसा ही लगेगी लेकिन मोबाइल असल में switch off नहीं रहेगा और आप उसका लाईव लोकेशन और फोटो एवं वह क्या बोल रहा है यह सारी डिटेल आप के बताए गए नंबर पर वह भेज देता है। जिसके बाद आप वही लोकेशन पुलिस को देकर के या खुद स्वयं से ढूंढ सकते हैं और मोबाइल चोर को पकड़ सकते हैं तो आइए जानते हैं मोबाइल चोर को कैसे पकड़े।
दोस्तों अगर आप यह पोस्ट मोबाइल चोरी होने के बाद पढ़ रहे हैं तो इस पोस्ट का पढ़ने से कोई मतलब नहीं होगा लेकिन अगर आप मोबाइल चोरी होने से पहले इन सेटिंग को अपने मोबाइल में कर लेते हो तब आपका मोबाइल भविष्य में चोरी होने पर आसानी पूर्वक चोर को ढूंढा जा सकता है और आप अपनी मोबाइल सुरक्षित पूर्वक पा सकते हैं।
तो अगर आप अपने मोबाइल में इस सेटिंग को करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मेरे द्वारा बताई गई एक एप्लीकेशन App डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसके लिए आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे आप आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं और नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके उस ऐप को अपने मोबाइल में सेटिंग कर लेंगे जिसके बाद आपका फोन भविष्य में चोरी हो जाने के बाद चोर को आसानी पूर्वक पकड़ सकते हैं और अपनी मोबाइल पा सकते हैं।
यह ऐप काम किस तरह से करती है।
दोस्तों अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में पूरी तरह से सेटिंग ऑन कर देते हैं यानी इस ऐप को परमिशन दे देते हैं उसके बाद होगा क्या कोई भी जोर आपका मोबाइल लेने के बाद चोर पहला काम आपकी मोबाइल को स्विच ऑफ switch off करता है जिसके लिए यह App मोबाइल चोर के सामने फेंक स्विच ऑफ Switch off आपका मोबाइल switch off नहीं होगा लेकिन mobile चोर को switch off दिखाई इसके बाद आप अपने मोबाइल को आसानी पूर्वक फाइंड माय डिवाइस के थ्रू भी आसानी पूर्वक ढूंढ निकाल सकते हैं।
👉
भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें घर बैठे
इस App को ऐसे सेट करें अपने मोबाइल में।
1. सबसे पहले Track it EVEN if it is off ऐप को डाउनलोड कर लें।
2. इस ऐप को सभी परमीशन देने के उपरांत ओपन कर लें।
3. इस App में आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालने को बोलता है।
( आपने परिवार के दूसरे व्यक्ति का नंबर डालें आपका फोन चोरी होने पर चोर की फोटो और लोकेशन आपको आसानी पूर्वक मिल सके )
4. इसके बाद Fake Shutdown की सेटिंग को चालू कर दें।
5. अब सेटिंग हो गई है मोबाइल चोरी होने पर आपका काम आसानी पूर्वक हो जाएगा।
Fake Shutdown होने के बाद फोन को वापस चालू कैसे करें।
फोन Fake Shutdown हो जाने के बाद आपको दूसरे नंबर से अपने नंबर पर एक TEXT मैसेज भेजना है SH1 (SPACE) STOP जान रखिए या मैसेज कर दो लेटर में ही भेजे जैसे ही यह मैसेज अपने नंबर पर भेज देते हो आपका फोन फिर से नॉर्मल मोड में आ जाता है।
अब आपकी फोन चोरी होने की टेंशन खत्म हो गई।
दोस्तों अब आपका मोबाइल चोरी होने का कोई टेंशन नहीं है क्योंकि आपका मोबाइल कभी स्विच ऑफ होगा ही नहीं कोई स्विच ऑफ करेगा तो Fake स्विच ऑफ होगा जिसके बाद आप आसानी पूर्वक अपने मोबाइल को ढूंढ सकते हैं।
उम्मीद करता हूं कि आप पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर करेंगे जिससे और भी लोग इस पोस्ट का लाभ ले सकें।