फोन की बैटरी कम क्यों चलती है। Mobile battery setting

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों आपको कैसा लगेगा जब आपके मोबाइल की बैटरी 1 दिन चलने के बजाय 2 दिन चलने लगे जी हां दोस्तों आज के पोस्ट में मैं आपको जो टिप्स और ट्रिक्स देने वाला हूं यकीन मानिए आप खुश हो कर नाचने लगेंगे, जब आपको पता चल जाए कि आपके मोबाइल में कुछ सेटिंग्स करते ही आपके मोबाइल की बैटरी डबल चलने लगे यानी 2 दिन के बजाय 4 दिन। फोन की बैटरी कम क्यों चलती है

 

 


यदि आप जानना चाहते हैं मोबाइल बैटरी ज्यादा कैसे चले तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहे, इसी तरह की और भी टेक्निकल जानकारी की विडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल GAUTAM TECHNICAL POINT को सब्सक्राइब जरूर करें।

👉 भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें 2023

👉 बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2023

इस ट्रिक को मोबाइल में उपयोग करने के लिए आपको अपने मोबाइल डिस्प्ले पर 3 सेटिंग्स करनी होगी और मोबाइल के अन्दर की सेटिंग्स में 1 सेटिंग्स करते ही आपके मोबाइल की बैटरी डबल चलने लगेगा। Mobile ki battery jaldi khatam ho jaye to kya kare



#1 Trick

तो आइए दोस्तों जानते हैं मोबाइल बैटरी अधिक कैसे चले दोस्तों सबसे पहले सेटिंग आई जान लेते हैं आपको जाना है Mobile ki battery jaldi khatam ho raha hai अपने मोबाइल की सेटिंग में जहां पर आप को ढूंढना है डिस्प्ले आपको या सेटिंग अलग-अलग नामों से मिल सकती है किसी मोबाइल मे Display  Britness, किसी मोबाइल मे Display And Navigation हमें Display वाले सेटिंग्स में जाना है।

 

दोस्तों अभी आप सोच रहे होंगे कि अगर हम अपना मोबाइल डार्क मॉड में कर देते हैं तब उस दिन तो आप ऐसे ही रहेगा ब्लैक रहेगा Mobile ki battery jaldi utar jati hai  तो नहीं दोस्तों आप गलत सोच रहे हैं जो सेटिंग में बताने वाला हूं इससे आप अपने मोबाइल को दिन हो या रात बाकायदा आसानी पूर्वक चला सकते हैं और अपने बैटरी की बचत कर सकते हैं।

👉 धनी ऐप से लोन कैसे लें 

👉 आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

दोस्तों भागना नहीं है अभी आपको डार्क मोड में नहीं करना पहले आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है लाइट और डार्क मोड के ठीक नीचे Dark mode settings का ऑप्शन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से इसकी नजर आ जाएगी । Mobile ki battery jaldi khatam ho jati hai

 

अभी आपको इसे आन कर देना है जैसे ही चालू करते हैं आप अगली सेटिंग पर पहुंच जाते हैं जहां पर आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन नजर आएगी

 

आपको Sunset to sunrise पर ओके कर देना है जिससे क्या होगा जैसे ही शाम होगी आपका मोबाइल ऑटोमेटिक ए डार्क मोड में हो जाएगा आप आसानी पूर्वक मोबाइल को चला पाएंगे और आपकी बैटरी बचत होगी दोस्तों यह तो थी हमारी पहली सेटिंग।



#2 Tricks

दोस्तों वहीं पर कुछ इस तरह से स्क्रीन नजर आएगी

 

Adaptive Britness इसे आप को चालू करके रखना है जैसा कि स्क्रीन में दिखाई दे रहा होगा आपको यह नीला रहना चाहिए यानी चालू रहना चाहिए इससे होगा क्या कि आपकी मोबाइल का जो स्क्रीन है Mobile ki battery jaldi khatam Kyon ho jaati hai जब उसको जितनी आवश्यकता होगी लाइट की, तो उतना ही लाइट लेगी, उससे ज्यादा लाइट नहीं लेंगी, समझ पा रहे, दोस्तों इसका आप जब यूज करोगे तभी आपको इसका फर्क पता चलेगा तो आप इसे ऑन जरूर रखें।

👉 अपना घर देखें फुल HD लाइव



#3 Trick

दोस्तों इस सेटिंग का नाम है स्क्रीन टाइमआउट Screen Timeout इससे क्या होगा जब आप अपना मोबाइल उपयोग कर रहे होते हैं और उपयोग करते करते रख देते हैं सो जाते हैं तब आपका मोबाइल उसे चलता ही रहता है लेकिन जब आप इस सेटिंग को कर लेते हैं उसके बाद आपका मोबाइल कुछ ही सेकंड बाद ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा लाइट उसकी बंद हो जाएगी। Mobile ki battery kaise bachaye

 

जैसे ही आप यहां क्लिक करते हो आपके सामने अगली स्क्रीन नजर आएगी जहां पर आपको कुछ सेकेंड के आपसन नजर आते हैं 15 सेकेंड, 30 सेकेंड, 1 मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट, 10 मिनट, अब आप जिस पर भी क्लिक करके ओके कर देते हैं सेव कर देते मोबाइल उपयोग होने पर उतने समय में स्क्रीन की लाईट बंद हो जाएगी।

 

यहां लोग क्या करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा टाइम रखते हैं 5 मिनट कोई 10 मिनट कोई 15 मिनट आपको यहां पर इतना टाइम नहीं रखना है आप कम से कम समय रखना है जिससे क्या होगा कम से कम समय में आपका मोबाइल के स्क्रीन बंद हो जाएगी जैसे ही आप मोबाइल रखते उपयोग करना छोड़ दें तुरंत आपका मोबाइल लाइट ऑफ हो जाएगा और बंद हो जाता है तो आप को कम से कम 15 सेकंड रखना है। Mobile ki battery jaldi khatam ho jati hai kya karen



#4 Trick

दोस्तों 4 थी सेटिंग्स करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसे आप यहां पर क्लिक करके आसानी पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद ओपन करेंगे और आपके सामने तीन ऑप्शन नजर आएंगे

 


दोस्तों आपका मोबाइल यदि रूट है तो आप रोड पर क्लिक करेंगे आपको नहीं पता Root क्या होता है तो आप पहले आपसन पर क्लिक करें।

 

इसके बाद इस ऐप को परमिशन दे देना है परमिशन देने के बाद आपके सामने मेन स्क्रीन ओपन होगी जहां पर आपको कुछ इस तरह से इसकी नजर आएगी

 

यहां पर आपको सबसे ऊपर दाहिने तरफ 3 बिंदी नजर आएगी उस पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करना है फिर Smart Hiparnation के ऑप्शन पर क्लिक करना है और ऑन कर देना है Mobile ki battery jaldi khatam ho to kya karen जैसे ही आप इसे ऑन कर देते हैं अब आपका काम हो गया है अब आइए जानते हैं इससे क्या होगा इससे यह होगा आपके मोबाइल में जो भी ऐप बैकग्राउंड रन करती रहेंगे उनको यह रन करने नहीं देगा और आपकी बैटरी पूरी तरह से सेव रहेगी।

 

उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी पोस्ट पसंद आया तो दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल से जरुर जुड़े।

Leave a comment