नमस्कार दोस्तों मैं अरुण कुमार गौतम आज इस पोस्ट में एक नई जानकारी लेकर के आया हूं जिसमें मैं आपको बताने वाला हूं।
LIC क्या है?
आज हमारे भारत में बहुत सारे भाई ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता कि LIC क्या है।
तो अगर आप नहीं जानते हैं कि LIC क्या है तो आपको इस पोस्ट के लास्ट तक बने रहना है जिससे आपको एलआईसी के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाएगी,तो सबसे पहले हम बात कर ले लेते हैं
LIC का पूरा नाम क्या है
LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA
कुछ लोग इसी को LIC of India भी कहते हैं और LIC का हिंदी में लोग भारतीय जीवन बीमा निगम कहते हैं।
LIC के बारे में दोस्तों मैं कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां बता देता हूं।
दोस्तों भारतीय जीवन बीमा का राष्ट्रीयकरण 9 सितंबर 1656 को हुआ है।दोस्तों आज इस समय में भारतीय जीवन बीमा निगम की पूरे भारत में 2048 शाखाएं उपलब्ध है और वही भी पूर्ण रूप से कंप्यूटराइज हैं एलआईसी का आज पूरे भारत में 100 डिवीजन ऑफिस है।भारतीय जीवन बीमा निगम के पूरे भारतवर्ष में 7 जोनल ऑफिस है।भारतीय जीवन बीमा निगम के आज पूरे भारत में 1160 सेटेलाइट ऑफिस है।
जहां पर आप एलआईसी के बीमा एलआईसी की सुविधाएं एलआईसी की सभी सेवाएं ले सकते हैं।
पूरे भारतवर्ष में 1700 से अधिक प्रीमियम पॉइंट है।
पूरे भारतवर्ष में 1000 से अधिक लाइफ प्वांइट कार्यालय है।
LIC का मालिक कौन है ?
दोस्तों एलआईसी का मालिक स्वयं भारत सरकार हैं।LIC को कई वर्षों पहले पार्लियामेंट मैं इंश्योरेंस कंपनी के रूप में LIC को पास किया गया था,दोस्तों यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी है कि यहां एक सरकारी कंपनी है। LIC के लाभजिसके कारण इस पर विश्वास करके यहां पर बहुत सारे लोग अपना पैसा लगाना चाहते हैं और लगा भी रहे।दोस्तों आप समझ गए होंगे कि LIC का मालिक कोई नहीं बल्कि खुद भारत सरकार है इसका मुख्यालय मुंबई में है।
भारतीय जीवन बीमा निगम क्या है ?
दोस्तों मैं आपको बता दूं भारतीय जीवन बीमा निगम Insurance ( बीमा ) करने वाली कंपनी है।
यह बीमा कंपनी लोगों से पैसे लेती हैं LIC क्या है। एक निश्चित समय के लिए और बीमा के समय समाप्ति के बाद बीमा धारक के द्वारा दिए गए पैसे पर जो भी ब्याज बनता है ( Terms and Conditions ) के अनुसार बीमा धारक या उसके द्वारा किए गए Nomini को उस पैसे का कंपनी भुगतान करती हैं। वापस देती है।
पैसे वापसी का समय कुछ भी हो सकता है माह, 6 माह , वर्ष , 2 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष, आदि कंपनी की policy के अनुसार।
इस बारे में और अधिक जानने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें एलआईसी ऑफ इंडिया अगर आपके कुछ सवाल हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछें इसका जवाब आपको जल्द से जल्द दिया जाएगा।
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों को शेयर करें।अब आप सोच रहे होंगे बीमा क्या है तो मैं बीमा के बारे में भी विस्तार से बता रहा हूं नीचे आप को ध्यान से पढ़ना है।
बीमा क्या है ?
दोस्तों बीमा क्या है इसको अगर हम आसान भाषा में बताएं तो बीमा का अर्थ होता है : – एक ऐसी सुविधा जिसमें Lic जैसे कोई भी बीमा कंपनी आपके आपके किसी भी प्रकार का नुकसान जैसे बीमारी दुर्घटना या फिर मृत्यु हो जाने पर आपको मुआवजा के रूप में रुपए देता है उसी को हम बीमा कहते हैं।
वैसे तो दोस्तों बीमा दुखद घटना के बाद मदद करता है लेकिन यहां हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है ।
आज के इस भाग दौड़ जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई पता नहीं ऐसे में अगर आपने अपने जरुरी चीजों का बीमा करवाया है ।तो यहां आपके लिए एक बहुत ही बैकअप के रूप में साबित होगा।
बीमा कितने प्रकार का होता है ?
( 1.) जीवन बीमा ( Life insurance ) : आपको किसी इंश्योरेंस कंपनी में एक निश्चित राशि एक निश्चित समय पर जमा कर सकते हैं या फिर आप किस्त वाइज उस राशि को जमा कर सकते हैं जैसे अपने दो लाख का बीमा किया है तो आपको चाहे तो 3 माह के हिसाब, 6 माह यह सालाना के हिसाब से जो भी कंपनी का terms and conditions होगा उस तरह से आप अपने अमाउंट को कंपनी में जमा कराएंगे।
अगर इस बीमा के दौरान आपकी मृत्यु हो जाती हैं तो बीमा की राशि पॉलिसी के हिसाब से आपके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को दिया जाता है ।वैसे भी बीमा हम अपने परिवार के लिए ही करते हैं ताकि कल हमें कुछ हो जाए तो हमारा परिवार को पैसे की समस्या ना हो,अगर आपने अभी तक बीमा नहीं करवाया है तो करवा सकते है।
(2.) दुर्घटना बीमा accidental insurance : दोस्तों यह बीमा भी एक इंश्योरेंस की तरह ही काम करता है और इसके भी अपने फायदे हैं।
अगर दुर्भाग्य से आप का एक्सीडेंट हो जाता है तो आपके दवाई का पूरा खर्च बीमा कंपनी उठाएगी।
दोस्तों आज के भागदौड़ जिंदगी में कबकब क्या हो जाए किसी को पता नहीं है इसलिए हमें पर्सनल इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए क्योंकि अगर आप इंश्योरेंस करा कर रखते हैं तो मान लो आप ना रहे तो इंश्योरेंस का पूरा अमाउंट आपके द्वारा किए गए नॉमिनी को दे दिया जाता है ,इसकेलिए आप चाहे LIC या फिर कोई भी कंपनी में कर सकते हैं यदि चाहे तो अपने बैंक में भी कर सकते हैं जिसमें आपका अकाउंट है।
(3.) वाहन बीमा योजना ( vehicle insurance ) : दोस्तों अगर आपके पास कोई भी वाहन है जैसे मोटरसाइकिल कार ट्रैक्टर बड़ी गाड़ी कोई भी वाहन हो आपको अपने वाहन का इंश्योरेंस करा लेना चाहिए।अगर आप अपने वाहन का इंश्योरेंस कराए रहते हैं तो एक्सीडेंट होने पर या फिर वाहन चोरी हो जाने पर इंश्योरेंस कंपनी से आपको लाभ मिल सकता है।
(5.) घर का बीमा ( Home insurance ) : दोस्तों जब आप घर का बीमा कराते हैं तो आपको इंश्योरेंस कंपनी आपके घर का बिल्डिंग तथा उसमें रखे हुए सामान तथा स्ट्रक्चर के द्वारा पॉलिसी बनाई जाती है।
घर के डैमेज होने तथा घर के सामान का डैमेज होने पर इंश्योरेंस कंपनी से आपको मुआवजा मिल सकता है।
(6.) फसल बीमा : – दोस्तों अगर आप किसान हैं तो आपको अपने फसल का हर वर्ष बीमा करवाना चाहिए। क्योंकि मौसम का कोई भरोसा नहीं है बारिश होगी सकती है और नहीं भी हो सकती है कुछ कहा नहीं जा सकता।लेकिन अगर आपने बीमा करवाया है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है अगर आप बीमा करवाया फसल का तो आपको लाभ ही होने वाला है।
क्योंकि अगर आप की फसल कहीं बर्बाद हो जाती है तो उसका मुआवजा इंश्योरेंस कंपनी भर कर देगी।
इसलिए आप सही कंपनी सही पॉलिसी देखकर इंश्योरेंस करवा सकते हैं।अगर आप सभी भाइयों को यह पोस्ट पसंद आया हूं तो ज्यादा से ज्यादा था दोस्तों को शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल Gautam technical point तो यहां पर क्लिक करके सब्सक्राइब जरूर करें।
अगर आपके कुछ सवाल हैं तो कमेंट में लिखकर जरूर भेजें।