दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों की आंखें खोल देंगी जिन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है क्यों उनके एडवाइजर ने या एजेंट है यह सभी बातें छुपाए हैं इसके वजह से भविष्य में आपको क्लेम नहीं मिलेगा हॉस्पिटल में आपको मेडिसिन नहीं मिलेगा इसलिए अगर आप भविष्य में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले हैं तो मेरे बताएं भाई बातों का जरूर चेक करें कि आपके इंश्योरेंस पॉलिसी में वह चीजें इंक्लूड है या नहीं क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि आपकी पॉलिसी में क्या-क्या चीजें उपलब्ध होनी जरूरी है।
कभी अगर आप हॉस्पिटल में है और आप अपने क्लेम को पास कराना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता होता है कि किससे बात करें या कैसे बात करें तो उस कंडीशन में आप एक क्लेम रिलेशनशिप मैनेजर रख सकते हैं जो कि आपके पॉलिसी भी थ्रू मिलता है इससे क्या होगा कि वह मैनेजर आपका पूरा पॉलिसी क्लेम करने में हेल्प करेगा और आप आसानी पूर्वक अपने पॉलिसी का क्लेम पास करवा सकते हैं पॉलिसी क्लेम मैनेजर आपके हॉस्पिटल में और आपका पॉलिसी का पूरा काम क्लियर करके देगा दोस्तों यह भी जरूर अपने पॉलिसी में ऐड करें।
भगवान न करे आपको कोई बीमारी हुई डॉक्टर ने चेकअप किया और आपसे बोला कि आप का ईलाज दो महीने बाद होगा लेकिन आप हर हफ्ते हर वीकली आ कर के चेकअप कराते रहो अब सोचो दोस्तों जब आप हर हफ्ते जाओगे चेकअप के लिए तो डॉक्टर का चार्ज और जो खर्चे मेडिकल रिपोर्ट के चेकअप के उन सब का पैसा कौन देगा आखिर हमारे जेब से ही तो जाएगा ना तो ये तो हो गया Pre Hospitalitation coverage बात करते हैं Post Hospitalitation Covereg की डॉक्टर ने बोला 3 महीने की दवा चलेगी लेकिन आपकी पॉलिसी में के अनुसार 1 महीने तक का ही खर्चा पॉलिसी उठाने वाली है तो इसलिए ध्यान रहे कि आपकी पॉलिसी में भी होना चाहिए कम से कम 3 महीने का यह प्लान होना चाहिए फ्री आप का 2 महीने का पोस्ट आपका 3 महीने का।
• Online Doctor Consultation & Medical Checkup kya hai
डॉक्टर से सलाह लेना आज से 5 साल पहले लोगों को पता ही नहीं था कि ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह भी ली जाती है वैसे देखा जाए तो पहले इंटरनेट का जमाना भी नहीं था लेकिन अभी है तो इसलिए अगर आप ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन लिए हैं तो इससे क्या होगा कि आप घर बैठे डॉक्टर से सलाह मशवरा कर सकते हैं आज हमारे पास टाइम नहीं है कि जाकर के हॉस्पिटल में एक लंबी लाइन में खड़े हो और नंबर लगा रहे आज हर कोई चाहता घर बैठे उसका काम हो जाए तो आप घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं बिना कोई चार्ज दिए अपने हेल्थ से संबंधित और आप उसका इलाज करवा सकते हैं बिना कोई चार्ज दी लेकिन उसके लिए आपके पास पॉलिसी में यह ऑप्शन होना जरूरी है Online Doctor Consultation & Medical Checkup अभी आप इसका लाभ ले पाएंगे, इसलिए इसे भी चेक करें कि आपके पॉलिसी में है की नहीं है।
ज्यादातर आपने देखा होगा कि एक फोन में बहुत सारे पेशेंट रहते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मेरे लिए अलग से एक सिंगल रूम रहे या नहीं मैं अकेला एक रूम में रहूं मेरी दवा हो या मेरा ट्रीटमेंट चले सिंगल रूम में प्राइवेसी के साथ आप रहना चाहता है लेकिन आपको ऐसा नहीं दिया जा सकता क्योंकि आपकी पॉलिसी में नहीं है तो अगर आप यह सुविधा लेना चाहते हैं सिंगल रूम का तो उसके लिए आपको अपनी पॉलिसी में यह ऑप्शन जरूर ऐड कराना है चेक करना है कि नहीं है Any Single Occupancy Room
• Accidentall Angry Benifits kya hai
मान लो कि आपका कभी एक्सीडेंट हो जाता है और आपका इंश्योरेंस 3 लाख का है, लेकिन आपका बिल ₹6 लाख बन जाता है तब उस कंडीशन में आप क्या करेंगे फिर वही सोचेंगे कि हमारे पास जो सेविंग है उसी सेविंग को निकालते हैं और यहां पर दे देते हैं तो इस कंडीशन में आपको यह काम आता है एक्सीडेंटल इंजरी बेनिफिट जो कि अब आपके ₹3 लाख का क्या कर देगा 2X दोगुना कर देगा ₹6 लाख कर देता जिससे आपको अपने जैसे पैसा देना नहीं पड़ता है वह आपके इंश्योरेंस यही कमल हो जाता है। इसलिए इसे भी आप अपने इंश्योरेंस पॉलिसी में जरूर चेक करें है कि नहीं है।
यह क्या होता है कि मान लो आप 3 लाख का बीमा लिया जिसमें से आपने 2 लाख का क्लेम कर लिया अब आपके पास केवल एक लाख शेष बचा है अब मान लो बाय द वे साल भर में आप दोबारा या दूसरी बार बीमार पड़ गए तब क्या होगा तब तक पास केवल 1 लाख रुपए ही बचा है कंडीशन में अब आप को Automatic Relationship of Sum insured ले लेना चाहिए अपने बीमा में जो की बहुत ही जरूरी है।
• ICU Caping kya hai
अभी बात करते हैं आईसीयू के जैसा कि आपको पता है आईसीयू जो है इमरजेंसी में पेशेंट ले जाया जाता है जिसका बहुत ही अधिक चार्ज होता है, कंडीशन में अगर आप है आईसीयू टाइपिंग नहीं ली हुई है आपको आईसीयू में नहीं रखा जाएगा या फिर उसके लिए आपको अलग से पेमेंट करना पड़ सकता है जैसा कि मार लो आपकी पॉलिसी की है तो ज्यादातर कंपनियां 2% दो पर्सेंट आईसीयू कैपिंग देती है, आपका रोज का 6000 चार्ज हुआ अगर आपने आज नहीं लिया हुआ है तो आप प्रॉब्लम है आ सकते हैं इसलिए ICU Caping जरूर ले।
• Organ Donor Covereg kya hai
अभी मान लेते किसी व्यक्ति को ऑर्गन की जरूरत पड़ जाती है और उसके रिलेशन में यानी माता-पिता कोई भी बेटी बेटा अगर ऑर्गन डोनेट करना चाहते हैं तब आपका पूरा खर्चा तो पॉलिसी उठाती है, मगर जब डॉलर का ऑपरेशन होता है या उसका दवा खर्चा जो होता है वह सारा खर्चा कौन देगा वह सब आपकी जैसे जाएगा तो इसलिए अगर आप यह ऑप्शन भी रखते हैं ऑर्गन डोनर का भी ₹1 खर्चा नहीं होने वाला है।
• domicileri hospitalition kya hai
मान लेते हैं किसी इंसान को घर पर ट्रीटमेंट की आवश्यकता है जैसा कि उसे पैरालिसिस हो गया तो वह हॉस्पिटल तो जा नहीं सकता तो उसे घर पर रख कर के यह ले आज या ट्रीटमेंट करना है मगर आप हॉस्पिटल नहीं ले जा सकते अगर हॉस्पिटल लेकर जाते हैं तो उसके पीछे एक दो लोग और अपना समय बर्बाद करते हैं तो अगर आप यह ऑप्शन भी अपने पॉलिसी में रखते हैं तब आपका ट्रीटमेंट आपके घर पर ही हो सकता है तो इसलिए यह ऑप्शन भी आप अपने पॉलिसी में चेक जरूर करें।
• Day Car Treatment kya hai
कभी ऐसा होता है कि हम डॉक्टर के पास जाते हैं चेकअप कराने के लिए या ट्रीटमेंट कराने के लिए तो डॉक्टर बोलता है कि कल सुबह आ जाओ और शाम तक आपकी दवा हो जाएगी और आप घर जा सकते हैं लेकिन अभी आपकी पॉलिसी में क्या रहेगा कि अगर आप 24 घंटे हॉस्पिटल में रुकते हैं तभी आपका क्लेम हो सकता है अन्यथा नहीं हो पाएगा तो अगर आप 1 दिन के लिए गए अंतरवा करने के लिए तो आप पूरा पेमेंट अपनी जेब से भरने वाले हैं लेकिन वहीं अगर आप पॉलिसी में यह ऑप्शन भी ऐड किए रहते हैं तब आपको कोई भी एक रुपए खर्च नहीं करना है पूरा भुगतान आपकी पॉलिसी करती है।
• Room Rent Caping kya hai
मान लो किसी ने हेल्थ पॉलिसी ली हुई है, और किसी कारण और उसका एक्सीडेंट हो जाता है या वह हॉस्पिटल में भर्ती होता है इलाज कराने के लिए लेकिन वहां के डॉक्टर से बोलते हैं आपको जो रूम चाहिए वह नहीं मिल पाएगा बल्कि एक नॉर्मल रूम उपलब्ध कराया जा सकता है ऐसा होता क्यों है मैं आपको बताता हूं मालूम कि आपने 300000 की पॉलिसी ली हुई है उसी के हिसाब से sum assured का 1% आपका हुआ ₹3000 मतलब ₹3000 पर डे के हिसाब से रूम दिया जा सकता है लेकिन आपको जो रूम चाहिए वह ₹5000 का चार्ज है अब आप बोलोगे हम अपने जेब से भी दो हजार दे देंगे और 3000 आप पॉलिसी से काट लीजिए तो ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि आपकी पॉलिसी में यह रूल नहीं है तो इसलिए ध्यान दें की पॉलिसी लेते समय Room Rent Caping जरूर होना चाहिए।
उम्मीद करता हूं कि आप को यह पोस्ट पसंद आई होगी पोस्ट अगर आपको पसंद है तो दोस्तों साथ शेयर करें व्हाट्सएप पर फेसबुक पर ध्यान रहे कि यह पोस्ट केवल जानकारी मात्र के लिए लिखा गया है।