नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि गूगल ने map में एक नया फीचर लागू लांच किया है Google Street view, अब आप सोच रहे होंगे गूगल स्ट्रीट व्यू क्या है तो दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं गूगल स्ट्रीट व्यू के जरिए आप अपने घर सड़क दुकान बिल्डिंग का एचडी मैं लाइव लोकेशन देख सकते हैं। Google Street view kya hai
बहुत दिनों से उम्मीद जताई जा रही थी किसे भारत में कब लांच किया जाएगा क्योंकि इसके पहले अमेरिका में गूगल ने पहले ही लॉन्च किया हुआ था। गूगल ने अपने बहुत ही शानदार फीचर गूगल स्ट्रीट व्यू Google Street view को लांच कर चुका है जिसके बारे में बहुत समय से यहां जताई जा रही थी इसे भारत में कब लांच किया जा रहा है और फिर इसे भारत में लॉन्च करने के बाद गूगल मैप में क्या बदलाव देखने को मिल सकता है।
Google Street view क्यों है इतना खास ?
Google ने अपने मैप एप्लीकेशन में एक खास टेक्नोलॉजी ऐड किया है, जहां पर आप 360 डिग्री इंटरएक्टिव पैनोरमा व्यू देखने को पा सकते हैं, अभी आप सेवा भारत के मात्र 10 शहरों में देखने को मिल सकती है, गूगल ने इस टेक्नोलॉजी को भारत में लागू करने के लिए टेक महिंद्रा और मुंबई में आधारित जेनेसिस इंटरनेशनल कंपनी के साथ साझेदारी किया है।
दोस्तों यह फीचर नेशनल जियोस्पेशियल पॉलिसी, 2021 के जरिए लागू हो पाना है, इसके चलते लोकल कंपनी है एक दूसरे से अपना डाटा और लाइसेंस खरीदती हैं
भारत एक पहला ऐसा देश होगा जहां पर गूगल को पार्टनर्स के जरिए स्ट्रीट व्यू हासिल होगा।
गूगल ने Gullify Project रखा नाम Google Street view का
दोस्तों गूगल ने अपने इस प्रोजेक्ट का नाम Gullify Project दिया है, अभी अभी शुरुआत में यह प्रोजेक्ट भारत के 10 शहरों में ही लागू हुआ है जिनमें है 1. दिल्ली 2.मुंबई 3.पुणे 4.बड़ोदरा 5.अहमदाबाद 6.नासिक 7. चेन्नई 8.अमृतसर 9.अहमदाबाद 10. बेंगलुरु अभी आप इन 10 शहरों में गूगल स्ट्रीट व्यू का लाभ ले सकते हैं आने वाले समय में गूगल इसकी क्षमता को और भी आने वाला है, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में या 50 शहरों में भी लागू किया जा सकता है, आने वाले आगामी 2 वर्षों के अंतर्गत यह सेवा 70,000 किलोमीटर की मैपिंग कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :
बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें घर बैठे
मोबाइल चोर को कैसे पकड़े चोर का फोटो और लोकेशन देखें
शेयर बाजार से लाखों रुपए कैसे कमाएं
इस बात पर गूगल मैप्स के वाइस प्रेसिडेंट Miriam karthika Daniel ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि
उनके पार्टनर्स के पास जियोस्पैटिकल टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स का इसके अलावा एक साथ कई पार्टनर के साथ स्किल करने की क्षमता भी हैं।
तो दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें हमारे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।