Glance kya hai? Glance Enable/Disable kaise Kare? Glance Ke phayde aur Nuksan.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 How To Enable Disable Glance in Realme :

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नई पोस्ट जिसमें हम आपके लिए एक नई मुसीबत का सामना करने के बारे में बताने वाले हैं मुसीबत इसलिए बोला क्यों यह Glance feature बहुत सारे लोगों के लिए मुसीबत है तो कुछ लोगों के लिए Glance feature एक तोहफा है ्है्ह्है््है्ह्है ?
Glance feature अपने मोबाइल में चालू कैसे करें या फिर बंद कैसे करें Glance feature के नुकसान और फायदे क्या है ? क्या यह सभी जानकारियां आपको इस पोस्ट में विस्तार से बताने वाला हूं।

तो आइए जान लेते हैं Glance feature kya hai.

 

Glance kya hai. Glance kise kahte hai ( Glance नाम की बला क्या है )

तो दोस्तों अगर हम आपसे कहे Glance kya hai, या what is Glance feature? तो यह मैं इसके बारे में थोड़ी जानकारी दे देता हूं यह फीचर अगर आप अपने मोबाइल में चालू कर लेते हैं तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर तरह-तरह के wallpaper दिखाई देने लगते हैं और उससे संबंधित तरह-तरह के आर्टिकल भी पढ़ने को मिलते हैं जिसे आप पढ़ कर के उस वॉलपेपर की डिटेल जान सकते हैं तो दोस्तों  इसी को कहते है Glance feature, अब आप समझ गए होंगे Glance kise kahte hai. या Glance kya hai.

 

Benefits of Glance Feature ( Glance के फायदे )

दोस्तों अगर बात किया जाए Glance feature के बारे में अगर आप इस फीचर को अपने मोबाइल में  Activat कर लेते हैं तो यह आपके लॉक स्क्रीन पर तरह-तरह के वॉलपेपर शो करने लगता है जिससे आप अपने मोबाइल को खूबसूरत बना सकते हैं और wallpaper के आलावा स्क्रीन पर न्यूज भी  पढ़ सकते हैं, और आप वीडियो देख कर आनंद भी उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :  Mobile के Keyboard को डिजाइन करें लोग दंग हो जाएंगे?

इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों इस फीचर में आप जो भी कैटेगरी का चुनाव करते हैं, उससे संबंधित आपके स्क्रीन पर wallpaper , News, और Video दिखाई देने लगती है, आप अपने स्क्रीन पर दाहिने बाएं स्वाइप करके और भी वॉलपेपर न्यूज़ और वीडियो देख सकते हैं, अगर इस तरह से देखा जाए तो यह एक फायदेमंद फीचर है।

Glance feature Ke Nuksan ( Harm of Glance feature )

दोस्तों यदि बात किया जाए Glance feature Ke Nuksan की तो यह आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है क्योंकि आपका मोबाइल लॉक होते ही दाहिने या बाएं स्क्रीन पर टच होने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर वॉलपेपर न्यूज़ और वीडियोस ऑटोमेटिक आपके मोबाइल में चलने लगते हैं कभी कभी जिसके बारे में आपको पता भी नहीं लगता। जिसके बिहाफ में आपके मोबाइल का इंटरनेट बहुत तेजी के साथ खत्म होता दिखाई देता है और इतना ही नहीं जब आपके मोबाइल में वीडियो चलेंगे तो जाहिर सी बात है कि आपके मोबाइल की बैटरी पर उसका असर दिखाई देगा इससे आपकी मोबाइल की बैटरी बहुत जल्द डाउन हो जाती है। तो देखा जाए तो यह Glance feature एक प्रकार से नुकसानदायक ऑप्शन है।

How to Enable Glance in Realme

दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया Glance kya hai , Glance feature Ke Fayde in Hindi, Glance feature Ke Nuksan इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे, और अब आप अपने मोबाइल में इसे Activat करना चाहते हैं और आपको नहीं मालूम
How to Enable Glance in Realme
दोस्तों यह फीचर आपकी मोबाइल में चालू करने से पहले हम आपको एक बात बता देना चाहते है यह फीचर केवल Samsung मोबाइल में दिया जाता है बाकी इसके अलावा किसी भी फोन में Glance feature के बदले केवल Lock Screen Magzine का फीचर दिया जाता है।

दोस्तों अब आप इस सोच में पड़ गए होंगे Glance Feature और Lock Screen Magazine फ्यूचर में क्या अलग है, वैसे हम आपको बता दे इन दोनों में कोई ज्यादा खास अंतर नहीं है दोनों लगभग एक ही तरीके से काम करते हैं मगर Glance feature मैं कुछ स्ट्रा आपको ऑप्शंस देखने को मिल जाते हैं, जैसे कि आप वॉलपेपर के साथ साथ न्यूज़ और वीडियो भी देख सकते हो वही पर आप को Lock Screen Magzine में यह सब ऑप्शन नहीं मिलता। Lock screen magazine मैं आपको वॉलपेपर के साथ न्यूज़ ही दिखाई देता है वीडियो देखने का ऑप्शन नहीं मिलता केवल यही फर्क है Glance feature और Lock Screen Magzine में।

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में यह फीचर एक्टिवेट अथवा चालू करना चाहते हैं तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।

Realme Mobile Me Lock Screen Magzine Enable kaise Kare.

1. इस फीचर को चालू करने के लिए अपने फोन सेटिंग में जाएं।

2. अब आपको यहां पर wallpaper या Lock Screen Magzine स्क्रीन को खोजे और उस पर क्लिक कर दें।

3. उसके बाद आपको नीचे ही Lock Screen Magzine का विकल्प मिल जाएगा।

4. Lock Screen Magzine की सेटिंग पर क्लिक कर दें।

5. तो दोस्तों अब आपके मोबाइल में पिक्चर चालू हो गया है।

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि How to Enable Glance feature in Realme. अपने मोबाइल में Glance या Lock Screen Magzine Enable kaise Kare.

Realme Mobile Me Glance feature Disable Kaise Kare. Glance फीचर को बंद कैसे करें?

1. दोस्तों इस Glance ऑप्शन को बंद करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं।

2. यहां पर आपको wallpaper और Lock Screen की सेटिंग दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।

3. अब आपके यहां पर सबसे नीचे Lock Screen Magzine का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. Lock Screen Magzine वाली सेटिंग पर क्लिक कर दें।

5. दोस्तों अब आप यहां पर अपने मोबाइल में Glance अथवा Lock Screen Magzine को बंद कर सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप अपने मोबाइल में Glance feature या Lock Screen Magzine तो बंद कर सकते हैं।

Samsung , Vivo, Oppo, Realme, Xiaome आदि में Glance feature चालू / बंद कैसे करें ?

दोस्तों अगर आपके पास किसी भी कंपनी Oppo Vivo Samsung realme xiaomi जैसे कंपनी का मोबाइल और आप उस मोबाइल में Glance feature चालू अथवा बंद करना चाहते हैं, तो दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर ही आपको बता दिया है, Glance feature केवल Samsung मोबाइल में है दिया जाता है जबकि वह अदर मोबाइल में Lock Screen Magzine का ऑप्शन दिया जाता है।

जिसके बारे में चालू करना और बंद करना आपको ऊपर ही बता दिया गया है।


Conclusion

दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने आपको बताया है की Realme Mobile Me Glance feature Enable/Disable kaise kare. वहीं अंग्रेजी में How to Enable/ Disable Glance feature in Realme Mobile. हम उम्मीद करते हैं कि आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करेंगे इसके साथ ही आप हमें कमेंट नहीं कर सकते हैं कि आप पोस्ट आपको कैसी लगी। और आप हमें सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, या यूट्यूब चैनल पर फोलो और सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a comment