हेलो दोस्तों क्या आप dunzo delivery boy job से संबंधित जानकारियां सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही इनफॉर्मेटिव होने वाला है क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको Dunzo delivery boy job से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं
जैसे कि dunzo customer care number,Dunzo office contact number,Dunzo joining fees,Dunzo delivery job contact number,Dunzo joining office in mumbai,Dunzo hr contact number,Dunzo salary for delivery boy,Dunzo salary for freshers,Dunzo part time job,Dunzo onboarding fee,Dunzo delivery boy salary per order,Dunzo incentive scheme,Dunzo joining fee
इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए।
तो आइए हम जान लेते हैं dunzo delivery boy job full detail. दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा Dunzo एक होम डिलीवरी कम्पनी हैं जो अपने Rider के जरिए किसी ग्राहक जो आनलाइन Dunzo app के जरिए कोई भी सामान या फूड आर्डर करते हैं, Dunzo का सामान अथवा फूड डेलिवरी बाय कस्टमर तक पहुंचाते हैं।
Dunzo History :
दोस्तों Dunzo Digital private limited company है इसकी स्थापना बेंगलुरु जुलाई 2014 में हुई, इस कंपनी के founder है कबीर विश्वास, अंकुर अग्रवाल, दलवीर सूरी, मुकुंद झा।
Dunzo services : groceries and essentials,medicines,fruits and vegetables,
(1.) Dunzo delivery boy salary per order
भाइयों अभी यह कंपनी आर्डर के हिसाब से पैसा नहीं दे रही है बल्कि लॉगइन रहने का पैसा देती है यहां पर आप जितना समय देंगे उस हिसाब से पैसा है जिसकी डिटेल हमने नीचे दी हुई है। Login का मतलब यह नहीं हुआ कि आप फ्री हैं लॉगिन टाइम में जितना भी ऑर्डर होगा आपको डिलीवर करना पड़ेता है। Dunzo salary for delivery boy
10 hours Login —- 700/₹
12 hours Login —- 900/₹
(2.)Dunzo onboarding fee : इस कंपनी में ज्वाइन करते समय आप से ₹300 हार्ड कैश लिया जाता है ज्वाइन कर लेने के बाद आपके सैलरी से ₹600 कंपनी फिर से डेबिट कर लेती है यानी टोटल देखा जाए तो ₹900 आपके यहां ऑनबोर्डिंग फीस चार्ज लगता है, इसके बदले में आपको एक बैग और दो टीशर्ट दिए मिलते हैं। जिस पर कंपनी का लोगो बना होता है और यह पूरा हरे रंग जैसा होता है।
(3.) Dunzo office contact number : Dunzo कंपनी का ऑफिस कांटेक्ट नंबर इस पर डिपेंड करता है कि आप किस सिटी में रह रहे हैं आपके आसपास में दिखाई देने वाले किसी भी Dunzo delivery boy से संपर्क करना है और उनसे अपने सिटी के ऑफिस कांटेक्ट नंबर या एड्रेस पता कर लेना है और उसके बाद आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं। Dunzo joining fees
(4.) Dunzo registerd office address :
Saideep Srinidhi’ No. 2, 1st Floor,
NAL Wind Tunnel Road, Murugeshapalya,
Bangalore – 560017, Karnataka, India.
(5.) Dunzo part time job : अगर आप किस कंपनी में Dunzo part time job पाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं अभी तक तो कंपनी ने पार्ट टाइम जॉब चालू नहीं किया है, हो सकता है कि भविष्य में कंपनी पार्ट टाइम जॉब भी शुरू कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :
यदि आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और टेक्निकल जानकारी की वीडियो पाने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हमारे यूट्यूब चैनल का बटन आपको नीचे मिल जाएगा।