ये हैं भारत के 10 सबसे खूंखार कमांडोज। Top 10 Indian Spacial Force.
जय हिंद दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत के 10 सबसे खूंखार कमांडोज यानी इंडिया के टॉप 10 स्पेशल फोर्स के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि कमांडो कैसे बने, कमांडो की सैलेरी कितनी होती है,कमांडो कितने प्रकार के होते हैंकमांडो को फैसिलिटी कौन सी मिलती है, कमांडो की ड्यूटी क्या होती है, इस तरह की सभी जानकारियां आपको हिंदी में दी जा रही हैं अगर यह आर्टिकल पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि हमारे और भी भाई कमांडो किसे कहते हैं, के बारे में जान पाएंगे। सीआईएसएफ कौन सी पोस्ट है ?
वैसे तो आपने आमतौर पर भारत के आर्मी नेवी एयर फोर्स बीएसएफ सीआरपीएफ सीआईएसएफ एनआईए असम राइफल जैसी विभिन्न फोर्सों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको कमांडोज के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में अधिकतर लोग नहीं जानते जो सबकी नजर में बिना हमारे देश में घुसने वाले दुश्मनों के दांत को खट्टा करने का हुनर जानते हैं। आपको यह जानकर के हैरानी होगी अगर कोई दुश्मन अचानक कोई हमला कर देता है तो इन स्पेशल फोर्स ओं को बहुत ही कम के अंदर समभलना पड़ता है। para commando kya hota hai
तो दोस्तों आइए आज हम आपको बताते हैं भारत के 10 खूंखार कमांडोज के बारे में।
Top 10 Indian Spacial Force.दोस्तों इन 10 कमांडोज के बारे में बताते समय हमने कोई भी रैंक क्रम वाइज नहीं बताया है हम सिर्फ आपको भारत के 10 कमांडोज के बारे में इंफॉर्मेशन दे रहे हैं। दुनिया का सबसे खतरनाक कमांडो कौन सा है
रैंक क्रम में इसलिए नहीं रखा क्योंकि यह सभी फोर्सेस बेस्ट हैं और इन्हें क्रम वाइज रैंक में रखना गलत होगा सबकी अपनी अपनी एक अहम भूमिका है इसलिए हम किसी को क्रम में नहीं रखें तो आइए जानते हैं भारत के 10 खूंखार कमांडोज के बारे में।
1. मार्कोस कमांडो ( Marcos commando )
दोस्तों यह फोर्स भारतीय नेवी सेना की एक स्पेशल यूनिट फोर्स है मार्कोस कमांडो भारत के सबसे ट्रेंड और आधुनिक कमांडोज माने जाते हैं, मार्कोस कमांडो का गठन सन् 1987 में हुआ था। Commando kaise bane.
अगर बात किया जाए मार्कोस कमांडो बनने की तो यह कमांडो बनना कोई आसान बात नहीं है, MARCOS Commando क्योंकि इनकी ट्रेनिंग इतनी ज्यादा हार्ड होती हैं कि इन्हें मानसिक और शारीरिक रुप से पूरा ट्रेंड किया जाता है अगर बात किया जाए इनके काम की तो यह आतंकवाद से लेकर, नेवी ऑपरेशन जैसी ऑपरेशन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं, दोस्तों कुछ मामलों में इन्हें अमेरिकी सेना से भी बेहतर माना जाता है।
Commando ki salary kitni hoti hai
अगर बात किया जाए मार्कोस कमांडो के मोटो की तो इनका मोटो है the few the fearless मार्कोस कमांडो भारत के सबसे खतरनाक कमांडो में गिने जाते हैं, इनसे किसी भी तरह का ऑपरेशन करवाया जा सकता क्योंकि पानी से जुड़े महारत हासिल होती है, मार्कोस कमांडो ने आज तक जितने भी ऑपरेशन को अपने हाथ में लिया है वह पूर्ण रूप से सफल रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि ने उन्हें किसी भी ऑपरेशन में अभी तक कोई जवान नहीं खोया है।मार्कोस कमांडो कैसे बने
2. पैरा कमांडो ( Para commando )
दोस्तों पैरा कमांडो भारतीय पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल फोर्स की एक यूनिट है, पैरा कमांडो को स्पेशल आपरेशन डायरेक्ट एक्शन, किडनैपिंग समस्या, आतंकवाद विरोधी अभियान, और दुश्मनों को तलाश कर उन्हें तबाह करना, जैसे कठिन काम को पैरा कमांडो करते हैं। पैरा कमांडो कैसे बने
एलीट पैरा कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस होते हैं यह इंडियन आर्मी की एक स्पेशल यूनिट होती हैं, यह फोर्स म्यांमार सरजीकल आपरेशन को भी अंजाम दिया था। साथ ही पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक इसी फोर्स ने ही किया था, पैरा कमांडो यूनिट स्पेशल फोर्स का निर्माण भारत और पाकिस्तान के बीच सन् 1965 के बीच हुई जंग के समय हुआ था। भारत में कुल कितने कमांडो हैं
दोस्तों यह कमांडो ने सिर्फ जमीन ही नहीं बल्कि हवा में भी आपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने का हुनर रखते हैं। एलीट पैरा कमांडो ने 1971 और 1999 में हुई जंग में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी। ऐसा माना जाता है कि हजारों लोगों की ट्रेनिंग में केवल 10 से 20 प्रतिशत कमांडोज ही पास कर पाते हैं। कहा जाता है कि दुश्मनों को चकमा देने के लिए ये कमांडोज अलग तरह का ड्रेश इस्तेमाल करते हैं।
3. एनएसजी ब्लैक कमांडो ( NSG COMMANDO )
दोस्तों जब कभी भी एलीक कमांडो की बात आती है तो सबसे जांबाज कमांडो एनएसजी ब्लैक कैट कमांडो का नाम जरूर आता है, ऐ एक एलाइड काउंटेड टेरेरिज्म स्पेशल फोर्स है और यह मिनीसट्री आफ होम अफेयर्स के अंतर्गत आता है अर्थात यह गृह मंत्रालय के अंदर आता है।एनएसजी कमांडो कैसे बने
एनएसजी का गठन भारत के कुछ फोर्सों से छांटकर किया जाता है, यह भारत के सबसे वी विआईपी लोगों की सुरक्षा करना जैसे प्रधानमंत्री और आतंकवाद से बचाव का जिम्मेदारी एनएसजी का होता है। NSG हमेशा काले नकाब, काले कपड़े, काले हथियारों का ही इस्तेमाल करते हैं यही वजह है कि इन्हें ब्लैक कैट कमांडो ( Black Cat Commando ) कहा जाता है। NSC कमांडो का मोटो “सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा “है।
Commando kise kehte hai.
इसी भी पढ़ें :
जानिए शेयर बाजार से लोग महीने का लाखों रुपए कैसे कमाते हैं?
NSG कमांडो को बेस्ट इसलिए भी माना जाता है क्योंकि एक आर्मी का जवान बंदूके चलाने की तैयारी पूरे जीवन करता है वही एक एनएसजी कमांडो हफ्ते भर में ही कर लेता है। इससे आप समझ सकते हैं कि एनएसजी कमांडो कितने खतरनाक है। एनएसजी कमांडो बिना हथियार के भी दुश्मन को मार गिराने की ताकत रखता है। इन्हें कई तरह की मारसल आर्ट भी आती और भारत का एकलौता बोम डेटा सेंटर भी एनएसजी के पास है। इस सेंटर पर आतंकियों द्वारा बम धमाके किए जाने कीीआ रिसर्च किया जाता है। कमांडो कैसे बने।
4. कोबरा कमांडो ( Cobra Commando )
दोस्तों कोबरा कमांडो का गठन करने से पहले यूएसए अमेरिका मरीन कमांडो उनकी ट्रेनिंग वर्किंग स्टाइल सर्जिकल स्ट्राइक और दूसरे कई तरह के जानकारियां ली जाने के बाद ही 12 सितंबर 2008 को कोबरा कमांडो का गठन किया गया। कोबरा कमांडो कैसे बने
दोस्तों यह स्पेशल फोर्स जंगल में बिना किसी मदद के 11 दिनों तक लड़ सकती है यही वजह है कि कोबरा कमांडो विश्व में पहले नंबर पर है जंगल में वार फेयर नक्सलियों आतंकवादियों से लड़ने और दूसरे कई तरीकों से खास तरह की ट्रेनिंग दी गई हैं। हथियारों तकनीकी के मामले में भी कोबरा कमांडो कुछ अलग तरीके से ही तैयार किया गया है। बिना किसी मदद के 2 हफ्ते तक जंगल में लड़ते रहना या इनकी एक खासियत है और इनका मोटो है victory for gallantry in war.
ब्लैक कैट कमांडो कैसे बने
यह फोर्स केंद्रीय फोर्स सीआरपीएफ की एक स्पेशल फोर्स है और इन्हें भेस बदलकर दुश्मन पर वार करने की खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और यह कमांडो घात लगाकर मारने में एक्सपर्ट होते हैं इन्हें नक्सलियों से लड़ने के लिए भी भेजा जाता है दोस्तों कोबरा कमांडो के कारनामे हमेशा सीक्रेट ही रहते हैं। cisf kya hai
5. घातक कमांडो ( Ghatak Commando )
दोस्तों घातक कमांडोज का काम होता है भारतीय थल सेना के साथ काम करना यह एक 20 लोगों की पलटन होती हैं जिसका काम होता है दुश्मनों को चौकाना और थल सेना से आगे चलकर काम करते हैं ताकि आने वाले खतरे की जानकारी पहले ही पता चल जाए और ऐ कमांडो दुश्मन के इलाके में छापा मारने का काम करते हैं बड़े बड़े जंगीय हथियारो दुश्मन पर दूर बैठे हुए भी वार कर सकते हैं दोस्तों कारगिल के युद्ध में भी इनका सहयोग रहा था। cisf kaise join kare
कोबरा कमांडो की ट्रेनिंग बहुत ही कठिन और खतरनाक होती है। इन्हें पर्वतारोहण और 50 से 60 किलोमीटर पैदल तेजी से चलने की ट्रेनिंग दी जाती है। इन्हें हाथ में बंदूक लेकर और पीठ पर 25 किलो वजन लेकर मीलों दूर तक दौड़ाया जाता है। घातक कमांडो के जवाब इतने खतरनाक होते हैं कि एक जवान 20-20 लोगों पर भारी पड़ जाते हैं। इस समय मौजूदा समय में घातक कमांडो में 7000 कमांडो फोर्स में शामिल हैं।
6. गरूण कमांडो ( Garud Commando )
दोस्तों भारतीय एयरफोर्स ने अपने देश की सुरक्षा के लिए आसमानी फोर्स गर्ल फोर्स की स्थापना 2004 में की थी। यह गरुण फोर्स हवाई युद्ध में माहिर माने जाते हैं इन्हें अपने हुनर से पता होता है कि कैसे दुश्मन की सीमा में घुसकर अपने साथियों को बाहर लाना और उन्हें नेस्तोनाबूद करना है गरुड़ कमांडो को युद्ध के दौरान दुश्मन की सीमा के पीछे काम करने के लिए ट्रेंड किया गया है दोस्तों गरुड़ कमांडो आर्मी फोर्सेस से अलग काली टोपी पहनते हैं बाकी फोर्स से अलग यह गरुड़ फोर्स बनने का मौका केवल एयरफोर्स के गरुड़ फोर्स को ही देती है। गरुड़ कमांडो कैसे बने
इनकी ट्रेनिंग 72 घंटों की होती है, और यह ट्रेनिंग केवल ट्रेलर मात्र होती है जबकि पूरी ट्रेनिंग करने के लिए 3 साल का वक्त लग जाता है। इनका टारगेट होता है प्रहार से सुरक्षा, यह गरुड़ कमांडो हर तरह के प्रहार से देश की सुरक्षा करने के लिए तैयार रहते हैं, वहीं कमांडो को एयर बाउंड सीजर, इयर फील्ड सीजर, और काउंटर टेररिज्म का जिम्मा उठाने के लिए भी ट्रेंड किया जाता है।
इंडियन एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो ना केवल धरती आकाश व पानी में किसी भी प्रकार की समस्या को बखूबी अंजाम दे सकते हैं बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर भी मार सकते हैं, गरुड़ कमांडो ने जम्मू और कश्मीर में इंडियन आर्मी के साथ कई काउंटर इंटरजेंशी ऑपरेशन कर चुके हैं।
7. एसपीजी कमांडो ( SPG Commando )
दोस्तों एसपीजी का पूरा नाम स्पेशल प्रोटक्शन फोर्स ( Spacial Protuction Group ) हैं। दोस्तों आपको बता दें प्रधानमंत्री को SPG को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। एसपीजी कैसे बने
वैसे तो ये कमांडोज हमेशा सिम्पल ट्रेडमार्क सफारी सूट और आंखों पर ब्लैक चसमा लगाए दिखते हैं लेकिन खास मौकों पर एसपीजी कमांडो को बंदूक के साथ देखा जाता है। SPG Commando kaise bane
कमांडो बहुत ही चुस्त और समझदार होते हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सन् 1985 में इस फोर्स को बनाया गया था , एसपीजी के जवानों का चयन पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स – बीएससी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी,( BSF, CISF, CRPF, ITBP ) से किया जाता है। एसपीजी कमांडो फोर्स गृह मंत्रालय के अधीन आती है।
8. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ( special Frontier force )
दोस्तों स्पेशल फ्रंटियर फोर्स एसएफएफ फोर्स दस्तो के लिए कोई भी काम मुश्किल नहीं है कठिन से कठिन हालात में बेहद सटीकता से काम को अंजाम देते हैं। बिजली से फुर्ती वाले ये सैनिक -30 से 40 डिग्री तापमान में बिना कपड़ों के घूम सकते हैं और आग से भी खेल सकते हैं और पहाड़ पर चढ़ना हो खाई में कूदना हो बम, बारूद साथ हो या खाली हाथ हो ये दुश्मनों को ढेर करने में माहिर होते हैं क्योंकि इनके पीछे इनकी ट्रेनिंग होती है जिसके तहत अपने शरीर को फौलाद बना लेते हैं जो हर कठिन से कठिन समय में अपने काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं, शुरुआत में इन्हें रो और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है।
लेकिन अब इनका खुद का ट्रेनिंग सेंटर है जहां पर ये हार्ड ट्रेनिंग लेते हैं, दोस्तों बता दे इस फोर्स में महिला फोर्स भी शामिल है और वह भी मुश्किल ट्रेनिंग से गुजरती हैं इसका ट्रेनिंग सेंटर उत्तराखंड के चकराता में जहां पर 5000 कमांडो है यह कमांडो खासतौर से पहाड़ों पर युद्ध के लिए तैयार किए जाते हैं।
दोस्तों यह एक सीक्रेट फोर्स है जिसके बारे में किसी को भी ज्यादा पता नहीं होता है।
9. निंजा कमांडो ( Ninja Commando )
इस फोर्स का गठन 17 नवंबर 2006 में बनाया गया था और इन्हें स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप के नाम से भी जाना जाता है।