अगर आप सर्च कर रहे हैं बचा हुआ मेरे मोबाइल में कितना एमबीए बचा है , MB check karne wala number , किसी भी कम्पनी का Airtel का बचा हुआ डेटा बैलेंस चेक कैसे करें तो आपने सही पोस्ट ओपन किया है क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को Google करने की जरूरत नहीं पड़ेगी bacha hua data kaise check kare, इसलिए हमने इस पोस्ट में आपको सभी आपरेटर कंपनियों के यूएसडी कोड बताए हैं जिनको आप अपने नंबर से डायल करके अपने एयरटेल में नेट बैलेंस चेक करने का नंबर कर सकते हैं, आपसे विनम्र निवेदन है कि इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें ताकि और भी लोग इस पोस्ट का लाभ ले सकें। तो लिए आपको बताते हैं डाटा कितना बचा है कैसे चेक करें
MB check karne wala number
1. Airtel SIM Ka Data Balance Check Kaise Kare
यदि आप सर्च कर रहे हो Airtel Data check code तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए इसके बाद आप अपने फोन में मेरा डाटा कितना बचा है, Airtelairtel sim ka data check करने के लिए आप अपने Dailar Paid में Dail kare यह कोड जो मैंने नीचे बताया है इसके बाद आपके Airtel SIM Ka bacha hua data check कर सकते हैं। USD CODE – *121*121#
इसे भी पढ़ें:
> Airte सिम की Call History PDF डाउनलोड करें|
> मैप में अपना घर HD में देखें।
> मोबाइल को fast चार्ज कैसे करें।
> Incoming call की 3 खूफिया सैटिंग्स आपको पता है क्या।
> दूसरे का फोन काल अपने मोबाइल पर सुनें। >आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें PDF
2. Jio SIM Ka Data Balance Check Kaise kare| Airtel 4G data check karne ka number
अगर आप Search कर रहे हैं jio data balance check kaise kare या फिर jio data check code तो आपने सही पोस्ट खोला है क्योंकि इस पोस्ट में हमने आपको बताया है Jio SIM Ka Bacha Hua Data Check Kaise Kare इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने Airtel data balance check number कर सकते हैं jio sim data check करने के लिए आपको अपने jio नंबर से 1299 पर काल करना है करने के बाद फोन Automatic ही कट जाएगा जिसके उपरांत आपने नंबर पर Jio की तरफ से एक SMS आएगा जिसमें आपका जियो मोबाइल नंबर, Active रिचार्ज प्लान, बचा हुआ डाटा MB दिखाई देगा, तो इस तरह से आप अपना Jio SIM Ka Data Check कर सकते हैं। मेरे मोबाइल में कितना एमबीए बचा है
3. Vodafone Idea ka data balance check code
गूगल कर के थक गए VI Data Check Code कोई बात नहीं अब आप सही जगह आए हैं इस पोस्ट में आप को पता चल जाएगा Vodafone Idea ka data check kaise kare, VI Data Check करने के लिए आपको अपने VI SIM से *199*2*2# डायल कर कर देना है जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक pop-up massage दिखाई देगा जिसमें आपको 1 लिखकर रिप्लाई कर देना है जिसके बाद आप अपना VI की तरफ से एक SMS आएगा उसमें शेष बचा हुआ VI data check kar पाओगे। MB check karne ka number Airtel
4. BSNL SIM data balance check code
BSNL सिम का बचा हुआ डेटा बैलेंस चेक करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता BSNL SIM data balance check kaise kare तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने BSNL नंबर का बचा Data Balance Check कर सकते हैं BSNL SIM Ka Data Balance Check करने के लिए Dailar Paid में डायल करें *123# फिर स्क्रीन पर एक pop-up मैसेज आएगा नीचे 3 डालकर Reply कर देना है जिसके बाद आपके BSNL Data Balance Check कर सकते हो। MB check karne ka number online
Conclusion :
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है bacha hua data balance check kaise kare जिसमें आप jio Airtel VI BSNL हमारे द्वारा बताए गए USD CODE का उपयोग करके किसी भी आपरेटर कंपनियों के सिम का बचा हुआ डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं क आप सभी को हमारी यह पोस्ट MB check karne ka number पसंद आई होगी कृपया पोस्ट को शेयर करें व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर जिससे और भी लोग इस पोस्ट का लाभ ले सकें। YouTube पर हमारी विडियो देखने के लिए search करें GAUTAM Technical Point आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके हमारे चैनल पर जा सकते हैं। Comment करके बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी।