नमस्कार दोस्तों मैं अरूण कुमार गौतम आज के इस पोस्ट में आपको ई – श्रम कार्ड योजना की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं जैसे ई -श्रम कार्ड योजना क्या है, ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं, ई श्रम कार्ड बनवाने से क्या लाभ है, ई श्रम कार्ड योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है, ई श्रम कार्ड की पहली किस्त कब आएगी, ई श्रम कार्ड योजना से सम्बंधित पूरी जान
कारी दिया हूं पोस्ट पसंद आए तो दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
ई-श्रम कार्ड क्या है ?
<
p dir=”ltr”>
दोस्तों ई – श्रम कार्ड योजना केन्द्र सरकार के द्वारा लाया E – Shram card portal है, जिसकी शुरुआत 26 अगस्त 2021 को की गई, जिसके तहत संगठित और असंगठित क्षेत्रो में कार्य कर रहे मजदूरों के लिए पूरे भारत में मान्यता प्राप्त ई – श्रम कार्ड बनाया जा रहा है, आधार कार्ड की तरह दिखाई देता है जिसके लिए अभी तक सम्पूर्ण भारत विश्व में 2.5 करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है और जिसने नहीं किया है, वो जल्दी से जल्दी करवा लें।
e Shram card benifits
ई – श्रम कार्ड योजना के लाभ क्या हैं?
दोस्तों जैसा कि आपको मालूम होगा ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा लाई गई बिल्कुल नई योजना है जिसमें लेबर, मजदूर, कामगार, बढ़ई, बुनकर, किसान जैसे संगठित लोगों के लिए यह योजना बनाई गई है जिसे बनवाने के बाद 2 लाख का सुरक्षा बीमा और 1000 रूपये केन्द्र सरकार द्वारा सीधे लोगों के बैंक खाते में जमा किया जाता है, कई महीनों तक यह राशि मिल सकती है इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
e shram card benifits in hindi
ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए कौन-सा डाक्यूमेंट्स लगेगा ?
दोस्तों ई – श्रम कार्ड बनाने से पहले जान लीजिए कौन कौन बनवा सकता है ई श्रम कार्ड, जिसकी उम्र सी 18 से 60 है वह बनवा सकता है, ई श्रम कार्ड बनावाने के लिए कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए।
1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
2. आवेदन कर्ता का बैंग खाता नंबर IFSC CODE
इसे भी पढ़ें :
अपने बैंक खाते का पैसा कैसे पता करें मोबाइल से ?
अपने शहर में काम करके कमाएं 30 हजार रुपए/ महीने ?
ये हैं भारत के 10 खुंखार कमांडो ।
जानिए शेयर बाजार से लोग महीने का लाखों रुपए कैसे कमाते हैं ?
ई – श्रम कार्ड कैसे, और कहां बनवायें ?
दोस्तों ई-श्रम कार्ड बनाने का दो तरीका है, पहला तरीका यह है कि आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक होने चाहिए जिससे आपको ओटीपी के जरिए वेरीफाई करना होता है, यदि आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं तो आपको अपने आसपास CSC जनसेवा केंद्र पर जाकर अपना ई – श्रम कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं।
e Shram card payment status
ई – श्रम कार्ड कौन – कौन बनवा सकता है?
दोस्तों ई श्रम कार्ड आपने अभी तक नहीं बनवाया है और अब आप ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको ई श्रम कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष होना चाहिए।
कब मिलेगा ई-श्रम कार्ड का पैसा ?
दोस्तों जैसा कि सुनने में आ रहा है कि जिकने ई श्रम कार्ड बनवा लिया है, उनमें बहुत से लोगों के बैंक खाते में ई श्रम कार्ड की पहली किस्त आ गई है और वो लोग अब दूसरी किस्त के इंतजार में हैं कहने का मतलब यह है दोस्तों ई-श्रम कार्ड का पैसा आना शुरू हो गया है, यदि आप ने ई श्रम कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी करवा लिजिए क्योंकि जिसका ई श्रम कार्ड बना है उसी को यह पैसा मिलने वाला है।
तो बिना देरी किए जल्द से जल्द ई श्रम कार्ड बनवा लीजिए।