हेलो दोस्तों कैसे हैं आसा करता हूं अपने माता-पिता के आशीर्वाद से अच्छे होंगे, दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं “बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें, “बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें”, bank of baroda me zero balance account kaise khole in hindi.
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा खाता कैसे खोलें से संबंधित पूरी जानकारी देने वाला हूं जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा पासबुक,” बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक”, ” बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग”, इस तरह के सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं जिसमें मैं आपको A to Z पूरी जानकारी देने वाला हूं, खाता खोलने से लेकर के इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करने तक पूरी जानकारी देने वाला हूं “बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करें“, इस तरह की सभी जानकारियां आपको इस पोस्ट में मिलने वाली हैं यह पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल Gautam technical point को सब्सक्राइब जरूर कर लें।
“बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस खाता” कौन-कौन खोल सकता है?
दोस्तों कुछ लोगों के मन में यह सवाल आता है की “बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट” कौन खोल सकता है?
किसी भी बैंक खाते का पैसा जाने मिस काल से।
Bank Of Baroda Zero Balance Account
कैसे खोलें और इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट है। तो दोस्तों हम आपको बता दें अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आप अपने घर से अपने मोबाइल के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा आनलाइन खाता आसानी पूर्वक खोल सकते हैं जिसके लिए आप के आधार कार्ड मैं आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए जिसके जरिए आप आसानी पूर्वक बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस का खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज?
तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा सेविंग अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो वह सभी डॉक्यूमेंट नीचे हमने विस्तार से बताया हुआ है। bank of baroda online account open
• ओरिजनल आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए )
• ओरिजनल पैन कार्ड
• मोबाइल नंबर
• ई मेल आईडी
• एक सफेद पेपर ( Online Signature , KYC के लिए )
• ब्लू या ब्लैक पेन ( वीडियो केवाईसी के लिए )
• अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
bank of baroda me online account open kaise kare
Bank Of Baroda Me Zero Balance Account खोलने के लाभ।
बैंक ऑफ बड़ौदा आनलाइन खाता कैसे खोलें | how to open bank account in bank of baroda
दोस्तों आइए जान लेते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता कैसे खोलें? बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता खोलने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके बैंक ऑफ बड़ौदा का ऐप इंस्टॉल कर लेंगे।
👇👇👇👇
Download Now
• एप डाउनलोड करने के बाद ओपन करने पर आपसे कुछ परमीशंस मांगेगा उसे Allow करते जाना है।
• परमिशन Allow कर देने के बाद language भाषा का चुनाव करने को बोलेगा अपने हिसाब से अपनी भाषा का चुनाव करके proceed बटन पर क्लिक कर दें।
• कुछ पेजेस आएंगे उन्हें स्कीप करके get started बटन पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने दो ऑप्शन नजर आएंगे
(1.) Open a digital saving account ✓
(2.) Login net banking
यहां आपको open a digital saving account पर क्लिक करें।
• अब आप से यहां पर आपकी लोकेशन का परमिशन मांगेगा परमिशन Allow कर दें।
• अब आप को यहां पर 3 तरह के अकाउंट ओपन करने के लिए दिखाई देगा।
। B3 Plus Account ✓
।। B3 EDGE Account
।।। B3 ULTRA Account
यहां पर आपको पहला वाला B3 Plus Account ओपन करना है जिसमें आपको जीरो बैलेंस अकाउंट की सर्विसेस मिलती है। Explore account पर क्लिक करके नीचे आप Apply पर क्लिक कर देंगे।
Step 1.
• अब अगली स्क्रीन में Email, mobile number दोनों को वेरीफाई करना है, email वाले बॉक्स में ईमेल आईडी डालते ही आपके ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगी उस लिंक पर क्लिक करके यह ईमेल वेरीफाई कर लेंगे।
• ईमेल वेरीफाई करने के बाद mobile number वेरीफाई करेंगे मोबाइल नंबर बॉक्स में नंबर इंटर करें और ओटीपी वाले बॉक्स में ओटीपी डाल कर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
• अब आपको नीचे चार कोष्टक दिखाई देंगे
I am not a minor
I am a resident Indian
I am not a politicaly exposed person
I am not a existing customer
उस पर ✓ सही का मार्किंग करे,
• फिर नीचे गोल वाले छोटे कोष्टक { I am a Tax resident of India and not resident of other country } पर भी ✓ का चिन्हित करें।
• फिर से आपको नीचे 4 मार्किंग बॉक्स दिखाई देंगे जो कि एक डिक्लेरेशन फोरम होगा वहां पर भी आपको टिक मार्किंग ही करना है।
• FATCA Declaration
• General terms and conditions
• CKYC Terms
आप इन तीनों पर बारी-बारी क्लिक करके “Accept“ बटन पर क्लिक करके नीचे “Next“ कर देंगे।
Step 2.
पैन कार्ड और आधार कार्ड को वेरीफाई करने का पेज खुल जाएगा।
• PAN CARD NUMBER के बॉक्स में पैन कार्ड नंबर डाल दें।
• Aadhar card number के बॉक्स में आधार कार्ड नंबर डालें और नीचे condition को एग्री सही का मार्ग करके Next कर देना है आप के आधार कार्ड मैं लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को नीचे ओटीपी बॉक्स में डाल कर Next कर दें।
• अब स्क्रीन पर आपकी फोटो सहित पूरी डिटेल आधार के जरिए यहां पर कैप्चर कर ली जाती है जो कि आप पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं।
• Select Branch अब आपसे ब्रांच का चुनाव करने को बोला जाता है Select Branch पर क्लिक करके अपने नजदीकी ब्रांच का चुनाव कर लेंगे। ब्रांच का चुनाव करते हैं नीचे ब्रांच का पूरा एड्रेस तो हो जाएगा।bank of baroda me online account open kaise kare
• अब आप Proceed पर क्लिक करें।
Step 3.
Congratulations आपके एप्लीकेशन सबमिट हो गई है और आपके स्क्रीन पर आपको एक URN NO. 1234567890 कुछ इस तरह का दिखाई देगा। इसे किसी कॉपी में नोट कर लेंगे।bank of baroda zero balance account opening online
तो आइए दोस्तों जान लेते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें? दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा में केवाईसी करने से पहले आपको याद जानना होगा केवाईसी करने के लिए किन-किन चीजों को साथ में रखना है या उसकी उपस्थिति बहुत ही अनिवार्य है?
1. ओरिजिनल आधार कार्ड
2. ओरिजिनल पैन कार्ड
3. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
4. हो सके तो एक हेडफोन
5. एक सफेद पेपर साइन करने के लिए
6. नीली या काली बॉल पेन
• सबसे पहले आप अपने ईमेल या मैसेज वाले में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भेजा गया लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन करेंगे ध्यान रहे यह क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना है। bob zero balance account open online
• किस भाषा में विडियो KYC करना चाहते हैं उस भाषा का चुनाव करें हिंदी अंग्रेजी के साथ-साथ और भी भाषाएं उपलब्ध हैं चुनाव करके आगे बढ़े। bank of baroda me account kaise khole in Hindi
• आपका मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी इंटर करते हुए वेरीफाई करेंगे और आपका वीडियो केवाईसी शुरू हो जाएगा।
विडियो KYC में क्या पूछ सकते हैं?
• दोस्तों वीडियो के वासी करते समय घबराना नहीं है कैमरे में अपने मोबाइल की स्क्रीन पर देखते रहना है यहां पर आपसे आपका नाम पूछा जाएगा।bob account opening online
• आपके पिता का नाम क्या है?, आप की माता का नाम क्या है, क्या सब पूछ सकते हैं या फिर आपको स्क्रीन पर लिख करके भी बताना होगा स्क्रीन पर प्रश्न लिख करके आएगा जिसे आप मोबाइल में मैसेज की तरह लिख कर जवाब देंगे
• यहां पर आपकी एक फोटो लाइव ली जाएगी, बैक कैमरा चालू करा करके आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो लिया जाएगा इसी के साथ साथ लाइव वीडियो में ही आप अपने हाथ से साइन करेंगे आप साइन कर रहे हैं यह वीडियो में दिखाई देना चाहिए।
• तो दोस्तों अब आप खुश हो जाइए आपका वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो गया है कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर KYC कंप्लीट होने का एक मैसेज आएगा और जल्द से जल्द आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी सर्विसेज प्राप्त करा दी जायेंगी।
तो दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।