नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें जी हां दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता कैसे खोलें 2023 में तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहे आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। Can I open SBI bank account online?
जैसा की आज के इस भागदौड़ जिंदगी में कोई भी अपना समय गवाना नहीं चाहता है और घर बैठे ही खाता खोलना चाहते हैं आप बैंक मैं जाकर अपना समय खराब नहीं करना चाहते और जानना चाहते हैं घर बैठे खाता कैसे खोलें भारतीय स्टेट बैंक में तो इसके लिए दोस्तों आपको एक काम करना है पोस्ट पसंद आये दोस्तों के साथ शेयर करें। Can I open SBI bank account online?
दोस्तों भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक का YONO SBI APP डाउनलोड कर लेना है आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। How to open account online?
SBI ACCOUNT OPENING CHARGES : ZERO
अभी आपके सामने कुछ इस तरह के इंस्ट्रक्शन आएंगे हमारे द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर सकते हैं और घर बैठे आनलाइन भारतीय स्टेट बैंक में खाता खोलें सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें 2024/ Can I open SBI bank account online?
1. Yono Ragistration
• EXITING SBI CUSTOMER
• NEW To SBI ✓
यदि आप SBI में खाता खोलना चाहते हैं तो आपको दूसरे विकल्प New To SBI पर क्लिक करना है।
SBI Bank account open 2023
∆ Open Savings Account ✓
∆ Home Loan
∆ Car Loan
∆ Fair Leading Customer Code
यहां आपको Open Savings Account पर क्लिक करना है
इसे भी जरूर पढ़ें :
👉बैंक आफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें 2023
👉अपने किसी भी बैंक खाते का पैसा जाने मिस काल से
• OPEN A DIGITAL SAVINGS ACCOUNT
∆ Without Branch Visit ✓
∆ with Branch Visit
SBI Account Opening Online Zero Balance for Students
यहां आपको Without Branch Visit पर क्लिक करना है क्योंकि हम घर बैठकर खाता खोल रहे हैं हमें बैंक नहीं जाना। How many accounts I can open in SBI?
दोस्तों आपको हम आपको बता दें जिस प्रकार का खाता घर बैठे खोल रहे हैं इसे Insa Plus Account बोलते हैं
Insta Plus saving खाता किसे कहते हैं Insta Plus saving खाते के क्या लाभ हैं :
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए और ग्राहकों का क़ीमत समय को ध्यान में रखते हुए Insta Plus saving account की सुरूआत की जिसे घर बैठे बिना बैंक जाए अपना बचत खाता मोबाइल अथवा कंप्यूटर के द्वारा आसानी पूर्वक खोल सकते हैं, जो की बहुत ही पेपर लेस है अर्थात ज्यादा काग़ज़ात की जरूरत नहीं है मात्र आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड एवं आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर चालू स्थित में होना चाहिए। YONO SBI account opening online
यह खाता No maintain Balance खाता है अर्थात इस खाते में जरूरी नहीं है की आपको खाते में एक सीमित पैसा रखना है कम से कम या ज्यादा से ज्यादा जितना पैसा आप रखना चाहे रख सकते हैं। What is SBI tiny account?
👉 आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023
👉 गूगल मैप में अपना घर HD में देखें
• Submit पर क्लिक कर देना है।
SBI ACCOUNT OPENING ONLINE YONO
अभी आपको Start A New Application पर क्लिक करना है।
अभी हमें Employee Details भरने को बोला जाता है सबसे नीचे [ ] बाक्स होगा My Employer is Not Listed Above उसमें आपको ✓ का चिन्हित करने के बाद Next पर क्लिक करें। Online saving account opening
जैसे की दोस्तो मैं पहले भी बता चुका हूं कि यह खाता पेपर लेस है यहा किसी प्रकार का फिसीकल डोक्युमेंट नहीं देना है और न ही बैंक जाने की जरूरत है, यहां पर आपको Rupy Debite Card मिलेता है। SBI zero balance account openingo nline
SBI Account Opening Process
• अब आपको नहीं I Am Litret के बाक्स पर क्लिक करते हुए Next बटन को प्रेस करना है, अभी फिर से Process Flow में भी हमें Next पर क्लिक करना होगा ।
• Please Provide the following details to Receive OTP
यहां पर आपको अपना एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है जिस पर OTP प्राप्त करने के तपश्चात Mobile नंबर पर आये हुए OTP और ईमेल आईडी पर आये हुए OTP को सबमिट करके वेरीफाई करें। SBİ savings account opening online
• Please Create Your Application Password
यहां पर आपको। एक 8 word का मजबूत Password पासवर्ड बनाना है इसकी जरूर पढ़ेगी जब आप इंटरनेट बैंकिंग सेवा लागिन करेंगे तब। SBI online account
SBI Account Opening Online form
👉 मोबाइल चोर की फोटो और लोकेशन देखें
👉 नेटवर्क करें बूस्ट 4G से 5G
• पासवर्ड कैसे बनाएं: ऐसा पासवर्ड बनाए जो कोई भी व्यक्ति आपके पासवर्ड को सोच न सके ध्यान रहे पासवर्ड में आपको अंग्रेजी के कुछ अक्षर, गिनती के कुछ नंबर, और कुछ चिन्ह लगाने जरुरी है जैसे Xyz123@&
SBI account opening form 2023
• Repeat Password के सेकसन में वही सेम पासवर्ड डालें।
• यहां आपको एक सुरक्षा प्रश्न का चुनाव करना है और उसका उत्तर नीचे दिए गए बाक्स में लिखना है, यह Security Question आपको इंटरनेट बैंकिंग सेवा में कुछ बदलाव करते समय पूछेगा तब इसकी जरूर पड़ेगी।
ध्यान रहे कि यह पासवर्ड और सुरक्षा प्रश्न और उनके उत्तर याद रखें। Next पर क्लिक करें। SBI new account opening form
SBI Account Opening form fill up
• FATCA & CRS DECLARATIONS : इसका मतलब यह है कि क्या आप भारत अलावा बाहर टैक्स भरते है आपको पहले वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
SBI ME KHATA KAISE KHOLE
अब यहां आपको Personal Details की हेडिंग में नीचे एक Intornal Condition दिया रहेगा ऊपर की तरह खींचते हुए नीचे I Agree बाक्स रहेगा उसपर क्लिक करें ।
1# Enter Aadhar Number/ Enter VID Number
यहां पर आपको अपना आधार कार्ड या आपक आधार नहीं बना अभी नया आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया है तो आपके पास रिसिविंग में 16 अंकों का वर्चुअल आईडी VID नंबर पर क्लिक करके हुए आधार कार्ड/ VID नंबर डालें फिर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार कार्ड की तरफ से OTP आएगा OTP डालकर SUBMIT करें। SBl account opening documents
SBI Me Khata Kaise Khulwaye
जैसे ही आप इतना काम करते हो दैखोगे कि आपका नाम , पता, पूरी जानकारी आधार कार्ड के जरिए यह आपके सामने आ जाएगी। अभी आपको अपना पूरा पता कन्फर्म कर लेना है जैसे कि आपका राज्य और जिला। SBl account opening with Aadhar card
सबसे नीचे बाक्स में उन्हीं लोगों को क्लिक करना चहिए जो किसी काम या नौकरी करने बाहर गए हुए है वो लोग इस बाक्स पर क्लिक करें और अपनी इच्छा अनुसार पूरा पता डालकर Next कर दे। SBl account opening charges
यहां आपको अपनाPAN CARD नंबर डालना रहता है ध्यान रहे पैन कार्ड नंबर कैपिटल लेटर में ही डाला जाएगा, पैन कार्ड नंबर डालकर Next पर क्लिक करते ही आपके आधार पर लगा फोटो आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा फिर से Next पर क्लिक करें। SBI Me Khata Kaise Khole in Hindi SBI NRI account opening online
3# Additional information
यहां पर आपको अपने बारे में जानकारी देनी होती है जैसे आप विवाहित है या अविवाहित, इसके बाद अगले पेज में आपको आपके जन्म स्थान शहर के बारे में पूछा जाता है यहां आप कपना जिला District का नाम डालेंगे, अब आप अपने पिता का नाम डालेंगे, इसी के साथ नीचे बाक्स I Declear my country of birth पर क्लिक कर दें और Next कर दें। Yono SBI me khata kaise khole in Hindi
NEXT करते हैं आपको अपने व्यवसाय Occupation के बारे में जानकारी देनी होती है जैसे क्या आप सैलरी वाले हैं, विधार्थी हैं, या बिजनेस करते हैं आप अपने मुताबिक किसी एक जानकारी पर क्लिक करें। Online account opening
अभी आप से अपकी वार्षिक कमाई के बारे में जानकारी देनी होती है और उसके बाद आपको अपना कास्ट जाति की जानकारी देनी होती हैं। SBI Bank me Khata Kaise Khulwaye
4# Nomini Details उत्तराधिकारी की जानकारी:आप जिसको भी उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं उनकी पूरी जानकारी दर्ज करे और उनका आपसे क्या रिश्ता है उसकी भी जानकारी डाल कर Next करें। SBI Me Naya Khata Kaise Khole
5# Select Your Home Branch :यहां आपको अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक शाखा का नाम सर्च करना है सेलेक्ट कर के Next करें।
6# Acceptance of term & Condition :यहां पर आपको बैंक की जो भी Terms and Conditions है उन्हें मानना Accept करना होता है।
इसके लिए नीचे दिए गए बाक्स I have read and agreed to tha terms and conditions पर क्लिक करें और Next करें। SBI Me Bachat Khata Kaise Khole
यहां आपको एक OTP आएगा उसे OTP SECTION में डालकर Next करें, अगली जानकारी में आब आपको DEBITE CARD OR ATM CARD के बारे में देनी होती है, आप ATM CARD पर जो भी नाम डालना चाहते हैं वो नाम डालेंगे, मैं बोलूंगा जो नाम आपके आधार कार्ड पर छपा है वहीं नाम डालेंगे, और अन्तिम रूप में NEXT करेंगे। SBl account opening online zero balance for students
SBI Bank me online Khata Kaise Khole
अब आप देख पाएंगे हमारा खाता खोलने का Application प्रक्रिया पूर्ण रूप से पूरा हो चुका है।
नीचे बाक्स Terms and Conditions में क्लिक कर के OK करते ही विडियो केवाईसी के बारे में जानकारी दी गई है।
यहां हमें एक टोकन आईडी प्राप्त हो जाती है, नीचे बाक्स Terms and Conditions में क्लिक कर के OK करते ही विडियो केवाईसी करने के बारे में जानकारी दी गई है। हम अपने खाते को एक्टिवेट करेंगे 3 से 5 दिनों के अंदर आपको भारतीय स्टेट बैंक विडियो केवाईसी करनी होगी, जिसके तत्पश्चात आपका खाता खोल दिया जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक विडियो केवाईसी कैसे करें : टोकन आईडी प्राप्त हो जाने के बाद Next पर क्लिक करें ्
विडियो केवाईसी में आपके पास असली आधार कार्ड, और पैन कार्ड होने चाहिए इसके साथ अच्छा इंटरनेट, एक ब्लैक या ब्लू पेन और सादा कागज बिना लाईन वाला होना चाहिए जिसमें बैंक मैनेजर आन लाइन अपने सामने सिग्नेचर करवाएगा।
भारतीय स्टेट बैंक विडियो केवाईसी पूरा होते ही कुछ इस तरह से Screen पर Thanks you का मैसेज आ जाता है।
उसी के ठीक बाद मैसेज बॉक्स में इंटरनेट बैंकिंग सेवा का Login Username ID आ जाती है। अब आप इसी आईडी से इंटरनेट बैंकिंग सेवा लागिन कर के इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लाभ ले सकते हैं। SBI Me Account kaise Khole
कुछ ही दिनों के बाद भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से वेलकम किट आपके द्वारा बताए गए पते पर भेज दी जाती है। SBI Me account kaise khole 0 Balance