नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में आप एक नई जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जिसमें हम आपको बताने वाले हैं भारतीय स्टेट बैंक का 6 months bank statement SBI pdf अगर आप नहीं जानते एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहे जिसके बाद आपको पता चल जाएगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकालें।
6 months bank statement SBI pdf
आज देखा जाए तो सब कुछ ऑनलाइन होता जा रहा है अगर आप कहीं भी कोई काम करवाने जाते हैं और डॉक्यूमेंट प्रूफ में बैंक का स्टेटमेंट लिया जाता है अगर आप कहीं लोन के लिए नहीं जा रहे हैं तो वहां पर आप से बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट मांगते हैं जिसके लिए आप जानना चाहते हैं भारतीय स्टेट बैंक का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट कैसे निकाले। भारतीय स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें
भारतीय स्टेट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग चलाना पता होना चाहिए, अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का आईडी और पासवर्ड है तो आप उसे लॉगइन कर लेंगे लोगिन करने के लिए आप यहां पर क्लिक करके लॉगइन पेज पर जा सकते हैं, जिसके बाद अब आपके सामने तीन बॉक्स दिखाई देंगे।
👉 आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें।
👉 मोबाइल चोर की फोटो और लोकेशन देखें
1. USERNAME
2. PASSWORD
3. Enter the Text as shown in the image
Username वाले बॉक्स में आप अपना भारतीय स्टेट बैंक का दिया हुआ यूजरनेम डालना है, पासवर्ड वाले बॉक्स में आपका जो भी पासवर्ड होगा इसको डालकर के लास्ट में तीसरे बॉक्स में आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहे कैप्चा को भरना है उसके बाद Login बटन पर क्लिक कर देना है। State Bank ka statement kaise nikale pdf
👉 भारतीय स्टेट बैंक में खाता कैसे खोलें घर बैठे।
👉 बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें घर बैठे ।
लॉगइन करते ही आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल में एक ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर के इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे। State Bank ka statement kaise nikale online
👉 PQWL / GNWL कौन टिकट पहले कंफर्म होती है।
यहां पर आपको तीन लाइन दिखाई देगी सबसे ऊपर बाएं तरफ में उसमें क्लिक करेंगे उसके बाद आपको my account & profile पर क्लिक करना है अभी आप नीचे देख पाएंगे अकाउंट स्टेटमेंट लिखा रहेगा उस पर क्लिक करेंगे, अब आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे by Date, By Month, Last 6 Month जो भी आपको चाहिए तारीख महीना या 6 महीने का स्टेटमेंट उस पर क्लिक करेंगे और नीचे आपको दिखाई देगा Download in pdf format इस पर क्लिक करके Go बटन पर क्लिक कर देना है अब आपका स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा। State Bank statement kaise nikale mobile se
उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा कृपया करके इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें ताकि और भी लोग जान सके भारतीय स्टेट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले मोबाइल से तो चलिए दोस्तों मिलते हैं अगले लेख में एक नई जानकारी के साथ आज के लिए बस इतना ही जय हिंद जय भारत।