मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनाएं। driving licence apply online

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जी हां दोस्तों आप घर बैठे मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं driving licence apply online अपने मोबाइल से घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें, तो अगर आप भी बाइक चलाते हैं या फोर व्हीलर चलाते हैं और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है बाहर कहीं भी बाइक से जाने या फोर व्हीलर चलाने से डरते हैं की चालान ना हो जाए तो उसके लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस रखना अति आवश्यक है ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं आज के इस पोस्ट में मैं यही जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाला हूं यदि आप वीडियो देखकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे आपको मेरा यूट्यूब वीडियो मिल जाएगा जिसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं विडियो में ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करके दिखाया हूं उस वीडियो को अभी तक 50 हजार से अधिक लोगो ने देखा है। driving licence apply online

Notie – मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है driving licence apply online तो पहले आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा लें क्योंकि आपका आधार कार्ड से ही वेरिफिकेशन होता है ओटीपी के जरिए तो आपका आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है जिसे परिवहन साइट पर सबमिट करना पड़ता है। driving licence online apply

इसे भी पढ़ें.–  Online पैसा कमाने के 25 तरीके 

> ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले हमें “ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस सर्टिफिकेट” चाहिए जिसके लिए आपको ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है और इस पोस्ट में हमने आपको वही बताया है की ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करे जानने के लिए आप यहां पर क्लिक करके पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं। online driving licence apply

इसे भी पढ़ें: ट्रेन टिकट बुक करना सीखें।

तो चलिए अब मैं शुरुआत करता हूं ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताता हूं यह आर्टिकल थोड़ा लंबा हो सकता है मगर जानकारी पूरी दी गई है। how to apply for driving license online

 

 

ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको 7 चरणों से गुजरना पड़ता है इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई प्रक्रिया पूर्ण हो जाती हैं। driving licence online apply 2024

 

1. Fill Application Details LL

2. Upload Documents

3. Upload Photo and Signature

4. Fee Payment

5. Verify the Payment Status

6. Print The Receipt

7. LL Slot Book

 

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें।

 

 

• सर्वप्रथम आपको परिवहन की साइट parivahan.gov.in Crome या किसी ऐसे Browser मैं खोलना है जिससे ऑटोमेटिक बैक ना हो जाए इसलिए Crome browser में खोलना सही लगता है। driving licence kaise banaye

इसे भी पढ़ें: Blogging से कमाएं महीने का 1 लाख

• यहां आपको “Driving/Learning Licence” वाले आप्सन पर क्लिक करना है जिसके बाद अगला पेज “Sarthi” ओपन होगा

 

• यहां पर आप किस राज्य के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं उसे राज्य का चुनाव करेंगे समझो कि मैं उत्तर प्रदेश का हूं driving licence online apply 2023 तो मैं उत्तर प्रदेश राज्य पर टिक मार्क कर लूंगा नया पेज ओपन होते ही कुछ नोटिफिकेशन आएंगे उनको कट कर देना है इसके बाद अगला पेज ओपन होगा।

 

• अब आपको यहां पर “Apply For Learning Licence” पर क्लिक करना है, इसके बाद यहां पर कुछ इस तरह से 7 चरण बताएं गए हैं how to apply driving license online जिनको कंप्लीट करने के बाद आपका फॉर्म भरने की प्रक्रिया कंप्लीट अथवा पूर्ण हो जाता है।

 

• यहां आपको “Continue” पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है इसके बाद

• अगले पेज में अगर आपने पहले ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई नहीं किया है तो select category if required में General पर क्लिक करके सबमिट कर देना है driving licence kaise banwaye यहां पर आपको कुछ नहीं करना है केवल “SUBMIT” सबमिट पर क्लिक कर देना है Learning licence apply online

 

 

 

• यहां पर दो ऑप्शन रहेंगे Submit via aadhar authentication पर टिक करके सबमिट कर देना है जिसके बाद अगला पेज आपको आधार कार्ड नंबर डालने का आ जाएगा।

 

• इस पेज पर आधार नंबर पर टिक करके आधार नंबर इंटर करना है फिर Generat OTP पर क्लिक करना है आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP को “Enter OTP here” वाले बॉक्स में डालकर नीचे तीन बॉक्स टिक मार्क √ हैं उन पर टिक मार्क √ कर देना है उसके बाद सबसे नीचे Authenticate पर क्लिक कर देना है नीचे इमेज में आपको सभी चीजें हाईलाइट कर दिया हूं जिससे आपको अच्छे से समझ आ जाएगा।

 

 

• Authenticate पर क्लिक करते ही आपका डिटेल आधार कार्ड के जरिए यहां पर फोट आ जाता है यहां पर आपको कुछ नहीं करना नीचे आपको प्रोसीड proceed बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है, ठीक उसके बाद ok और cancel करके कुछ नोटिफिकेशन आएगा वहां ok देना है।

 

• इसके बाद यहां पर आपका कुछ उत्तर पहले से इंटर मिलेगा और कुछ डाटा आपको इंटर करना पड़ेगा जैसे डेट ऑफ बर्थ आपकी क्वालिफिकेशन क्या है 10th 12th ग्रेजुएशन जेंडर male female आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपको इंटर करना है, how to apply online driving licence उसके बाद आपको एड्रेस के विकल्प में आना है और यहां पर आपको अपना स्टेट तहसील इंटर करना है आपका Village या फिर शहर का नाम डालना है आपका डेट ऑफ बर्थ के हिसाब से आपकी उम्र कितना है वह डालना है।

 

 

• अब आपको क्लास ऑफ व्हीकल सेलेक्ट करना है जहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप बाइक का लाइसेंस लेना चाहते हैं फोर व्हीलर का लाइट का जो भी आपको लाइसेंस चाहिए आपको यहां पर सिलेक्ट करना होता है

• अगर आप मोटरसाइकिल गियर वाला यानी बाइक चलाने के लिए आप ड्राइविंग लाइसेंस चाहिए तो आपको motor cycle with gear vehicle ( MCWG )

• यदि आप फोर व्हीलर लाइसेंस के लिए Light Motor Vehicle (LMV)

 

यहां पर अब आपको डिक्लेरेशन में आपको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना पड़ता है जो कि आप अपने हिसाब से भर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारा यूट्यूब चैनल पर वीडियो देख सकते हैं Learner license apply online हमने यहीं पर आपको नीचे उपलब्ध कर दिया है self declaration form भरने के बाद नीचे कब्जा फील करते हुए submit के बटन पर आपको क्लिक कर देना है।

 

 

 

अगले पेज में आपको आपका एप्लीकेशन नंबर स्लिप मिल जाएगी आपका एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा एप्लीकेशन स्लिप डाउनलोड कर लेना है अपने मोबाइल में सेव करके रख लेना है ,यहां पर नीचे आपको नेक्स्ट Next बटन दिखाई देगा नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है

 

 

अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर ऑटो फिल रहेगा डेट ऑफ बर्थ भी आटो फिल रहेगा आपको कैप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है, यहां आपको दिखाया जाता है आपने कितने विकल्प कंप्लीट कर लिए हैं यहां पर आपको दो विकल्प कंप्लीट दिखाई देगा फिर एप्लीकेशन डिटेल ल अपलोड डॉक्युमेंट्स यह दोनों कंप्लीट दिखाई देंगे अब यहां पर केवल दो ऑप्शन रह जाते हैं अपलोड फोटो और सिग्नेचर और फीस पेमेंट जिसको कंप्लीट करने के लिए आपको नीचे प्रोसीड पर क्लिक करना है।

 

 

प्रोसीड पर क्लिक करते हैं फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने का पेज ओपन हो जाएगा अपलोड फोटो पर क्लिक करके आप फोटो अपलोड करेंगे अपलोड सिग्नेचर पर क्लिक करके आप अपना सिग्नेचर अपलोड करेंगे ध्यान रहे आपका फोटो और सिग्नेचर का साइज कम से कम 10kb और ज्यादा से ज्यादा 20kb होना चाहिए। Save photo & signature image files पर क्लिक करके फोटो और सिग्नेचर अपलोड कर देना है और पॉप में ok का बटन आएगा उस पर क्लिक कर देना है

 

 

Next बटन पर क्लिक करना है और फिर हम इस पेज पर वापस आ जाएंगे जहां पर ऑटोमेटिक एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ फुल रहता है यहां पर आपको कैप्चर फुल करना है उसके बाद सबमिट बटन पर ओके कर देना है अभी हमें उसे पेज पर ले आया है जहां हमें पेमेंट करना है पेमेंट करने के लिए आप नीचे प्रोसीड पर क्लिक करोगे जिसके बाद आप पेमेंट करने वाले पेज पर पहुंच जाओगे

 

 

यहां पर हर व्हीकल के लिए डेढ़ सौ रुपए चार्ज किया जाता है अभी के समय में आगे जब आप पोस्ट पढ़ोगे तो हो सकता यह काम ज्यादा देखने को मिल जाए तो अभी आपको डेट डेढ़ सौ के हिसाब से ₹300 पेमेंट करना होता है LL TEST का ₹50 चार्ज लगता है टोटल₹350 पेमेंट करना होता है।

YouTube Video देखें फोटो पर क्लिक करके।                👇👇👇👇👇👇👇

 

पेमेंट ऑप्शन में आपको बैंक सेलेक्ट करने को बोलेगा यहां पर स्टेट बैंक आफ इंडिया पर क्लिक करके आपको कैप्चर भरते हुए पे नो पे क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने पेमेंट मेथड आ जाता है आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के थ्रू पेमेंट कर सकते हैं पेमेंट कंप्लीट होने के बाद पेमेंट का रिसीव डाउनलोड करके रख लेना है।

 

तो दोस्तो 🎉 Congratulations 🎉 अपने लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर दिया है अब आगे की पोस्ट में हम आपको बताएंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें जिसे पोस्ट आपको नीचे दिया गया है आप उसे पढ़ सकते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

Declaration: यह पोस्ट केवल जानकारी मात्र के लिए लिखा गया है ध्यान रहे यहां पर किसी को किसी वेबसाइट पर पेमेंट करने अथवा कोई भी पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में नहीं बताया गया है यह पोस्ट केवल आपको जानकारी के लिए बताया

गया है कि ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है।

 

Leave a comment