Sub Inspector Kaise Bane| दरोगा बनने के लिए पूरी जानकारी यहां पढ़ें, Qualification, उम्र सीमा, पेपर का सिलेबस।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sub मित्रों हमारे देश में ऐसे हजारों नौजवान युवक हैं, जो Police Department में दरोगा बनकर सेवा देना चाहते हैं। Police विभाग में SI दरोगा की पोस्‍ट बहुत अच्‍छी मानी जाती है। SI दरोगा बनने के लिये बहुत तैयारी करने की जरूत होती है। अगर आप मेहनत करके इस Job को हासिल कर लेते हैं, तो आपके पास एक शानदार कैरियर के साथ साथ उज्‍जवल Future भी हो जाता है।

मगर SI सब इंस्‍पेक्‍टर बनना इतना भी आसान नहीं होता है। इसके लिये आपको को कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है। अगर आप ठीक ढंग से तैयारी कर लेते हैं तो बार बार फेल होकर निराश नहीं होंगे।

आज नव युवक Sub Inspector की भर्ती के लिये होने वाली परीक्षा में इस लिये फेल हो जाते हैं, क्‍योंकि उनके पास सही जानकारी प्राप्त नहीं होती है।

इसीलिये आज हम आपको बतायेंगे Sub inspector work in hindi, sub inspector in hindi, Sub Inspector Kaise Bane, sub inspector banne ka asan tarika, sub inspector banane ke liye kya karna hoga, police inspector banne ke liye kya kre, si banne ke liye qualification, sub inspector अथवा दरोगा कैसे बने, के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने वाले हैं। इस आर्टिकल की सहायता से आप अपनी भर्ती परीक्षा को आसानी से Qualify कर पाएंगें।

 

SI (Sub Inspector) Work in Hindi | Sub Inspector Kaise bane | सब इंस्‍पेक्‍टर दरोगा पुलिस विभाग में क्‍या काम करता है?

SI सब इंस्‍पेक्‍टर को हिंदी में उप निरीक्षक बोला जाता है। यह पोस्ट एक निचली रैंक का अधिकारी होता है। Sub – Inspector का काम पुलिस चौकियों एवं वहां तैनात हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश एवं कमांड देना होता है।

SI सब इंस्‍पेक्‍टर का Work पुलिस थानों तथा पुलिस चौकियों में आने वाली शिकायतों की जांच करना भी होता है।

SI दरोगा बनने के लिए क्या करें –अगर आप SI सब इंस्‍पेक्‍टर बनना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि Sub Inspector सब इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिये क्‍या करना होता है।

SI सब इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिये सभी को SI की भर्ती परीक्षाओं में शामिल होना पड़ता है। ये परीक्षा लिखित तथा फिजीकल दोनों होती हैं।

SI दरोगा बनने के लिये जरूरी Qualification –

सब इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिये बहुत जरूरी है, कि आपके पास Graduation डिग्री का होना बेहद जरूरी है। जैसे BA, BSC , बिना स्‍नातक परीक्षा Clear किये आप सब इंस्‍पेक्‍टर दरोगा की भर्ती के लिये होने वाली परीक्षा के लिये आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

• ट्रेन टिकट बुक कैसे करें?

• Airtel सिम की Call Details कैसे निकालें 

SI सब इंस्‍पेक्‍टर दरोगा की तैयारी कैसे करें?

सब इंस्‍पेक्‍टर दरोगा की तैयारी करना बेहद आसान है। इसके लिये आप अपने घर रह कर इंटरनेट तथा बाजार में मौजूद किताबों की सहायता से तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप सब इंस्पेक्टर के लिये Coaching लेना चाहते हैं, तो इसके लिये आप किसी भी अच्‍छे कोचिंग सेंटर में भी एडमी‍शन ले कर के परीक्षा की तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

 

Sub Inspector Exam कब होते हैं?

हर राज्‍य में सरकारें Police Department में खाली पड़ी पोस्टों को भरने के लिये प्रत्येक वर्ष भर्ती परीक्षा के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करती हैं।

 

जैसे ही आपके राज्‍य में SI सब इंस्‍पेक्‍टर भर्ती का ऐलान होता है, आप सब इंस्पेक्टर पोस्‍ट के लिये फार्म भर कर अपना आवेदन सबमिट करें और फिर लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं।

 

उम्र सीमा for SI (सब इंस्‍पेक्‍टर के लिये जरूरी उम्र सीमा)

सब इंस्पेक्टर पदों के लिये आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिये परीक्षार्थियों की निर्धारित उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष होना अनिवार्य है।

 

ध्‍यान रहे दोस्तों अलग अलग राज्‍यों में यह उम्र सीमा अलग अलग हो सकती है। कृप्‍या अपने राज्‍य से संबंधित पुलिस विभाग की आधिकारिक website पर जाकर जरूर चेक कर लें।

 

उम्र सीमा for SC/ST – अगर आप अनुसूचित जाति अथवा जनजाति समुदाय से है। तो आपको आरक्षण का लाभ  मिलेगा। इस वर्ग के आवेदकों के लिये उम्र सीमा में 5 साल की छूट प्रदान की जाती है, अगर आपकी उम्र 33 वर्ष के अन्दर है तो आप भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

 

उम्र सीमा for OBC – जो भी आवेदक पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं, उन्‍हें आरक्षण के तहत उम्र सीमा में 3 साल की छूट प्रदान की जाती है, यदि आपकी उम्र 31 अन्दर है तो आप परीक्षा में बैठ सकते हैं।

 

सब इंस्‍पेक्‍टर SI दरोगा का सिलेबस –

अगर आप Sub Inspector दरोगा के लिये होने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप इसके सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

 

सब इंस्‍पेक्‍टर Rank के लिये तकनीकी तथा गैर तकनीकी पाठयक्रम होता है।

तकनीकी सिलेबस के तहत ( उत्तर प्रदेश ) दरोगा भर्ती परीक्षा में 400 अंकों के 160 बहु विकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाते हैं। जिन्‍हें हल करने के लिये आपके पास केवल 2 घंटे का ही समय होता है। सभी राज्यों में अलग-अलग हो सकता है उसके लिए आप अपने राज्य के पुलिस भर्ती की आफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

 

पेपर सिलेबस – हिन्दी, अर्थमैटिक गणित, Reasoning, GS – GK Current affairs के प्रश्न शामिल होते हैं।

 

जिसमें फिजिक्‍स के लिये हर Subject में 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है उसके साथ ही 1/4 की Nigetive marking भी होती है, मतलब अगर आपने 4 गलत उत्तर दिया तो 1 Question का अंक काट लिया जाता है।

 

यदि आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते हैं तो आपको फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा।

 

Efficiency Test for Sub Inspector –

जब आप लिखित भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आपको Efficiency Test देना रहता है। यह Test हर राज्‍य में अलग अलग हो सकता है।

 

पुरूष वर्ग के लिये :

 

लंबाई 167.5 सेमी

सीना 81-86 सेमी

महिला वर्ग के लिये :

 

लंबाई 152.4 सेमी

सीना N/A

 

पुरूष वर्ग के लिए:

दौड़ : 4.8Km

28 मिनट में

महिला वर्ग के लिए:

दौड़: 2.4 Km

16 मिनट में

 

Sub Inspector दरोगा की भर्ती चयन प्रक्रिया क्‍या है ?

देश के सभी राज्‍य में सबसे पहले भर्ती परीक्षाओं के लिये विज्ञापन करा कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

 

जिसके बाद परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्‍यार्थियों को अपने प्रमाण पत्र जैसे आपकी मार्क सीट उम्र सीमा में छूट का प्रमाण पत्र Cast Certificate आदि वैरिफिकेशन के लिये बुलाया जाता है।

 

जब सारे प्रमाण पत्रों का Verification कर लिया जाता है। उसके बाद Efficiency Test होता है। इस टेस्‍ट को उत्‍तीर्ण कर पाने के बाद ही पुलिस विभाग में Sub Inspector बनने का सपना पूरा होता है।

 

सब इंस्‍पेक्‍टर ( SI दरोगा ) की सैलरी कितनी होती है?

SI Sub Inspector का पद एक सरकारी पद होता है। जिसके लिये हर राज्‍य में अलग अलग वेतनमान निर्धारित होते हैं।

 

Sub Inspector Salary in Uttar Pradesh के बारे में सटीक जानकारी प्राप्‍त करने का सबसे बढ़िया साधन पुलिस विभाग के द्धारा जारी किये जाने वाला विज्ञापन हैं।

 

ठीक इसी प्रकार आप अपने राज्‍य से संबंधित वेतनमान पता करने के लिये समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले भर्ती विज्ञापन का निरीक्षण कर सकते हैं।

 

तो दोस्तों यह थी हमारी पोस्ट Sub Inspector Banane Ke Liye Kya Karna Hoga? Sub Inspector Kaise Bane? एवं इसकी तैयारी कैसे करें? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको विस्‍तार से जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करता हूं कि इस जानकारी से आपको लाभ होगा। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। साथ ही साथ यदि आपका किसी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देगें ।। धन्यवाद ।।

Leave a comment