ड्राइविंग लाइसेंस में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करें check mobile number link in driving licence हेलो दोस्तो मेरा नाम है अरूण कुमार गौतम आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं ड्राइविंग लाइसेंस में कौन सा मोबाइल नंबर जुड़ा है कैसे पता करें, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहें इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर कैसे निकाले पूरी तरह से जान जाएंगे और आप आसानी पूर्वक अपना ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर निकाल पता कर सकते हैं।
check mobile number link in driving licence
ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें घर बैठे मोबाइल से। ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टाफ को फॉलो करना है:
स्टेप 1: सबसे पहले आपको परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए आप यहां पर क्लिक करके भी जा सकते हैं जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से होगा।
स्टेप 2 : अपने मोबाइल को Desktop site में कर लेंगे जिसका लिए आप यहां मुझे फोटो दे सकते हैं उसके बाद अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा बना लेंगे। check mobile number link in driving licence
स्टेप 3 : आपको यहां Online Services पर क्लिक करने के बाद दूसरे नंबर पर Driving Licence Related Services पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 : यहां पर आपको अपना राज्य का चुनाव करना है Select state Name पर क्लिक करें और अगर आप उत्तर प्रदेश से है तो उत्तर प्रदेश पर क्लिक करेंगे या जिस भी राज्य से है उस पर क्लिक करें । check mobile number link in driving licence
स्टेप 5 : अगले पेज में आपको कुछ इस तरह से मैसेज में नजर आएगा ऊपर दाहिने तरफ × के निशान क्लिक करके आप मुझसे कट कर देंगे उसके बाद।
इसे भी पढ़ें :
> मैप में अपना घर HD में देखें।
> मोबाइल को fast चार्ज कैसे करें।
> Incoming call की 3 खूफिया सैटिंग्स आपको पता है क्या।
> दूसरे का फोन काल अपने मोबाइल पर सुनें।
> आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें PDF
स्टेप 6 : यहां पर other पर क्लिक करके Mobile Number update पर क्लिक करेंगे
स्टेप 7 : यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल कर Genrater OTP पर क्लिक करना है फिर आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उस OTP को यहां OTP वाले बाक्स में डालकर दाहिने तरफ 3 टिक मार्क होगा उस पर टिक करने के बाद नीचे Authenticate पर क्लिक कर देना है। driving licence me kaun sa mobile number link hai kaise pta kare
स्टेप 8 : अब आपके सामने Select Criteria दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर 3 विकल्प और होंगे Learning Licence , Driving Licence , Conductor Licence इनमें से जो भी आपके पास उपलब्ध हो जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल आपके पास है तो आपक Driving Licence no. आप की डेट ऑफ बर्थ जनम्मतिथि, लाईइसेंस जारी की तारीख जो कि आपके लाइसेंस में दिया रहता है उसे डालकर सबमिट कर देंगे जिसके बाद आपके driving licence me kaun sa mobile number link hai दिख जाएगा।
उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करें पोस्ट आपको पसंद आई होगी उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे व्हाट्सएप फेसबुक और सोशल मीडिया पर जिससे और भी भाई इस पोस्ट का लाभ उठा सकते हैं मिलते हैं अगली पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ आज के लिए बस इतना है जय हिंद जय भारत। check mobile number link in driving licence