आधार कार्ड खो जाने पर [ ओरिजिनल आधार कार्ड ] दोबारा कैसे पाए ?
यह जानकारी ऐसे लोगो को लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है जिनका आधार कार्ड खो गया या गुम हो गया अथवा चोरी हो गया है |
Aadhaar number जारी करने वाली संस्था Unic Identification authority of India ( UIDAI) ने
प्रायोगिक आधार पर एक नाई सेवा की सुरुआत की है !
अगर आप का आधार कार्ड खो गया है अथवा चोरी हो गया है तो आप इस सेवा से कुछ मामूली शुल्क (UIDAI)
की वेबसाईट पेय करके आपन आधार कर दोबारा प्रिंट करवा कर मंगवा सकते है !
यह सेवा ऐसे लोगो के लिए बहुत लाभदायक हो सकती है जिनका आधार कार्ड चोरी हो गया या फ़ट गया ग़ुम हो गया !
पहले आधार कार्ड ग़ुम हो जाने पर दोबारा प्रिंटिंग की सुविधा उपलब्ध नही थी
आपको (UIDAI) की वेबसाइट से ई-वर्जन डाऊनलोड करना पड़ता थ!
इस सेवा के मुताबिक (UIDAI) की वेबसाइट पर 50 रुपये का शुल्क जमा करके आधार कार्ड प्रिंट का आवेदन कर सकते H.
इस सेवा से आप के पेमेंट करने के 5 दिन बाद स्पीड पोस्ट के जरिये आपका आधार कार्ड आपके घर पहुच जाएगा!
इस सेवा में आधार कार्ड दोबारा रीप्रिंट करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड नंबर या आधार कार्ड वर्चुवल आइडेंटिफिकेशन 16 NUMER का होता है वो होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड में राजिटर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए उस नंबर पर OTP वेरिफिकेशन करता है की जो आधार कार्ड के बारे में APLY कर रहे है वो आपका ही है की नही !
अगर आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड नही है है तो आधार कार्ड रीप्रिंट के लिए आप यह आवेदन नही कर सकते है!
यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से UIDAI की website से आधार कार्ड को रिप्रिंट करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पहला कदम : सबसे पहले आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की website पर जाएं ।
आप नीचे दी लिंक पर क्लिक करके भी UIDAI की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
दूसरा कदम : आधार सेवा टैब में आप आधार रिप्रिंट आडर करें ।
टैब पर क्लिक करें।
तीसरा कदम : इसके बाद आपके Computer स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा यहां पर आप 12 अंक का आधार नंबर या फिर 16 अंक वर्चुअल आईडी नंबर डाले।
इसके बाद बगल के कालम में Captcha Code को फिलिप करें।
अगर आप का मोबाइल नंबर Aadhar card के साथ Ragistard है तो Send OTP बटन पर क्लिक करें।
चौथा कदम : इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ।
यह OTP केवल 10 मिनट के लिए ही मान्य होता है।
पांचवां कदम : इसके बाद कालम में वन टाइम पासवर्ड Enter करें।
छठा कदम : जैसे ही आप OTP डालते हैं आपके सामने स्क्रीन पर आपके Aadhaar cardकी पूरी details open हो जाएगी।
सही है कि नहीं इसे पढ़े।
सातवां कदम : अगर आप को सभी जानकारी सही लग रही है तो आप ” pement Now ” पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको Pement पेज पर भेज दिया जाएगा ।
आठवां कदम : इस page पर आपको Credit card, Debit card, Digital wallet या Net banking,
की मदद से 50 रुपए का भुगतान करना है।
सभी जानकारी देने के बाद आप पेमेंट करें ” पर क्लिक करें।
नौवां कदम : सफलतापूर्वक Pement करने के बाद आपको इसकी पावती मिलेंगी।
इसके साथ ही आपके रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भी आएगा।
अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रर्ड नहीं है तो क्या करें?
अगर आपके आधार नंबर से आपका मोबाइल रजिस्ट्रर्ड नहीं है तो आप ऊपर के तीन कदम पूरा करने के बाद चौथे कदम में इस विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको किसी और मोबाइल नंबर पर मंगाने का विकल्प दिखेगा।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने बताए गए नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
इस विकल्प में हालांकि आधार की जानकारी देखने अथवा वेरीफाई करने का विकल्प नहीं दिखेगा।
इसके बाद आपको सीधे पेमेंट करना होगा।
आधार Reprint करने का स्टेटस कैसे चेक करें ?
अगर आपने आधार कार्ड रिप्रिंट करने के लिए आर्डर कर दिया है और आपके पास अब तक आधार कार्ड नहीं पहुंचा है तो आप इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं
आइए आपको बताते हैं आधार कार्ड रिप्रिंट आर्डर का स्टेटस कैसे चेक करें ?
1. पहला कदम : सबसे पहले www.uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं
2. दूसरा कदम : इसके बाद 28 अंक का SRN CODE डाले । यह कोड आपके मोबाइल नंबर पर आधाा रिप्रिंट करने के आर्डर के बाद आता है ।
यह आनलाइन पावती में भी लिखा होता है ।
3. तीसरा कदम : अपना 12 अंक का आधार नंबर डाले।
4. चौथा कदम : वेबसाइट पर मौजूद सेकयूरिटी कोड डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अगर आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तो आप के आधार के रिप्रिंट आर्डर का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
Note : अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो नीचे Social media के बटन पर क्लिक करके यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।