ड्राइविंग लाइसेंस में Link मोबाइल नं. बदलें 2 मिनट में । Driving Licence Me Mobile Number Update Kaise Kare।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे बदलें Driving Licence Me Mobile Number Update Kaise Kare जानना चाहते हैं तो आपने बहुत ही सही पोस्ट को ओपन किया है इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं घर बैठे आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर कैसे बदलें अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस में जो मोबाइल नंबर था वह खो गया है या फिर आप किसी कारण से Driving Licence me mobile number change चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पड़े जिसके बाद आप आसानी पूर्वक अपना ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। Parivahan Update mobile number

 

 


ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर कैसे बदले।

Driving Licence Me Mobile Number Update Kaise Kare| Parivahan Update mobile number



Driving Licence me link mobile number change करने के लिए आपको नीचे बताएं गए सभी स्टेप को फॉलो करना है जिसके बाद आप आसानी पूर्वक आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। Driving licence mobile number update

इसे भी पढ़ें :

इसे भी पढ़ें:

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर बदलने के लिए नीचे आपको वीडियो भी मिल जाएगा आप चाहे तो हमारे यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकते हैं ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें। 

 



स्टेप 1. सर्वप्रथम आपको Parivahan sewa की वेबसाइट पर चले जाना है आप चाहे तो यहां पर क्लिक करके भी जा सकते हैं। driving licence me link mobile number kaise change kare

 



स्टेप 2. परिवहन सेवा की वेबसाइट ओपन होने के बाद Driver Learner Licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

 



स्टेप 3. अब Select state Name पर क्लिक करके अपने राज्य का नाम पर क्लिक कर दें। how to change mobile number in driving license

 



स्टेप 4. अब Licence Menu पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ आठवें नंबर पर Other का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

 



स्टेप 5. अब नीचे 6वे नंबर पर Mobile Number Update के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 6. यहां आधार कार्ड नंबर अथवा Virtual ID में से जो भी आपके पास है उस पर क्लिक करें। dl me mobile number kaise change kare

 

स्टेप 7. अब अपना आधार कार्ड नंबर या फिर वर्चुअल आईडी कार्ड नंबर डालकर Generat OTP पर क्लिक कर दें। driving licence mobile number kaise update kare

स्टेप 8. अब आप के आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को नीचे Enter OTP Here बॉक्स में डालें।

 

 

स्टेप 9. अब नीचे देख पा रहे होंगे बहुत सारा नीले कलर में तीन जगह लिखा होगा और उनके सामने छोटे-छोटे बॉक्स बने होंगे टर्म एंड कंडीशन तीनों जगह पर टिक मार्क पर क्लिक कर दें

स्टेप 10. अब नीचे Automaticat के बटन पर क्लिक कर देना है, के बाद अगला पेज खुलेगा।

 

स्टेप 11. अगले पेज में आप से संबंधित आपकी जानकारी होगी आपको कुछ नहीं करना है सबसे नीचे proceed वाले बटन पर क्लिक कर देना है। driving license me mobile number kaise change kare

स्टेप 12. अब अगले पेज में Select Criteria पर क्लिक करके आपके पास जो भी होगा

1.Driving Licence, 

2.Learning Licence, 

3.CONDUCTOR LICENCE उस पर क्लिक करें।

स्टेप 13. अब आप Licence Issue की डेट डालेंगे जो कि आपका लाइसेंस पर दिया रहता है, और लाइसेंस नंबर डालकर नीचे सबमिट बटन होगा उस पर क्लिक कर दें।

 

 

स्टेप 14. अब आपका कुछ डिटेल से हो जाएगा जैसे कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आपका लिंक मोबाइल नंबर यहां पर आपको Proceed पर क्लिक करना है जो कि मोबाइल नंबर ठीक दाहिनी तरफ होगा। driving licence mobile number update

स्टेप 15. अब आप यहां पर अपना नया नंबर डालेंगे जो भी नया नंबर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में लगाना चाहते हैं उसके बाद नीचे रीजन कुछ भी डाल देंगे किसी रीजन से आप मोबाइल नंबर बदल रहे हैं और उसके ठीक नीचे फिर से वही नंबर दोबारा से इंटर करना है उसके बाद नीचे proceed पर क्लिक कर दें। driving licence me link mobile number kaise pta kare

 

 

स्टेप 16. अब यहां पर फिर से आपके पास एक ओटीपी आता है उस ओटीपी को इंटर करेंगे और Verify कर देंगे।

 

स्टेप 17. फिर से proceed पर क्लिक कर देंगे जिसके बाद आपके लाइसेंस में लिंक मोबाइल नंबर बदल चुका होगा। Successfully Changed your mobile number link driving licence 

 

उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करेंगे व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया पर जिससे और भी लोग इस पोस्ट का लाभ उठा सकें और इसी तरह की नॉलेजेबल वीडियो देखने के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें मिलते हैं अगले पोस्ट में एक नई जानकारी के साथ आज के लिए बस इतना ही,जय हिंद जय भारत।

Leave a comment