मोबाइल चोरी का है कैसे पता करें। मोबाइल चोरी का है कैसे जाने। Mobile chori ka hai kaise pata Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं mobile chori ka hai kaise pata Kare, मोबाइल चोरी का है कैसे पता करें, Kaise pata Kare mobile chori ka hai ya nahin, कभी-कभी हम किसी ऐसे अनजान व्यक्ति से मोबाइल खरीद लेते हैं।

 

 

जिसके बारे में हमें पता नहीं होता है कि उसने अपना मोबाइल बेचा है या किसी दूसरे व्यक्ति का चोरी किया हुआ मोबाइल बेचा है, और जिसका अंजाम यह होता है कि जैसे ही आप उस मोबाइल में सिम लगाते हैं तो मोबाइल का आईएमइआई IMEI नंबर सिम नंबर से कनेक्ट होते ही मोबाइल की लोकेशन पुलिस को मिल जाती है।

चोर

 

जिसके जरिए पुलिस सीधे आप को पकड़ती है ना कि मोबाइल बेचने वाले आदमी को तो इसलिए कोई भी पुराना फोन खरीदने से पहले हमें उस मोबाइल फोन को जांच लेना चाहिए कि फोन चोरी का तो नहीं है। Mobile chori ka hai kaise jaane.

 

अगर आप जानना चाहते हैं मोबाइल चोरी का है कैसे पता करें तो उसके लिए आपको पता करना पड़ेगा कि आपने जो मोबाइल खरीदा है उस मोबाइल पर FIR दर्ज कराई गई है कि नही।

———Check Status——–

👇👇👇

 

आपने जो मोबाइल खरीदा है उस पर एफआईआर हुई है कैसे पता करें जानने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके खरीदें हुऐ मोबाइल का IMEI नंबर निकाल कर नीचे बॉक्स में डालकर Check पर क्लिक करके मोबाइल का स्टेटस देख सकते हैं कि मोबाइल चोरी का है या नहीं।



=”clear: both; text-align: center;”>

 

मोबाइल चोरी का है पता करने के लिए आपको नहीं चाहिए दिए लिंक पर क्लिक करना है उसके बाद अपने खरीदे हुए मोबाइल का आई IMEI NO. *#06# डायल करके निकाल लेना है।

इसे भी पढ़ें :


ये हैं भारत के खुखार टोप 10 कमांडो फोर्स

किसी भी बैंक अकाउंट का पैसा जाने एक मिस काल से।

मोबाइल चोरी होने पर करें ये तीन काम

उसके बाद IMEI NO को इस बॉक्स में डाल करके नीचे कैप्चा फील करते हुए Check पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके फोन की डिटेल दिख जाएगी जिसमें आपको IMEI NO. मोबाइल का ब्रांड, फोन मोंडल, ब्लैकलिस्ट स्टेटस देखने को मिल जाता है।

 

यदि आपके चेक करने पर इसी तरह से Clean हरे रंग में आ रहा है तो समझ लीजिए आपका मोबाइल चोरी का नहीं है और यदि आपका मोबाइल का स्टेटस Blacklisted लाल रंग में लिखकर आता है तो समझ जाइए कि आप का फोन चोरी का है और उस पर एफ आई आर दर्ज हो चुकी है तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल Gautam Technical point जिस पर इसी तरह के नॉलेजेबल वीडियोस अपलोड किए जाते हैं रेगुलर बेसिस पर तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

Leave a comment